indian army me agniveer kaise bane

भारत सरकार ने तीनों भारतीय सेनाओं (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) में भर्ती के लिए 2022 में अग्निपथ स्कीम की घोषणा की थी। अग्निपथ स्कीम के अनुसार भारतीय सेना में 2022 के बाद होने वाली सिपाही पद पर भर्ती के लिए अग्निवीर पद के नाम से अभ्यर्थियों की सीमित अवधि के लिए भर्ती की जायेगी। यदि आप अग्निवीर बनने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आपको सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी यहाँ पर मिलेगी। यहाँ इस लेख में आपको भारतीय थलसेना (इंडियन आर्मी) में अग्निवीर बनने से सम्बंधित जानकारी दी जायेगी। आप हमारे दूसरे लेखों में भारतीय नौसेना (इंडियन नेवी) में अग्निवीर बनने और भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स) में अग्निवीर बनने से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अतः आइये जानते हैं कि इंडियन आर्मी में अग्निवीर कैसे बनें।

अग्निवीर पद क्या है

भारतीय थलसेना (इंडियन आर्मी) में अग्निवीर का पद पहले के सिपाही के पद के समकक्ष माना जा सकता है, परन्तु अग्निवीर का पद सिपाही के पद से अलग है क्योंकि अग्निवीरों को चार साल के निश्चित कार्यकाल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। भारतीय थलसेना के अग्निवीरों का आधिकारिक कार्य भी पहले के सिपाही पद के समकक्ष ही होगा।

भारत सरकार की अग्निपथ स्कीम के अनुसार अग्निवीर के पद पर 4 साल नौकरी करने के बाद भारतीय थलसेना किसी भी बैच के अग्निवीरों को नौकरी पर आगे रखने के लिए बाध्य नहीं होगी, परन्तु 4 वर्ष की नौकरी के बाद अग्निवीर इंडियन आर्मी में स्थायी नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। भारतीय थलसेना यदि चाहे तो अग्निवीरों के 4 साल की नौकरी के दौरान किये गए कार्यों के प्रदर्शन को देखते हुए सम्बंधित नियमों और शर्तों के अनुसार आवेदन करने वाले अग्निवीरों को स्थाई पद पर नियुक्त कर सकती है, परन्तु किसी भी बैच के अग्निवीरों की कुल संख्या के अधिकतम 25% अग्निवीरों को ही स्थायी करने का विकल्प सेना के पास होगा। अर्थात किसी भी बैच के 75% अग्निवीरों की सेवा का कार्यकाल 4 वर्षों की सेवा के बाद ही समाप्त कर दिया जाएगा।

थलसेना में अग्निवीर के विभिन्न पद

भारतीय थलसेना में अग्निवीरों के मुख्यतः निम्नलिखित पद होते हैं:-

  • अग्निवीर (जनरल ड्यूटी);
  • अग्निवीर (तकनीकी);
  • अग्निवीर (क्लर्क/ स्टोरकीपर);
  • अग्निवीर (ट्रेड्समैन).

भारतीय थलसेना में अग्निवीर बनने की योग्यता

इंडियन आर्मी में अग्निवीर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:-

पद का नामशैक्षिक योग्यताआयु सीमा
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)न्यूनतम 45% अंकों सहित दसवीं कक्षा उत्तीर्ण17.5 से 21 वर्ष
अग्निवीर (तकनीकी) न्यूनतम 50% अंकों सहित बारहवीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश विषयों में उत्तीर्ण या न्यूनतम 50% अंकों सहित दसवीं कक्षा उत्तीर्ण और उसके बाद 2 या 3 वर्षीय ITI सर्टिफिकेट/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा17.5 से 21 वर्ष
अग्निवीर (क्लर्क/ स्टोरकीपर)न्यूनतम 60% अंकों सहित बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण17.5 से 21 वर्ष
अग्निवीर (ट्रेड्समैन)दसवीं या आठवीं कक्षा उत्तीर्ण17.5 से 21 वर्ष

उपरोक्त के अलावा आवेदक भारतीय थलसेना में भर्ती की अन्य शर्तों जैसे कि न्यूनतम कद, छाती का माप/ फुलाव आदि को भी पूर्ण करता हो।

इंडियन आर्मी में अग्निवीर कैसे बनें

इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन करने हेतू वर्तमान में भारत में कहीं भी विज्ञापित पदों को https://joinindianarmy.nic.in/latest-rally-jcos-or.htm लिंक पर जा कर देख सकते हैं।

अग्निवीर के पद पर सम्बंधित विज्ञापन के विरुद्ध अपनी योग्यता जाँचने के लिए आप https://joinindianarmy.nic.in/BRAVOApplicantEligibility.htm लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

यदि आप योग्य हैं तो सम्बंधित विज्ञापित अग्निवीर के पद पर आवेदन करने के लिए आप https://joinindianarmy.nic.in/BRAVOUserLogin.htm लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को निम्नलिखित परीक्षायें उत्तीर्ण करनी होंगी:-

  • फेज़ 1: ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (बहु विकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा);
  • फेज़ 2: भर्ती रैली (1600 मीटर की दौड़, पुल अप व्यायाम, लम्बी कूद, ज़िग-ज़ाग संतुलन, आदि।);
  • चिकित्सा परीक्षण।

अग्निवीरों की सैलरी एवं अन्य लाभ

वेतन एवं अग्निवीर कॉर्पस निधि

भारतीय थलसेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 4 साल की नौकरी की अवधि के दौरान एक तय वेतन दिया जायेगा जो इस प्रकार होगा:-

प्रथम वर्ष– रु.30,000/- (21,000/- मिलेंगे और 9,000/- अग्निवीर कॉर्पस निधि में जमा होंगे)
दूसरे वर्ष– रु.33,000/- (23,100/- मिलेंगे और 9,900/- अग्निवीर कॉर्पस निधि में जमा होंगे)
तीसरे वर्ष– रु.36,500/- (25,550/- मिलेंगे और 10,950/- अग्निवीर कॉर्पस निधि में जमा होंगे)
चौथे वर्ष– रु.40,000/- (28,000/- मिलेंगे और 12,000/- अग्निवीर कॉर्पस निधि में जमा होंगे)

प्रत्येक महीने के वेतन में से कटने वाली अग्निवीर कॉर्पस निधि में भारत सरकार भी समान राशि जमा करेगी और 4 वर्ष की सेवाकाल के बाद अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति पर सेवा निधि पैकेज के रूप में एकमुश्त 10 लाख 4 हजार रूपये मिलने का प्रावधान है।

नोट: अग्निवीरों के लिए उपरोक्त सेवा निधि पैकेज के अलावा अन्य कोई सुविधा जैसे कि पेंशन, ग्रेचुइटी या भविष्य निधि आदि मिलने का कोई प्रावधान नहीं है। साथ ही अग्निवीरों को 4 वर्षों की सेवाकाल के बाद भूतपूर्व सैनिक का दर्जा भी नहीं दिए जाने का प्रावधान है।

अन्य लाभ एवं सुविधाएं

  • अग्निवीरों को अपने सेवाकाल के दौरान सेवा अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ सी.एस.डी. कैंटीन प्रावधानों का भी हक भी मिलेगा।
  • अग्निवीर अपने सेवाकाल के दौरान प्रत्येक वर्ष 30 वार्षिक छुट्टियां ले सकेंगे।
  • AGNIVEER को भारतीय सेना में AGNIVEER के रूप में सेवाकाल की अवधि के लिए 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
  • सेवाकाल की अवधि के अंत में अग्निवीरों को एक विस्तृत स्किल-सेट प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसमें कर्मियों द्वारा उनकी सेवाकाल की अवधि के दौरान हासिल किए गए कौशल और योग्यता के स्तर पर प्रकाश डाला जाएगा।

अधिकतर पूछे गए प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: क्या अग्निवीर भर्ती स्कीम के लिए लड़कियां भी योग्य हैं?
उत्तर 1: हाँ, अग्निवीर भर्ती स्कीम के लिए लड़कियां भी आवेदन कर सकती हैं, परन्तु यह सम्बंधित विज्ञापन में लिखा होगा कि वह विज्ञापन लड़कों के लिए है या लड़कियों के लिए है या दोनों के लिए है।

प्रश्न 2: क्या अग्निवीर 4 साल की सेवा के बाद सेना में स्थायी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं?
उत्तर 2: हाँ; अग्निवीरों के प्रत्येक बैच में कुल संख्या के 25% तक अग्निवीरों को आवेदन करने पर सेना स्थायी नौकरी दे सकती है।

प्रश्न 3: क्या अग्निवीरों को 4 साल की नौकरी के बाद अन्य सरकारी भर्तियों में Ex-Serviceman (भूतपूर्व सैनिक) का दर्जा मिलेगा?
उत्तर 3: नहीं; अग्निवीरों को 4 साल की नौकरी के बाद Ex-Serviceman (भूतपूर्व सैनिक) का दर्जा नहीं मिलने का प्रावधान है।

प्रश्न 4: क्या अग्निवीरों को सेना CSD कैंटीन की सुविधा मिलेगी?
उत्तर 4: अग्निवीरों को मात्र उनके सेवाकाल के दौरान CSD कैंटीन की सुविधा मिलने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें:

  1. इंडियन कोस्टगार्ड में नाविक और यांत्रिक कैसे बनें?
  2. मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाएं?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है; जैसे कि अग्निवीर पद क्या है, अग्निवीर के विभिन्न पद, अग्निवीर बनने की योग्यता, इंडियन आर्मी में अग्निवीर कैसे बनें, अग्निवीरों की सैलरी एवं अन्य लाभ, आदि। यदि आप भी भारतीय थलसेना में अग्निवीर बनना चाहते हैं तो आप यहाँ पर मौजूद जानकारी का लाभ उठा कर अग्निवीर बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!