Table of Contents
M.Sc (नर्सिंग) क्या है
M.Sc (नर्सिंग) एक 2-वर्षीय स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) डिग्री कोर्स है, जो B.Sc (नर्सिंग) कोर्स के बाद किया जा सकता है। यह कोर्स नर्सिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्रदान करता है। M.Sc (नर्सिंग) कोर्स में पढ़ाई के साथ-साथ एक शोध (रिसर्च) या प्रोजेक्ट कार्य भी करना होता है और कोर्स के अंत में उसकी रिपोर्ट भी देनी होती है।
M.Sc (नर्सिंग) की full form “Master of Science in Nursing” होती है।
M.Sc (नर्सिंग) में एडमिशन की योग्यता क्या है
M.Sc (नर्सिंग) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित निम्नलिखित डिग्री धारक अभ्यर्थी योग्य होते हैं:-
- B.Sc (ऑनर्स) नर्सिंग
- B.Sc (नर्सिंग)
- B.Sc (नर्सिंग)- पोस्ट बेसिक
M.Sc (नर्सिंग) में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने हेतू सम्बंधित B.Sc (नर्सिंग) कोर्स में न्यूनतम निर्धारित अंक भिन्न-भिन्न शिक्षण संस्थानों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं और भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों / शिक्षण संस्थानों में M.Sc (नर्सिंग) में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने हेतू B.Sc (नर्सिंग) में अधिकतर 50-55% अंकों की मांग की जाती है। AIIMS जैसे कुछ शिक्षण संस्थानों में M.Sc (नर्सिंग) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने हेतू B.Sc (नर्सिंग) कोर्स में 60% अंकों की अनिवार्यता होती है।
M.Sc (नर्सिंग) में एडमिशन कैसे लें
भारत के अधिकांश विश्वविद्यालय/ शिक्षण संस्थान M.Sc (नर्सिंग) कोर्स में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। परन्तु कुछ शिक्षण संस्थान B.Sc (नर्सिंग) कोर्स के प्राप्तांकों के आधार पर भी M.Sc (नर्सिंग) कोर्स में एडमिशन देते हैं।
M.Sc (नर्सिंग) कोर्स के लिए टॉप कॉलेज
भारत में M.Sc (नर्सिंग) कोर्स के लिए टॉप कॉलेज निम्नलिखित हैं:-
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली
- क्रिश्चियन मेड़िकल कॉलेज (CMC), बेंगलुरु
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट-ग्रेजुएट मेड़िकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी
- पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेड़िकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चण्डीगढ़
- किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU), लखनऊ
- क्रिश्चियन मेड़िकल कॉलेज (CMC), लुधियाना
M.Sc (नर्सिंग) कोर्स की fees कितनी होती है
भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों/ शिक्षण संस्थानों में M.Sc (नर्सिंग) कोर्स की फ़ीस भिन्न-भिन्न होती है, जो 5 हजार रूपये प्रति वर्ष से लेकर 3 लाख रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।
M.Sc (नर्सिंग) के बाद क्या करें
M.Sc (नर्सिंग) कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी निम्नलिखित क्षेत्रों / पदों पर कार्य कर सकते हैं:-
- बड़े मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों में नर्स
- सरकारी अस्पतालों में स्टाफ़ नर्स
- सरकारी / निजी अस्पतालों में नर्सिंग सुपरवाइज़र (पर्यवेक्षक)
- रक्षा सेनाओं / सशस्त्र बलों में नर्स
- शैक्षणिक या अनुसंधान केंद्रों में नौकरी
यह भी पढ़ें:
(1). ANM क्या है और ANM कोर्स कैसे करें?
(2). GNM क्या है और GNM कोर्स कैसे करें?
(3). नर्स कैसे बनें?
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से आपको M.Sc (नर्सिंग) कोर्स से सम्बंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त हुई है, जैसे कि M.Sc (नर्सिंग) क्या है, M.Sc (नर्सिंग) में एडमिशन की योग्यता/ प्रक्रिया, टॉप कॉलेज, फ़ीस आदि। यदि आप भी नर्सिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता के आधार पर M.Sc (नर्सिंग) में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।