medical store kaise khole

भारत में बढ़ते मल्टी-स्पेशलिटी एवं बड़े अस्पतालों की संख्या के कारण आज के युग में अपना मेडिकल स्टोर खोलना एक बेहतरीन बिज़नेस विकल्प साबित हो सकता है। यदि आप भी स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहते हैं तो आप मेडिकल स्टोर खोल कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। यहाँ पर आपको भारत में मेडिकल स्टोर खोलने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि मेडिकल स्टोर कैसे खोलें।

मेडिकल स्टोर क्या होता है

मेडिकल स्टोर को फार्मेसी स्टोर या दवाई की दुकान भी कहा जा सकता है। किसी व्यक्ति के बीमार होने पर डॉक्टर द्वारा निर्धारित या लिखी गयी दवाई जिस दुकान से मिलती है उसको मेडिकल स्टोर कहा जाता है।

मेडिकल स्टोर कौन खोल सकता है

भारत में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए अभ्यर्थी के पास फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र की 6-वर्षीय फार्म.डी डिग्री या 4-वर्षीय बी.फार्मा डिग्री या 2-वर्षीय डी.फार्मा डिप्लोमा होना आवश्यक होता है और उसके बाद अभ्यर्थी सम्बंधित राज्य के फार्मेसी काउन्सिल में फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकृत भी होना चाहिए।

मेडिकल स्टोर खोलने की योग्यता क्या है

जैसा कि हमने ऊपर बताया; भारत में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए अभ्यर्थी 6-वर्षीय फार्म.डी डिग्री या 4-वर्षीय बी.फार्मा डिग्री या 2-वर्षीय डी.फार्मा डिप्लोमा के बाद सम्बंधित राज्य के फार्मेसी काउन्सिल में फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

मेडिकल स्टोर के विभिन्न प्रकार

भारत में निम्नलिखित प्रकार के मेडिकल स्टोर खोले जा सकते हैं:-

  • मेडिकल स्टोर के रूप में अपनी निजी दुकान;
  • किसी प्राइवेट/ निजी अस्पताल में मेडिकल स्टोर;
  • किसी निजी चिकित्सा क्लिनिक में मेडिकल स्टोर;
  • किसी मेडिकल स्टोर चेन की फ्रेंचाइज़ी या स्टोर;
  • प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र खोलना।

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए दस्तावेज एवं लाइसेंस

भारत में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए मुख्यतः निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है:-

  • फार्म.डी या बी.फार्मा या डी.फार्मा डिग्री/ डिप्लोमा;
  • राज्य फार्मेसी कॉउंसिल में फार्मेसिस्ट के रूप में पंजीकरण;
  • अपनी या किराये की दुकान;
  • पंजीकृत फार्मेसिस्ट का फोटो पहचान पत्र; आदि।

उपरोक्त दस्तावेज़ों के अलावा भारत में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए निम्नलिखित लाइसेंस/ पंजीकरण लेने भी आवश्यक हैं:-

  • GST पंजीकरण;
  • शॉप एवं एस्टैब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत दुकान का पंजीकरण;
  • राज्य फार्मेसी कॉउंसिल में फार्मेसिस्ट के रूप में पंजीकरण; आदि।

मेडिकल स्टोर खोलने में कितना खर्च आता है

जहाँ तक मेडिकल स्टोर खोलने के खर्च से सम्बंधित प्रश्न है तो यह कई कारणों पर निर्भर करता है, जैसे कि मेडिकल स्टोर खोलने के लिए दुकान आपकी है या किराए की है; मेडिकल स्टोर किस शहर या कसबे या गाँव में खोला जा रहा है; मेडिकल स्टोर किसी बाज़ार में खोला जा रहा है या किसी निजी छोटे/ बड़े अस्पताल में खोला जा रहा है; या आप शुरुआत में कितनी और कौनसी दवाईयों का स्टॉक रखना चाहते हैं।

उपरोक्त विभिन्न कारणों से मेडिकल स्टोर खोलने का कुल शुरुआती खर्च बदल सकता है जो 2 लाख रूपये से लेकर 20 लाख रूपये या इस से भी अधिक हो सकता है।

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लोन सुविधा

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए भारत में मौजूद विभिन्न लोन या ऋण विकल्पों की जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें

यदि आप एक पंजीकृत फार्मासिस्ट नहीं हैं या आपके पास फार्मेसी शिक्षा की कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं है, परन्तु आप फिर भी एक मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बनाये गए मेडिकल स्टोर के लिए एक पंजीकृत फार्मेसिस्ट को पूर्णकालिक नौकरी पर रखना होगा जो मेडिकल स्टोर खुलने से लेकर बंद होने तक सदैव मेडिकल स्टोर पर मौजूद रहे। इसके साथ ही आपको सम्बंधित फार्मासिस्ट से विभिन्न एग्रीमेंट आदि भी करने होंगे।

यह भी पढ़ें:

  1. नर्स कैसे बनें?
  2. B.Sc. (नर्सिंग) क्या है?

निष्कर्ष

यहाँ पर आपको भारत में मेड़िकल स्टोर खोलने से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं; जैसे कि मेडिकल स्टोर क्या होता है, मेडिकल स्टोर कौन खोल सकता है, मेडिकल स्टोर कैसे खोलें, मेडिकल स्टोर के विभिन्न प्रकार, मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ एवं लाइसेंस, आदि। यदि आप भी एक मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो आप उक्त जानकारी का लाभ उठा कर अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!