IB me intelligence officer acio kaise bane

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन एक खुफ़िआ विभाग है। यदि आप भी भारत सरकार के इस खुफ़िआ विभाग में इंटेलिजेंस ऑफिसर (खुफ़िआ अधिकारी) बनना चाहते हैं तो आप इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाने वाले “ASSISTANT CENTRAL INTELLIGENCE OFFICER- GRADE-II/ EXECUTIVE EXAMINATION” के माध्यम से बन सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी की नियुक्ति इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सहायक केंद्रीय इंटेलिजेंस ऑफिसर (Assistant Central Intelligence Officer) के पद पर की जाती है। इस पद को संक्षिप्त में ACIO भी कहा जाता है। इस लेख में हम इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO बनने की सम्पूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में बताएँगे। अतः आइये जानते हैं कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में इंटेलिजेंस ऑफिसर कैसे बनें

IB ACIO Exam के लिए योग्यता

इंटेलिजेंस ब्यूरो में Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) बनने के लिए IB ACIO एग्ज़ाम के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थियों की निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

IB ACIO परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम ग्रेजुएट (स्नातक) होना चाहिए।

अतिरिक्त वांछित शैक्षिक योग्यता

ग्रेजुएशन के अलावा यदि अभ्यर्थी को कंप्यूटर का ज्ञान भी है तो यह एक अतिरिक्त योग्यता मानी जाती है परन्तु यह कोई आवश्यक योग्यता नहीं है।

आयु सीमा

IB ACIO परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष और 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।

अन्य योग्यता

इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर का पद विकलांग अभ्यर्थियों के लिए उचित नहीं समझा जाता है, अतः विकलांग अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

IB ACIO Exam का पैटर्न

इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित किये जाने वाले “ASSISTANT CENTRAL INTELLIGENCE OFFICER-GRADE-II/ EXECUTIVE EXAM” या “ACIO Exam” में कुल तीन चरण होते हैं। ACIO परीक्षा के तीन चरण इस प्रकार हैं:

  • टियर-1 (ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा)
  • टियर-2 (वर्णनात्मक परीक्षा)
  • टियर-3 (इंटरव्यू)

उपरोक्त तीनों चरणों के पैटर्न और अन्य विवरणों के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे।

टियर-1 (ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा)

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमयावधि
सामान्य जागरूकता (General Awareness)2020कुल 1 घंटा
गणित (Quantitative Aptitude)2020
तार्किक क्षमता
और रीज़निंग (Logical Ability & Reasoning)
2020
अंग्रेजी भाषा (English Language)2020
सामान्य अध्ययन (General Studies)2020
कुल (Total)100100कुल 1 घंटा
  • IB ACIO Exam की टियर-1 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है और प्रत्येक गलत उत्तर का 0.25 अंक काट लिया जाता है।
  • उक्त परीक्षा के सभी प्रश्न उत्तर के 4 विकल्पों सहित बहुवैकल्पिक या ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं।
  • परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा कंप्यूटर पर ऑनलाइन आयोजित की जाती है।
  • टियर-1 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को टियर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

टियर-2 (वर्णनात्मक परीक्षा)

विषयअधिकतम अंकसमयावधि
निबंध (प्रस्ताव)30दोनो विषयों के लिए कुल 1 घंटा
अंग्रेज़ी समझ और सटीक लेखन20
कुल (Total)50 अंककुल 1 घंटा
  • टियर-2 परीक्षा वर्णनात्मक होती है और इसमें पेपर पर पेन से लिख कर उत्तर देने होते हैं।
  • टियर-1 और टियर-2 में प्राप्त अंकों को जोड़ कर बनाई गयी मेरिट सूची के आधार पर कुल रिक्तियों (Vacancies) के 5 गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

टियर-3 (इंटरव्यू)

  • IB ACIO Exam का टियर-3 अर्थात इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होता है।
  • इंटरव्यू में लिखित साइकोमेट्रिक / एप्टीट्यूड टेस्ट भी आयोजित किया जा सकता है।
  • इंटरव्यू की तैयारी से सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमारा लेख “इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे” पढ़ सकते हैं।

अंतिम चयन एवं नियुक्ति

उपरोक्त लिखित टियर-1, टियर-2 और टियर-3 परीक्षाओं में कुल प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर नियुक्ति के लिए मेरिट सूची बनाई जाती है। इस मेरिट सूची के आधार पर ही चिकित्सा परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों का इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO के पद पर अंतिम चयन और नियुक्ति कर दी जाती है।

आवेदन कैसे करें

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) Exam के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी सम्बंधित पदों की विज्ञप्ति के बाद तय समय सीमा में mha.gov.in या ncs.gov.in वेबसाइटों पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर की सैलरी

इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के पद पर नियुक्ति के बाद अभ्यर्थी को 7वें वेतन आयोग के लेवल 7 के अनुसार 44900/- से 142400/- रूपये के वेतनमान के आधार पर सैलरी मिलती है। अर्थात एक नवनियुक्त ACIO की शुरुआती Basic Pay 44900/- रूपये होती है और Basic Pay के अलावा अधिकारी को महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, विशेष सुरक्षा भत्ता आदि भी दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर कैसे बनें

CDS Exam क्या है ? (Army, Navy, Air Force में Officer बनें)

निष्कर्ष

हमने इस लेख के माध्यम से “इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में इंटेलिजेंस ऑफिसर कैसे बनें” से सम्बंधित सम्पूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया बतायी है। हम आशा करते हैं कि नौकरी पाने के इच्छुक ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को इस लेख के माध्यम से भारत सरकार के इंटेलिजेंस विभाग में नौकरी प्राप्त करने के एक बेहतरीन विकल्प की जानकारी मिलेगी। और इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता के आधार पर अभ्यर्थी इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

One thought on “इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में इंटेलिजेंस ऑफिसर कैसे बनें?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!