Insurance Agent kaise bane

यदि आप 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद ही ऐसी नौकरी या काम चाहते हैं जिसमें आप अपने समयानुसार काम करके कमाई कर सके तो Insurance Agent (बीमा एजेंट) बन सकते हैं। यहाँ पर हम आपको भारत में “Insurance Agent कैसे बनें” से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया समझाने का प्रयास करेंगे। अतः आइये जानते हैं कि Insurance Agent कैसे बनें

Insurance क्या होता है

Insurance या बीमा सुरक्षा किसी वित्तीय नुकसान से सुरक्षा का एक साधन है। यह एक प्रकार से जोखिम प्रबंधन है, जिसके माध्यम से किसी आकस्मिक जान या माल के नुकसान के जोखिम को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है। अर्थात यदि किसी व्यक्ति का बीमा हुआ है और उस व्यक्ति की बीमा अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो सम्बंधित बीमे की रकम ऐसी परिस्थिति के लिए उस व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मिल जाती है। यदि किसी वस्तु जैसे कि कार या मोटरसाइकिल आदि का बीमा हुआ है तो सम्बंधित कार या मोटरसाइकिल के एक्सीडेंट या चोरी की स्थिति में बीमाकर्ता कार या मोटरसाइकिल के मालिक को नियमानुसार पैसे देता है। बीमा देने वाली इकाई को बीमाकर्ता के रूप में मान्यता दी जाती है।

Insurance Agent कौन होता है

Insurance Agent या बीमा एजेंट सम्बंधित बीमाकर्ता कंपनी और ग्राहक के बीच का माध्यम होता है। अतः एक बीमा एजेंट बीमा प्रदाताओं का प्रतिनिधि होता है और ग्राहकों के लिए बीमा सलाहकार के रूप में काम करता है। बीमा एजेंट ग्राहकों को विभिन्न बीमा विकल्पों के बारे में शिक्षित करता है और ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार उनका बीमा करता है।

Insurance कितने प्रकार का होता है

किसी भी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किये जाने वाले बीमा मुख्यतः 2 प्रकार के होते हैं –

  • Life Insurance (जीवन बीमा)
  • General Insurance (किसी भी गैर-जीवित वस्तु का बीमा)

Insurance Agent की नियुक्ति प्रक्रिया

Insurance Agent (बीमा एजेंट) बनने के लिए योग्य अभ्यर्थी Insurance Regulatory Development Authority of India (IRDAI) द्वारा आयोजित किये जाने वाले IC- 38 Exam के माध्यम से Insurance Agent बन सकते हैं। इस Exam या परीक्षा को आसान भाषा में IRDA Exam या Insurance Agent Exam के नाम से भी जाना जाता है। अब हम IC- 38 या Insurance Agent Exam के माध्यम से Insurance Agent बनने के लिए सम्पूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया समझायेंगे।

IRDA Exam या Insurance Agent Exam या IC-38 Exam की महत्वपूर्ण बातें
  • IRDA Exam या Insurance Agent Exam या IC-38 Exam के माध्यम से बीमा एजेंटों की नियुक्ति की जाती है।
  • इस परीक्षा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि एजेंट वास्तव में बीमा उत्पाद को सही तरीके से बेचने के लिए तैयार है या नहीं।
  • यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी को सम्बंधित बीमा कंपनी के बीमा उत्पादों को बेचने का 3- वर्षीय लाइसेंस मिल जाता है।
  • 3 वर्ष की लाइसेंस अवधि समाप्त होने के उपरांत अभ्यर्थियों को उपरोक्त परीक्षा दोबारा देने की आवश्यकता नहीं होती है, अपितु अभ्यर्थी मात्र 25 घंटे की ट्रेनिंग करके अपना बीमा एजेंट का लाइसेंस फिर से 3 वर्ष के लिए बढ़वा सकता है।
  • IRDA परीक्षा या बीमा एजेंट परीक्षा या IC-38 परीक्षा एक ऑनलाइन परीक्षा होती है जिसमें एक घंटे की अवधि में कुल 50 प्रश्न हल करने होते हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति पहली बार उक्त परीक्षा के लिए आवेदन कर रहा है तो उसको आवेदन करने से पूर्व IRDA के किसी ट्रेनिंग संस्थान में 50 घंटे की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक सम्पूर्ण करनी होती है। यह ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।
  • उक्त परीक्षा में न्यूनतम 33% अंक (50 में से 17 अंक) प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित करके उनको 3 वर्षीय बीमा एजेंट लाइसेंस दे दिया जाता है।
  • इस परीक्षा के आयोजन की कोई निश्चित तिथि नहीं होती है और जब भी कुछ न्यूनतम आवेदक एकत्रित हो जाते हैं तो IRDA सम्बंधित परीक्षा के आयोजन की घोषणा कर देता है।
आवेदन करने की योग्यता
  • बीमा एजेंट के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए। इसके लिए कोई भी अधिकतम आयु तय नहीं की गयी है।
  • यदि आप किसी ऐसे शहर में बीमा एजेंट बनना चाहते हैं जिसकी जनसंख्या 5000 व्यक्तियों से अधिक है तो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी ऐसे शहर या गाँव में बीमा एजेंट बनना चाहते हैं जिसकी जनसंख्या 5000 व्यक्तियों से कम है तो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए क्या documents चाहिए

उक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित documents या दस्तावेज होने चाहिए :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
आवेदन कैसे करें

Insurance Agent बनने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम किसी बीमाकर्ता या Insurance प्रदाता कंपनी में Insurance Agent बनने के लिए आवेदन/ register करना होता है। चूंकि आप पहली बार बीमा एजेंट बनने के लिए आवेदन या रजिस्टर कर रहे हैं तो सम्बंधित कंपनी में आवेदन करने के बाद आपको 25/50 घंटों की ऑनलाइन/ ऑफलाइन ट्रेनिंग करनी होती है, जिसके बाद आपको उपरोक्त परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

हम यहाँ पर कुछ मुख्य बीमाकर्ता कंपनियों के लिंक दे रहे हैं जिनमें से अपनी पसंदीदा कंपनी के लिंक पर क्लिक करके आप Insurance Agent बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं:

उपरोक्त बीमाकर्ता कंपनियों के अलावा यदि आप LIC सहित भारत की किसी भी अन्य बीमाकर्ता कंपनी में Insurance Agent बनने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप सम्बंधित कंपनी की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप सम्बंधित बीमाकर्ता के नजदीकी कार्यालय में जा कर भी आवेदन करने की प्रक्रिया जान सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : (1). सरकारी नौकरी कैसे पाएं ? (2). शॉपिंग मॉल में जॉब कैसे पाएं ?

Insurance Agent बनने के लाभ

बीमा एजेंट कैसे बने
  • आप 18 वर्ष की आयु से ही कमाना शुरू कर सकते हैं।
  • आपको काम करने के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं होगी।
  • आपका कोई बॉस नहीं होगा। आप अपने अनुसार कार्य कर सकते हैं।
  • आप उचित बीमा करके दूसरों का जीवन बदल सकते हैं।
  • अधिक मेहनत करके अधिक कमाई करने का मौका।

Insurance Agent की salary (सैलरी)

Insurance Agent की सैलरी निम्नलिखित 3 प्रकार से दी जा सकती है :

बेसिक सैलरी :
यह एक न्यूनतम सैलरी होती है जो सम्बंधित बीमाकर्ता कंपनी अपनी कंपनी के नियमानुसार सभी बीमा एजेंटों को देती है।
बेसिक सैलरी + बोनस :
एक बीमा एजेंट को सैलरी के अलावा या तो सालाना बोनस दिया जाता है या उनको दिए गए बीमा लक्ष्यों को पूरा करने पर दिया जाता है।
बेसिक सैलरी + कमिशन :
एक बीमा एजेंट के लिए कमिशन के रूप में कितना भी पैसा कमाने की संभावना रहती है। कोई भी बीमा एजेंट किसी भी कंपनी के जितने अधिक बीमा बेचता है उतना ही अधिक कमिशन उसको प्राप्त होता है।

यह भी पढ़े : (3). Delivery Boy कैसे बनें ? (4). ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?

निष्कर्ष

हमने यहाँ पर Insurance Agent कैसे बनें, Insurance Agent कौन होता है, Insurance Agent की नियुक्ति प्रक्रिया, Insurance Agent के कार्य, Insurance Agent की सैलरी आदि से सम्बंधित अधिकतर बातें समझाने की कोशिश की है। अतः हम उम्मीद करते हैं कि आप इस जानकारी का लाभ उठा कर कम उम्र में ही कमाई का रास्ता ढूंढ सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट shikshavyavsay.com पर विभिन्न कैरियर, शिक्षा और रोज़गार से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!