NTT kya hai NTT ke baad kya kare

यदि आप नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने के इच्छुक हैं और नर्सरी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) कोर्स करना चाहिए। नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) कोर्स 12th के बाद किया जाने वाला एक/ दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स में अभ्यर्थियों को प्री-प्राइमरी (नर्सरी/ प्री-नर्सरी आदि) स्कूल के छात्रों को पढ़ाने और संभालने की ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों आदि में कराया जाता है। यहाँ पर इस लेख में हम NTT क्या है और NTT के बाद क्या करें आदि से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे। अतः आइये जानते हैं कि “NTT क्या है और NTT के बाद क्या करें?”

NTT क्या है

NTT (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) एक डिप्लोमा कोर्स है जिसको 12th के बाद किया जा सकता है और कुछ संस्थानों में इसकी अवधि एक वर्ष तो कुछ संस्थानों में NTT कोर्स की अवधि दो वर्ष की होती है।

NTT कोर्स में एडमिशन कैसे होता है

भारत के अधिकतर संस्थानों में NTT कोर्स में 12th कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनाई गयी मेरिट सूची के आधार पर एडमिशन होता है। परन्तु कुछ संस्थान NTT कोर्स में एडमिशन देने के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित कर सकते हैं।

NTT कोर्स कराने वाले संस्थान

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) कोर्स कराने वाले कुछ संस्थान निम्नलिखित हैं:

  • दिल्ली महिला कॉलेज (Delhi Women College), दिल्ली।
  • इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), दिल्ली।
  • भारतीय शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के अधीन विभिन्न संस्थान।
  • Delhi Institute of Early Childhood Care and Education (DIECCE), दिल्ली।
  • विभिन्न राज्यों के विभिन्न संस्थान, आदि।

NTT कोर्स का syllabus (पाठ्यक्रम)

दिल्ली महिला कॉलेज (Delhi Women College) में 2 वर्षीय NTT कोर्स में मुख्यतः निम्नलिखित विषय पढ़ाये जाते हैं:

  • नर्सरी चाइल्ड साइकोलॉजी
  • पूर्व प्राथमिक शिक्षा का इतिहास और दर्शन
  • बाल स्वास्थ्य और पोषण
  • नर्सरी स्कूल संगठन और समुदाय
  • नर्सरी शिक्षा के तरीके और सामग्री
  • प्रैक्टिकल

अन्य संस्थानों में भी NTT कोर्स में पढ़ाये जाने वाले विषय और उनका पाठ्यक्रम लगभग समान ही होता है।

NTT कोर्स के बाद क्या करें

NTT कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों के समक्ष निम्नलिखित कैरियर विकल्प मौजूद होते हैं:

  • किसी प्री-प्राइमरी स्कूल में नर्सरी टीचर के रूप में कार्य करना।
  • प्राइमरी स्कूल में शिक्षण कार्य करना।
  • किसी शिशु- गृह (Creche) में कार्य करना।
  • अपना निजी नर्सरी या प्री-प्राइमरी स्कूल खोलना।
  • किसी ऐसे NGO के लिए कार्य करना जो बच्चों के बचपन से जुड़े कार्य करता है।
  • अपना कोई सम्बंधित NGO खोलना।
  • नर्सरी टीचर के तौर पर सरकारी नौकरी।
  • आँगनवाड़ी केंद्रों में कार्य करना; आदि।

यह भी पढ़ें: (1). टीचर कैसे बनें ? ; (2). सरकारी नौकरी कैसे पाएं ?

नर्सरी टीचर की सैलरी (Salary)

यदि हम दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के निजी विद्यालयों में एक नर्सरी टीचर या प्री-प्राइमरी टीचर की शुरूआती सैलरी लगभग 15000/- रूपये प्रति माह होती है। और अनुभवी नर्सरी टीचर की सैलरी 20000/- रूपये प्रति माह या उस से कुछ अधिक भी हो सकती है। वैसे निजी विद्यालयों में नर्सरी टीचर का वेतन नियोक्ता पर और शिक्षक के अनुभव और योग्यता पर निर्भर करता है।

यदि आप सरकारी विद्यालय में नर्सरी टीचर के तौर पर नियुक्त होते हैं तो आपको सरकारी मानकों के अनुसार वेतन मिलता हैं। उदाहरण के तौर पर दिल्ली शिक्षा विभाग में प्राइमरी टीचर और नर्सरी टीचर का वेतनमान एक समान है। अतः यदि आपकी नियुक्ति दिल्ली में एक सरकारी नर्सरी टीचर के रूप में होती है तो आपका वेतनमान सातवें वेतन आयोग के आधार पर 35400- 112400/- रूपये होगा। अर्थात आपको शुरुआती वेतन 35400/- रूपये+ अन्य भत्ते मिलेगा।

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको NTT कोर्स और उस से सम्बंधित अनेकों जानकारियां प्रदान की गयी हैं। आप इन जानकारियों का लाभ उठा कर नर्सरी टीचर के रूप में मौजूद कैरियर विकल्प को अपना सकते हैं। आप भारत में मौजूद विभिन्न कैरियर, शिक्षा और रोज़गार से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट shikshavyavsay.com पर अन्य लेख पढ़ सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: NTT की full form क्या होती है?
उत्तर 1: NTT की फुल फॉर्म “नर्सरी टीचर ट्रेनिंग” होती है।

प्रश्न 2: NTT कोर्स की fees कितनी होती है?
उत्तर 2: NTT कोर्स की एक वर्ष की फ़ीस लगभग 20- 25 हजार रूपये होती है।

प्रश्न 3: NTT कोर्स की अवधि कितनी होती है?
उत्तर 3: कुछ शिक्षण संस्थानों में NTT कोर्स की अवधि 1 वर्ष और कुछ शिक्षण संस्थानों में 2 वर्ष की होती है।

प्रश्न 4: नर्सरी टीचर की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर 4: सरकारी विद्यालयों में एक नवनियुक्त और नियमित नर्सरी टीचर की शुरुआती सैलरी लगभग 40 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये प्रति माह तक होती है। और प्राइवेट / निजी विद्यालयों में एक नर्सरी टीचर की शुरुआती सैलरी 15 हजार रूपये से 20 हजार रूपये प्रति माह तक हो सकती है।

ये भी पढ़े: आंगनवाड़ी क्या है और आंगनवाड़ी सुपरवाइज़र, आंगनवाड़ी वर्कर कैसे बनें ?

17 thoughts on “NTT (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) क्या है और NTT के बाद क्या करें ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!