NIELIT kya hai NIELIT se computer course kaise kare

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित एक उच्च स्तर की ट्रेनिंग और शिक्षा प्रदान करना है। NIELIT से आप सर्टिफिकेट और डिप्लोमा स्तर से लेकर M.C.A. और M.Tech स्तर के कई प्रकार के कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। यदि आप भी कंप्यूटर, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं तो NIELIT में कराये जाने वाले विभिन्न कोर्सों के माध्यम से भी आप इन क्षेत्रों में भविष्य बना सकते हैं। यहाँ पर हम NIELIT और उसमे होने वाले विभिन्न कंप्यूटर कोर्स और अन्य कोर्सों के बारे में बताएंगे। और साथ ही यह भी बताएंगे कि NIELIT से कोर्स करने के बाद आपके समक्ष क्या- क्या कैरियर विकल्प हो सकते हैं। अतः आइये जानते हैं कि NIELIT क्या है और NIELIT से कंप्यूटर कोर्स कैसे करें।

NIELIT क्या है

NIELIT भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में उच्च स्तर की ट्रेनिंग और शिक्षा प्रदान करना है। कुछ समय पूर्व तक NIELIT को DOEACC भी कहा जाता था। वर्तमान में भारत में NIELIT के कुल 43 सेंटर है और भारत के लगभग सभी राज्यों में NIELIT का कम से कम एक सेंटर अवश्य है। इन 43 सेंटरों के अलावा भारत के लगभग प्रत्येक मुख्य जनपद या जिले में NIELIT के इंस्टिट्यूट भी मौजूद है और भारत में NIELIT के कुल 700 से अधिक इंस्टिट्यूट हैं।

NIELIT में कराये जाने वाले मुख्य कोर्स

NIELIT से आप कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:

  • CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स)
  • BCC (बेसिक कंप्यूटर कोर्स)
  • ‘O’ लेवल (फाउंडेशन) कोर्स
  • ‘A’ लेवल (एडवांस डिप्लोमा) कोर्स
  • ‘B’ लेवल (M.C.A. लेवल) कोर्स
  • ‘C’ लेवल (M.Tech लेवल) कोर्स

उपरोक्त मुख्य कोर्सों के अलावा आप NIELIT से कुछ अन्य लीक से हटकर कोर्स भी कर सकते हैं जो निम्नलिखित हैं:

  • इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी कोर्स
  • ITeS – BPO कोर्स (कस्टमर केयर / बैंकिंग से सम्बंधित)
  • कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस (CHM- O/A लेवल) कोर्स
  • बायो-इंफॉर्मेटिक्स (BI-O/A/B लेवल) कोर्स; आदि

ऊपर लिखित कोर्सों के अलावा NIELIT में और भी कई छोटे-बड़े कंप्यूटर / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विषयों से सम्बंधित कोर्स कराये जाते हैं।

अब हम आपको उपरोक्त में से कुछ मुख्य और जाने-माने कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया, कोर्स की समयावधि और योग्यता आदि से अवगत कराएंगे।

NIELIT के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) के O/ A/ B लेवल कोर्स

कोर्स का नामसमयावधियोग्यता
‘O’ लेवल1 वर्ष10+2 / ITI कोर्स
‘A’ लेवल1 वर्षNIELIT ‘O’ लेवल / ग्रेजुएशन / पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स
‘B’ लेवल2 वर्षNIELIT ‘A’ लेवल कोर्स

उपरोक्त कोर्सों की ख़ास बात यह है कि इन कोर्सों में प्रवेश के लिए आप कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

NIELIT का CCC कोर्स

NIELIT का CCC कोर्स (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स) एक बुनियादी लेवल का कोर्स है जिसमें कंप्यूटर और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित मूलभूत जानकारियां दी जाती हैं। अतः यह कोर्स किसी भी कंप्यूटर या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से अनभिज्ञ व्यक्ति को कंप्यूटर या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की मूल साक्षरता प्रदान करता है। NIELIT से CCC कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी कंप्यूटर से जुड़ी बेसिक जानकारी जैसे कि कंप्यूटर खोलना और बंद करना, कंप्यूटर पर टाइप करना, प्रिंट लेना, इंटरनेट का प्रयोग, ई-मेल आई.डी. बनाना और इ-मेल भेजना आदि सीख जाता है।

NIELIT से CCC कोर्स करने के लिए किसी शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है और यह कोर्स कोई भी कर सकता है। यह कोर्स कुल 80 घंटे का होता है और लगभग 2 सप्ताह तक चल सकता है।

NIELIT का BCC कोर्स

NIELIT का BCC कोर्स (बेसिक कंप्यूटर कोर्स) भी CCC कोर्स की ही भांति एक बेसिक कोर्स होता है परन्तु BCC कोर्स की कुल अवधि मात्र 36 घंटे की होती है।

NIELIT के कोर्सों की मान्यता

NIELIT द्वारा कराये जाने वाले विभिन्न O/ A/ B लेवल कोर्सों को समय-समय पर भारत सरकार और कुछ राज्य सरकारें किसी उच्च शिक्षा और कुछ सरकारी नौकरियों के लिए मान्यता प्रदान करती रही हैं। NIELIT के किसी कोर्स को यदि कोई राज्य सरकार या यूनिवर्सिटी किसी सरकारी नौकरी या उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए मान्यता देती है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि उसी कोर्स को भारत के अन्य राज्य या विश्वविद्यालय भी नौकरी या उच्च शिक्षा के लिए मान्यता देंगे। अतः कोई भी NIELIT के कोर्स में प्रवेश लेने से पूर्व आप अपने उद्देश्य के अनुसार सम्बंधित कोर्स की मान्यता अवश्य जाँच लें। परन्तु NIELIT से विभिन्न उच्च स्तर के कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में किसी प्राइवेट नौकरी के लिए अवश्य आवेदन कर सकते हैं। NIELIT के विभिन्न कोर्सों की मान्यता जाँचने के लिए आप NIELIT की वेबसाइट के इस लिंक पर जा कर मान्यता जाँच सकते हैं।

NIELIT कोर्स में admission के लिए आवेदन कैसे करें

NIELIT के किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र NIELIT की वेबसाइट के https://student.nielit.gov.in/ लिंक पर जा कर “Apply Online” के बटन को दबा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) क्या है, NIELIT के विभिन्न कोर्स, समयावधि और उन कोर्सों के बाद भविष्य के विकल्पों आदि के बारे में बताया। परन्तु NIELIT अपने किसी भी कोर्स को किसी यूनिवर्सिटी द्वारा कराये जाने वाले किसी भी नियमित कोर्स (B.E./ B.Tech/ M.C.A./ M.Tech आदि) के समकक्ष होने का दावा नहीं करती है और यह सम्बंधित सरकार या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है कि वह NIELIT के किसी कोर्स को अपने किसी नियमित कोर्स के समकक्ष मान्यता देती है या नहीं। अतः NIELIT से कोई भी कोर्स करने से पूर्व आपको अपने उद्देश्य के अनुसार उस कोर्स की मान्यता अवश्य जाँच लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: एनीमेशन (Animation) क्या है और एनीमेशन कोर्स कैसे करें ?

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: NIELIT की फुल-फॉर्म क्या है?
उत्तर: NIELIT की फुल-फॉर्म “नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी” होती है।

प्रश्न 2: NIELIT के CCC कोर्स की फुल-फॉर्म क्या होती है?
उत्तर: NIELIT के CCC कोर्स की फुल-फॉर्म “कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स” होती है।

प्रश्न 3: क्या NIELIT का कोई भी कोर्स कंप्यूटर इंजीनियरिंग या MCA कोर्स के समकक्ष होता है?
उत्तर: NIELIT के कई उच्च स्तर के कोर्सों की पढ़ाई का लेवल किसी भी यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स या MCA कोर्स की पढ़ाई के लेवल के बराबर तो हो सकता है, परन्तु यह सम्बंधित केंद्र/ राज्य सरकार या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है कि वह NIELIT के किसी कोर्स को B.E./ B.Tech या MCA के समकक्ष मानते हैं या नहीं।

प्रश्न 4: क्या NIELIT से कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं?
उत्तर: यह भी सम्बंधित केंद्र/ राज्य सरकार पर ही निर्भर करता है कि वह NIELIT के किसी कोर्स को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने हेतू मान्यता देते हैं या नहीं। कुछ राज्यों के किसी सरकारी पद के लिए NIELIT से किया गया कोई कोर्स मान्य हो सकता है और वही कोर्स किसी अन्य राज्य के उसी पद के लिए मान्य नहीं भी हो सकता है।

4 thoughts on “NIELIT क्या है और NIELIT से कंप्यूटर कोर्स कैसे करें ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!