tourist guide kaise bane

यदि आप कहीं घूमने जाते हैं तो आपने कई बार गौर किया होगा कि किसी पर्यटन स्थल पर कोई व्यक्ति आपके साथ गाइड के रूप में जुड़ने के लिए संपर्क करता है। वह गाइड कुछ दैनिक वेतन के आधार पर आपसे जुड़ते हैं और आपको सम्बंधित पर्यटन स्थल के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक आदि महत्व के बारे में विस्तार से बताते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि एक टूरिस्ट गाइड का साथ आपको किसी भी पर्यटन स्थल को गहराई से समझने और जानने में मदद करता है। यहाँ पर आपको यह जान कर आश्चर्य हो सकता है कि टूरिस्ट गाइड एक पूर्णकालिक करियर विकल्प है, परन्तु टूरिस्ट गाइड का कार्य पार्ट-टाइम करियर विकल्प के रूप में भी किया जा सकता है। यहाँ पर हम आपको भारत में टूरिस्ट गाइड (Tourist Guide) बनने से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। अतः आइये जानते हैं कि टूरिस्ट गाइड कैसे बनें ?

टूरिस्ट गाइड क्या होता है

टूरिस्ट गाइड (Tourist Guide) वह व्यक्ति होते हैं जो किसी भी पर्यटन स्थल पर पर्यटकों को उस स्थान और वहां पर मौजूद स्मारकों के इतिहास, पौराणिक कथाओं, संस्कृति, प्रकृति, कला आदि के बारे में जानकारी देते हैं। अतः टूरिस्ट गाइड को अपने कार्य क्षेत्र के सभी पर्यटन स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। टूरिस्ट गाइड का कार्य एक पूर्णकालिक करियर विकल्प है और इस कार्य में एक अच्छा वेतन प्राप्त होता है। टूरिस्ट गाइड मुख्यतः किसी टूर या ट्रेवल एजेंसी के लिए काम करते हैं या वह स्वतंत्र रूप से कार्य भी कर सकते हैं। भारत में एक टूरिस्ट गाइड को नौकरी या स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए सक्षम प्राधिकरण द्वारा जारी सर्टिफिकेट या लाइसेंस की अनिवार्यता होती है। इस लाइसेंस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में आपको आगे के लेख में जानकारी प्राप्त होगी।

भारत में टूरिस्ट गाइड बनने की योग्यता क्या है

भारत में अतुल्य भारत पर्यटक सुविधाकर्ता कोर्स (Incredible India Tourism Facilitator Course) के माध्यम से टूरिस्ट गाइड बनने के लिए अभ्यर्थियों की निम्नलिखित योग्यता निर्धारित है:-

  • न्यूनतम 18 वर्ष की आयु।
  • 18 से 40 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए और 40 वर्ष से ऊपर की आयु के अभ्यर्थी न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।

“अतुल्य भारत पर्यटक सुविधाकर्ता कोर्स” या अंग्रेजी में “Incredible India Tourism Facilitator (IITF) कोर्स”, भारत के प्रसिद्ध पर्यटन प्रबंधन संस्थान ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट’ से ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जिसको सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के उपरांत अभ्यर्थी एक टूरिस्ट सुविधाकर्ता या टूरिस्ट गाइड के रूप में कार्य कर सकते हैं।

टूरिस्ट गाइड कैसे बनें

जैसा कि हमने ऊपर बताया, भारत में टूरिस्ट गाइड बनने के लिए उपरोक्त लिखित शैक्षिक योग्यता धारक किसी भी आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। परन्तु उनको ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट’ द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाने वाला “अतुल्य भारत पर्यटक सुविधाकर्ता कोर्स” या “Incredible India Tourism Facilitator (IITF) कोर्स” उत्तीर्ण करना होता है।

उपरोक्त कोर्स निम्नलिखित तीन नामों से आयोजित किया जाता है:-

  1. इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर (IITF) कोर्स (बेसिक)
  2. इनक्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट गाइड (IITG) कोर्स (हैरिटेज)
  3. इनक्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट गाइड (IITG) कोर्स (एडवेंचर)

उपरोक्त लिखित तीनों कोर्सों में से प्रथम क्रमांक पर लिखा हुआ कोर्स एक बुनियादी स्तर का कोर्स है और यह कोर्स अपने आयु वर्ग के अनुसार न्यूनतम शैक्षिक योग्यता प्राप्त (12वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण) अभ्यर्थी कर सकता है। परन्तु ऊपर लिखित दूसरे और तीसरे क्रमांक के कोर्सों को मात्र वह अभ्यर्थी कर सकते हैं जिन्होंने प्रथम क्रमांक पर लिखे कोर्स को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लिया हो। ऊपर लिखित प्रथम कोर्स अर्थात “इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर (IITF) कोर्स (बेसिक)” की सभी परीक्षाएं/ प्रशिक्षण/ इंटर्नशिप आदि सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट के रूप में एक ID और एक अतुल्य भारत बिल्ला (इनक्रेडिबल इंडिया बैज) दिया जाता है, जिसके बाद अभ्यर्थी टूरिस्ट गाइड के रूप में नौकरी या स्वतंत्र कार्य कर सकते हैं। परन्तु यदि अभ्यर्थी चाहे तो पर्यटन और गाइड के क्षेत्र में महारत प्राप्त करने के लिए ऊपर लिखित तीनों कोर्स कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन माध्यम से “इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर (IITF) कोर्स (बेसिक)” करने के लिए अभ्यर्थी https://iitf.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उपरोक्त कोर्स या ऊपर लिखित अन्य दो कोर्सों के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:-

  • आयु प्रमाण पत्र (10वीं कक्षा की मार्कशीट या पासपोर्ट या अन्य कोई मान्य सर्टिफिकेट)
  • स्थाई पते का प्रमाण (आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या अन्य कोई मान्य सर्टिफिकेट)
  • 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण (मार्कशीट / सर्टिफिकेट)
  • जाति प्रमाण-पत्र

टूरिस्ट गाइड कोर्स के विषय क्या हैं

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (IITTM) द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किये जाने वाले टूरिस्ट फैसिलिटेटर/ टूरिस्ट गाइड कोर्स में मुख्यतः निम्नलिखित विषय होते हैं:-

  • पर्यटन को समझना
  • पर्यटक आपके देश/ राज्य में क्यों आते हैं
  • पर्यटन सुविधाकर्ता / गाइड की भूमिका
  • भारत का इतिहास, समाज, संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता
  • पर्यटन शब्दावली
  • संबंध बनाने की और संचार/ संवाद की कला
  • पर्यटन सुविधा प्रक्रिया और परिदृश्य
  • टूर की गतिशीलता का प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों को संभालना
  • भारत के न्यूनतम एक राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के गंतव्य, स्थल, स्मारक और अनुभव

टूरिस्ट गाइड कोर्स की अवधि क्या है

उपरोक्त लिखित टूरिस्ट गाइड कोर्स के लिए किसी भी समय ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप जून या दिसंबर में इसकी परीक्षाएं दे सकते हैं। यह परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के उपरांत अभ्यर्थियों को 7 दिन का प्रशिक्षण और 7 दिन की इंटर्नशिप करनी होती है। अतः यदि अभ्यर्थी चाहे तो इस कोर्स को लगभग 6 महीनों की अवधि में उत्तीर्ण कर सकता है।

टूरिस्ट गाइड लाइसेंस/ सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें

उपरोक्त लिखित कोर्स को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट (एक ID और एक बिल्ला) प्राप्त होता है।

टूरिस्ट गाइड की सैलरी कितनी होती है

भारत में एक टूरिस्ट गाइड की सैलरी उसके कार्यस्थल, पर्यटकों की संख्या, नियोक्ता कंपनी आदि अनेक कारकों पर निर्भर करती है। परन्तु कुछ टूरिस्ट गाइड किसी पर्यटन कंपनी या पर्यटन एजेंसी में निश्चित आय पर काम करते हैं और नौकरी की शुरुआत में एक टूरिस्ट गाइड को दस हजार रूपये प्रति माह से लेकर पंद्रह हजार रूपये प्रति माह तक सैलरी (वेतन) मिल सकती है।

यदि कोई टूरिस्ट गाइड लाइसेंस धारक या सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थी स्वतंत्र रूप से कार्य करता है तो वह अपनी योग्यता और कौशल के अनुसार एक महीने में कितनी भी कमाई कर सकता है।

यहाँ पर यह बताना भी आवश्यक है कि सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटन का कार्य सदैव एक समान नहीं रहता है और इसमें छुट्टियों, मौसम और अन्य कई कारकों के अनुसार उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और उसी अनुपात में एक टूरिस्ट गाइड की आय में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।

यह भी पढ़ें:

  1. डिलीवरी बॉय कैसे बनें?
  2. सरकारी नौकरी कैसे पाएं?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको टूरिस्ट गाइड बनने से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जैसे कि टूरिस्ट गाइड क्या होता है, भारत में टूरिस्ट गाइड बनने की योग्यता क्या है, टूरिस्ट गाइड कैसे बनें, टूरिस्ट गाइड की सैलरी कितनी होती है, आदि। यदि आप भी पर्यटन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप भी टूरिस्ट गाइड को अपने करियर विकल्प के रूप में चुन सकते हैं और इस जानकारी का लाभ उठा कर भारत में टूरिस्ट गाइड बन सकते हैं।

आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद करियर, शिक्षा और रोज़गार से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: भारत में टूरिस्ट गाइड कैसे बनते हैं?
उत्तर:
भारत में ‘इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर (IITF)’ या ‘इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट गाइड (IITG)’ नामक ऑनलाइन कोर्सों के माध्यम से टूरिस्ट गाइड बना जा सकता है।

प्रश्न 2: भारत में टूरिस्ट गाइड बनने के लिए ऑनलाइन कोर्स कहाँ से किये जा सकते हैं?
उत्तर:
भारत में टूरिस्ट गाइड बनने के लिए ऑनलाइन कोर्स iitf.gov.in वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके किया जा सकता है।

प्रश्न 3: भारत में टूरिस्ट गाइड बनने के लिए ‘इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर (IITF)’ कोर्स कौनसी भाषा में किया जा सकता है?
उत्तर:
उपरोक्त कोर्स अंग्रेजी या हिंदी भाषा में किया जा सकता है।

प्रश्न 4: ‘इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर (IITF)’ कोर्स की फ़ीस कितनी होती है?
उत्तर: वर्तमान में ‘इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर (IITF)’ कोर्स की फ़ीस 2000/- रूपये है और कोर्स के बाद परीक्षाओं की फ़ीस 500/- रूपये है।

प्रश्न 5: भारत में टूरिस्ट गाइड बनने के लिए आयु क्या होनी चाहिए?
उत्तर: भारत में टूरिस्ट गाइड बनने के लिए 18 वर्ष से ऊपर की किसी भी आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 6: भारत में टूरिस्ट गाइड बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
उत्तर:
भारत में टूरिस्ट गाइड बनने के लिए सम्बंधित कोर्स के लिए आवेदन करने हेतू 18 से 40 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए और 40 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं कक्षा निर्धारित की गयी है।

प्रश्न 7: ‘इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर (IITF)’ कोर्स की अंतिम परीक्षाएं कब आयोजित होती हैं?
उत्तर:
उपरोक्त कोर्स के सभी 7 मॉड्यूलों (विषयों) का कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थी प्रत्येक वर्ष जून या दिसंबर माह में इस कोर्स की परीक्षाएं दे सकते हैं।

प्रश्न 8: ‘इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर (IITF)’ और ‘इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट गाइड (IITG)’ कोर्सों में क्या अंतर है?
उत्तर: ‘इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर (IITF)’ कोर्स टूरिस्ट गाइड बनने के लिए एक बुनियादी कोर्स है और यह 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है। परन्तु ‘इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट गाइड (IITG)’ कोर्स केवल ‘इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर (IITF)’ कोर्स के बाद ही किया जा सकता है।

प्रश्न 9: भारत में टूरिस्ट गाइड कोर्स कौनसे संस्थान से किया जा सकता है?
उत्तर: भारत में टूरिस्ट गाइड बनने के लिए लाइसेंस/ सर्टिफिकेट प्रदान करने वाले उपरोक्त ऑनलाइन कोर्स ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (IITTM)’ संस्थान द्वारा संचालित किये जाते हैं। यह संस्थान भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के अधीन एक शिक्षण संस्थान है।

2 thoughts on “टूरिस्ट गाइड कैसे बनें (Tourist Guide kaise bane)?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!