ITI kya hai

परिचय

Industrial Training Institutes (ITI) ऐसे शैक्षिक संस्थान होते हैं जहाँ पर छात्रों को अधिकतर 10वीं कक्षा के बाद 1 या 2 वर्षीय तकनीकी/ ग़ैर- तकनीकी (Engineering/ Non- Engineering) सर्टिफिकेट कोर्स कराये जाते हैं। इन तकनीकी और ग़ैर- तकनीकी कोर्सों में से कुछ कोर्सों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8वीं या 12वीं कक्षा भी होती है। इन कोर्सों का उद्देश्य भारत में विभिन्न उद्योगों को तकनीकी और skilled कर्मचारी प्रदान करना होता है। सम्बंधित ITI कोर्स करने के बाद अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने या अपना स्वतंत्र कार्य करने या आगे इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पाने का मौका भी होता है। ITI (आईटीआई) में कराये गए सभी कोर्स National Council for Vocational Training या State Council for Vocational Training से सम्बद्ध होते हैं। यहाँ पर हम ITI (आईटीआई) में कराये जाने वाले सभी कोर्स, प्रवेश प्रक्रिया, ITI कोर्स का भविष्य, नौकरी आदि के बारे में जानेंगे। तो आइये जानते हैं कि ITI क्या है और ITI कोर्स कैसे करें। 

विभिन्न ITI कोर्स और उनकी अवधि एवं योग्यता

भारत के अलग- अलग राज्यों में ITI कोर्सों के प्रवेश की प्रक्रिया, योग्यता आदि भिन्न- भिन्न हो सकती है, परन्तु विभिन्न राज्यों द्वारा कराये जाने वाले मुख्य कोर्स, उनकी योग्यता एवं अवधि निम्नलिखित है :-

ट्रेड/ कोर्सअवधिन्यूनतम शैक्षिक योग्यता
Architectural Draughtsman (आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन)2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Draughtsman (Civil)/ ड्राफ्ट्समैन (सिविल)2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Draughtsman (Mechanical)/ ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Electrician (इलेक्ट्रीशियन)2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Electronic Mechanic (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक)2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Fitter (फिटर)2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Information Technology (सूचना प्रौद्योगिकी)2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Information Technology System Maintenance (सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव)2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Instrument Mechanic (यंत्र मैकेनिक)2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Machinist (मशीनिस्ट)2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Motor Vehicle Mechanic (मोटर वाहन मैकेनिक)2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Refrigeration & Air- Conditioner Technician (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर तकनीशियन)2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Painter (पेंटर)2 वर्ष8वीं
Carpenter (कार्पेंटर)1 वर्ष8वीं
Computer Operator (कंप्यूटर ऑपरेटर)1 वर्ष10वीं
Digital Photographer (डिजिटल फोटोग्राफर)1 वर्ष10वीं
Dress Making (ड्रेस मेकिंग)1 वर्ष8वीं
Fashion Design & Technology (फैशन डिजाइन और प्रौद्योगिकी)1 वर्ष10वीं
Health Sanitary Inspector (स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक)1 वर्ष10वीं
Interior Design & Decoration (आंतरिक डिजाइन और सजावट)1 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं
Welder (वेल्डर)1 वर्ष8वीं
Tool & Die Maker; आदि।2 वर्षविज्ञान और गणित विषयों सहित 10वीं

प्रवेश प्रक्रिया

– ITI कोर्सों में अधिकतर राज्य सम्बंधित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (8वीं/ 10वीं/ 12वीं) में प्राप्त अंकों के आधार पर बनायी गयी मेरिट सूची और अभ्यर्थियों द्वारा दी गयी आईटीआई और कोर्स की पसंद के आधार पर प्रवेश देते हैं।

– परन्तु कोई राज्य सरकार चाहे तो आईटीआई कोर्स में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित कर सकती है।

यह भी पढ़ें: इंजीनियर कैसे बनें

रेलवे में नौकरी कैसे पाएं

ITI कोर्स के बाद भविष्य और नौकरी

सरकारी नौकरी :-

– ITI कोर्स सफलतापूर्ण उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी विभिन्न सरकारी/ अर्ध- सरकारी विभागों जैसे कि रेलवे, टेलीकॉम, IOCL आदि और भारतीय रक्षा सेनाओं (थल सेना, नौसेना, वायु सेना) और सशस्त्र पुलिस बलों में मैकेनिक, ऑपरेटर आदि पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निजी कंपनियों में नौकरी :-

– अभ्यर्थी सम्बंधित निजी कंपनियों में भी सम्बंधित पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्व- रोज़गार :-

– आईटीआई कोर्स करने के बाद अभ्यर्थियों के समक्ष स्वयं का रोज़गार या अपना काम करने का भी एक बेहतरीन विकल्प है।

उच्च अध्ययन (Higher Studies) :-

– ITI कोर्स के बाद अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पाने का भी विकल्प होता है जहाँ पर अभ्यर्थी अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और इंजीनियरिंग कौशल को बढ़ा सकते हैं।

6 thoughts on “ITI क्या है ? ITI कोर्स कैसे करें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!