Table of Contents
परिचय (Introduction)
NDA Exam क्या है – यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि Army, Navy और Air Force में अफ़सर कैसे बनें तो NDA परीक्षा एक सुनहरा विकल्प है। NDA Exam के माध्यम से आप भारत की तीनों रक्षा सेनाओं में अफ़सर नियुक्त हो सकते हैं और देश सेवा कर सकते हैं। NDA परीक्षा के माध्यम से भारतीय रक्षा सेनाओं में नियुक्त हुए अधिकारियों के पास Army, Navy और Air Force में एक उच्च पद तक जाने का मौका रहता है और यहाँ तक कि वे भारतीय थलसेना या नौसेना या वायुसेना के अध्यक्ष पद तक भी पहुँच सकते हैं। NDA को National Defence Academy या राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भी कहा जाता है। यहाँ पर आपको NDA Exam से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी, अतः इस लेख को अंत तक पढ़ें।
NDA परीक्षा द्वारा किस पद पर नियुक्ति होती है
NDA परीक्षा के माध्यम से भारत में रक्षा सेनाओं में नियुक्त होने के उपरांत थलसेना (Army) में लेफ़्टिनेंट (Lieutenant); नौसेना में सब लेफ़्टिनेंट (Sub Lieutenant); और वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर (Flying Officer) के पद पर प्रथम नियुक्ति मिलती है।
पदोन्नति
प्रथम नियुक्ति पर थलसेना (Army) में लेफ़्टिनेंट (Lieutenant); नौसेना में सब लेफ़्टिनेंट (Sub Lieutenant); और वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर (Flying Officer) के पद के बाद तीनों भारतीय रक्षा सेनाओं में अफसरों की निम्नलिखित पदों पर पदोन्नति होती है :-
Army | Navy | Air Force |
Lieutenant (लेफ़्टिनेंट) | Sub Lieutenant (सब लेफ़्टिनेंट) | Flying Officer (फ्लाइंग ऑफिसर) |
Captain (कप्तान) | Lieutenant (लेफ़्टिनेंट) | Flight Lieutenant (फ्लाइट लेफ्टिनेंट) |
Major (मेजर) | Lieutenant Commander (लेफ्टिनेंट कमांडर) | Squadron Leader (स्क्वाड्रन लीडर) |
Lieutenant Colonel (लेफ्टिनेंट कर्नल) | Commander (कमांडर) | Wing Commander (विंग कमांडर) |
Colonel (कर्नल) | Captain (कप्तान) | Group Captain (ग्रुप कप्तान) |
Brigadier (ब्रिगेडियर) | Commodore (कोमोडोर) | Air Commodore (एयर कमोडोर) |
Major General (मेजर जनरल) | Rear Admiral (रियर एडमिरल) | Air Vice Marshal (एयर वाईस मार्शल) |
Lieutenant General (लेफ्टिनेंट जनरल) | Vice Admiral (वाईस एडमिरल) | Air Marshal (एयर मार्शल) |
General (जनरल- थल सेना अध्यक्ष) | Admiral (एडमिरल – नौसेना अध्यक्ष) | Air Chief Marshal (एयर चीफ मार्शल- वायु सेना अध्यक्ष) |
NDA परीक्षा के लिए आवेदन करने की योग्यता
राष्ट्रीयता :-
अभ्यर्थी निम्नलिखित में से कोई एक होना चाहिए :
1. भारत का नागरिक; या
2. नेपाल का नागरिक; या
3. तिब्बत का रिफ्यूजी जो 1 जनवरी, 1962 तक भारत में स्थायी रूप से रहने आया हो; या
4. भारतीय मूल का कोई ऐसा व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्री लंका, केन्या, युगांडा, तंज़ानिया, ज़ाम्बिया, मलावी, ज़ायरे, एथोपिए या वियतनाम से पलायन करके स्थायी रूप से भारत में रहने आया हो।
आयु, लिंग और वैवाहिक स्थिति :-
– इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु लगभग 18 वर्ष से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता :-
– NDA Exam के माध्यम से Indian Army (भारतीय थल सेना) में अफ़सर (Officer) के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में किसी भी स्ट्रीम (Science, Arts या Commerce) में उत्तीर्ण होने चाहिए।
– भारतीय नौसेना (Indian Navy) और वायु सेना (Indian Air Force) में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Maths (गणित) विषयों सहित 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
– ऐसे अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दे रखी हैं और उनका result अभी नहीं आया है।
शारीरिक योग्यता :-
– राष्ट्रीय रक्षा अकादमी या National Defence Academy के मापदंडों के अनुसार इस परीक्षा द्वारा भारतीय रक्षा सेनाओं के लिए चुने जाने वाला अभ्यर्थी शारीरिक रूप से पूर्णतया दक्ष या physically fit होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें
NDA परीक्षा के लिए आवेदन की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को Union Public Service Commission (केंद्रीय लोक सेवा आयोग) द्वारा जारी वेबसाइट के लिंक upsconline.nic.in पर जा कर 100/- रूपये की फ़ीस (SC/ ST अभ्यर्थियों के अलावा) सहित online आवेदन करना होता है।
लिखित परीक्षा का स्वरुप (Pattern) और पाठ्यक्रम (Syllabus)
परीक्षा का स्वरुप (Exam Pattern) :-
– NDA Exam के लिए आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम एक लिखित परीक्षा से गुज़रना पड़ता है जिसमें 2 Paper (पेपर) होते हैं।
– प्रथम पेपर (Paper-I) Maths (गणित) विषय का होता है।
– द्वितीय पेपर (Paper-II) जनरल एबिलिटी (General Ability) विषय का होता है जिसमें भाग A में अंग्रेज़ी विषय और भाग B में General Knowledge (सामान्य ज्ञान) विषय पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
– Paper-I ढ़ाई घंटे का और 300 अंकों का होता है।
– Paper-II भी ढ़ाई घंटे का परन्तु 600 अंकों का होता है।
– उपरोक्त दोनों पेपर (Paper-I और Paper-II) में बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक ग़लत उत्तर के अंक काटे जाते हैं (Negative Marking)।
– Paper-I और Paper-II का भाग B द्विभाषीय (अंग्रेज़ी और हिंदी भाषाओं में) होता है और Paper-II का भाग A मात्र अंग्रेज़ी भाषा में होता है।
– लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को SSB Interview के लिए बुलाया जाता है जिसकी कुल अवधि 5 दिन की होती है और कुल अंक 900 होते हैं।
पाठ्यक्रम (Syllabus) :-
– Paper-I (Maths या गणित) :-
Algebra, Matrices & Determinants, Trigonometry, Geometry, Differential Calculus, Integral Calculus, Vector Algebra, Statistics & Probability.
– Paper-II (जनरल एबिलिटी) :-
भाग A (अंग्रेज़ी भाषा):-
Paper-II के भाग A में अभ्यर्थियों की अंग्रेज़ी भाषा की समझ और ज्ञान की जाँच होती है। इस भाग में अभ्यर्थियों की अंग्रेज़ी भाषा के व्याकरण (Grammar) और उसका प्रयोग, comprehension (अपठित गद्यांश), cohesion (sentence जोड़ना) आदि पर परीक्षा ली जाती है।
भाग B (General Knowledge या सामान्य ज्ञान):-
इस भाग में Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान), General Science (सामान्य विज्ञान), Social Studies (सामाजिक अध्ययन), Geography (भूगोल), Current Events (देश और दुनिया की वर्तमान घटनाओं) आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
SSB Interview (साक्षात्कार एवं व्यक्तित्व परीक्षण)
– लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को रक्षा सेनाओं के Services Selection Board (SSB) द्वारा आयोजित Interview (साक्षात्कार) और Personality Test (व्यक्तित्व परीक्षण) आदि से गुज़रना पड़ता है।
– SSB Interview भारत के रक्षा विभाग के कई SSB सेंटरों में से किसी भी एक सेंटर में 5 दिन तक चलने वाली आवासीय साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण प्रक्रिया होती है। इस प्रक्रिया के तहत बोर्ड सभी अभ्यर्थियों का सम्पूर्ण व्यक्तित्व जाँच करता है जिसके द्वारा यह जाँचा जाता है कि अभ्यर्थी भारतीय रक्षा सेनाओं में अधिकारी बनने के योग्य है या नहीं।
– SSB Interview की मुख्यतः 2 स्टेज होती हैं- स्टेज-1 और स्टेज-2 .
– स्टेज-1 प्रथम दिन ही आयोजित की जाती है जिसमें अधिकारी इंटेलिजेंस रेटिंग और चित्र धारणा और विवरण परीक्षण से सम्बंधित लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है।
– स्टेज-1 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही स्टेज-2 में प्रवेश मिलता है और अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को SSB Interview के प्रथम दिन ही वापिस भेज दिया जाता है।
– स्टेज-1 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को SSB Interview के अगले 4 दिन तक चलने वाले स्टेज-2 के साक्षात्कार, ग्रुप टेस्टिंग अधिकारी टास्क, मनोवैज्ञानिक टेस्ट और conference (सम्मलेन) आदि प्रक्रियाओं में सम्मिलित होना पड़ता है।
– 5 दिन तक चलने वाली उपरोक्त SSB Interview प्रक्रिया में बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण घोषित किये गए अभ्यर्थियों को सम्बंधित मेडिकल परीक्षण कराना होता है जो 3 से 4 दिन तक चल सकता है।
यह भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पायें?
12th के बाद क्या करें (कौनसा कोर्स/ Job करें)?
अंतिम नियुक्ति या चयन
– NDA परीक्षा की उपरोक्त लिखित परीक्षाओं और SSB Interview में उत्तीर्ण घोषित किये गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा और Interview में प्राप्तांकों को जोड़ कर बनायी गयी मेरिट और अभ्यर्थी की लिखित पसंद के आधार पर Army, Navy या Air Force में से किसी एक सेना के लिए चयन कर लिया जाता है।
– तीनों सेनाओं के सभी चयनित अभ्यर्थियों को पुणे (महाराष्ट्र) स्थित National Defence Academy (NDA) में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।
ये भी पढ़े: सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है ?
निष्कर्ष
यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपने NDA परीक्षा क्या है और NDA परीक्षा के माध्यम से भारतीय रक्षा सेनाओं में किन पदों पर नियुक्ति की जाती है आदि विषयों पर जानकारी प्राप्त की। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर NDA परीक्षा के माध्यम से भारतीय थल सेना, वायु सेना या नौसेना में अधिकारी नियुक्त हो सकते हैं।