B.Sc. Nursing kya hai kaise kare

भारत में जो अभ्यर्थी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, वह ये काम डॉक्टर या नर्स बनके कर सकते हैं। इस लेख में आपको नर्स बनने के लिए B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी दी जायेगी। यहाँ पर आपको B.Sc. (नर्सिंग) क्या है, B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स में एडमिशन कैसे होता है, B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स के लिए भारत के टॉप कॉलेज, कोर्स की फीस आदि की जानकारी प्राप्त होगी। अतः आइये जानते हैं कि B.Sc. (नर्सिंग) क्या है और कैसे करें।

B.Sc. (नर्सिंग) क्या है

भारत में B.Sc. (नर्सिंग) एक 4-वर्षीय स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री कोर्स है, जो 12th के बाद किया जाता है। यह कोर्स फिजिक्स (भौतिक विज्ञान), केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) और बायोलॉजी (जीव विज्ञान) विषयों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र कर सकते हैं।

भारत में ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत सारे स्वास्थ्य पेशेवरों और कर्मियों की आवश्यकता होगी। और यह मांग सदैव बनी रहेगी क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन-काल में कई बार स्वास्थ्य-लाभ के लिए हस्पताल जाने की आवश्यकता हो सकती है। अतः नर्सिंग क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें देश-विदेश में नौकरी के विकल्प सदैव खुले रहने की संभावना है। इसलिए स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स पढ़ाई के लिए एक अच्छा विकल्प है।

B.Sc. (नर्सिंग) में एडमिशन की योग्यता क्या है

B.Sc. (नर्सिंग) में एडमिशन के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी कुछ न्यूनतम अंकों सहित फिजिक्स (भौतिक विज्ञान), केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) और बायोलॉजी (जीव विज्ञान) विषयों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आवेदन करने हेतू 12वीं कक्षा में न्यूनतम प्राप्तांकों की शर्त भिन्न-भिन्न हो सकती है और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी सम्बंधित न्यूनतम प्राप्तांकों में कुछ छूट दी जाती है।

B.Sc. (नर्सिंग) में एडमिशन कैसे होता है

भारत में B.Sc. (नर्सिंग) के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में एडमिशन (प्रवेश) देने के लिए सम्बंधित संस्थान किसी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से या 12वीं कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनाई जाने वाली मेरिट के आधार पर B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स में एडमिशन देता है। भारत के कुछ प्रमुख मेड़िकल संस्थान अपनी अलग आयोजित की जाने वाली नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के आधार पर और कुछ मेड़िकल शिक्षण संस्थान NEET परीक्षा के आधार पर B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स में एडमिशन देते हैं। प्रवेश परीक्षा के आधार पर B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स में एडमिशन देने वाले भारत के कुछ मुख्य संस्थान निम्नलिखित हैं:-

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS), दिल्ली
  • जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेड़िकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी
  • क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर
  • आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी

B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स में प्रवेश पाने के लिए अधिकतर शिक्षण संस्थान अपनी प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के 11वीं और 12वीं कक्षा के स्तर के बहुवैकल्पिक (मल्टीप्ल चॉइस) प्रश्न पूछते हैं।

भारत में B.Sc. (नर्सिंग) के best / top कॉलेज

भारत में B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स के लिए best कॉलेज या top कॉलेज निम्नलिखित हैं:-

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS), दिल्ली
  • जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेड़िकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी
  • क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
  • आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे
  • पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेड़िकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़
  • किंग जॉर्ज मेड़िकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ
  • जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली

उपरोक्त सभी संस्थानों में B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स नियमित (रेगुलर) तौर पर कराया जाता है। यदि आप कॉरेस्पोंडेंस या पत्राचार के माध्यम से B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स करना चाहते हैं तो यह आप “इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)” से कर सकते हैं। ईग्नू के B.Sc. (नर्सिंग) (पोस्ट-बेसिक) कोर्स में प्रवेश पाने के लिए योग्य अभ्यर्थियों को सम्बंधित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।

B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स की फीस (fees) क्या है

भारत में B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों या संस्थानों के लिए भिन्न-भिन्न है, जो 10 हजार रूपये प्रति वर्ष से लेकर 1 लाख रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।

B.Sc. (नर्सिंग) के बाद करियर विकल्प

B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स के बाद विभिन्न करियर/ नौकरी के विकल्प और सैलरी (salary) के बारे में जानने के लिए आप हमारा लेख “नर्स कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।

यदि B.Sc (नर्सिंग) कोर्स के बाद आप नर्सिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नर्सिंग के पोस्ट-ग्रेजुएशन (स्नातकोत्तर) कोर्स M.Sc (नर्सिंग) में एडमिशन ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: (1). ANM कोर्स क्या है ? ; (2). GNM कोर्स क्या है ? ; (3). डॉक्टर कैसे बनें ? ; (4). NEET की तैयारी कैसे करें ?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको B.Sc. (नर्सिंग) से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि B.Sc. (नर्सिंग) क्या है, B.Sc. (नर्सिंग) में एडमिशन की योग्यता और प्रक्रिया, B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स की फीस, मुख्य कॉलेज, कोर्स के बाद करियर विकल्पों आदि दी गयी हैं। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता और पसंद के आधार पर B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!