paytm service agent kaise bane aur paytm service agent bankar paise kaise kamaye

आप चाहे एक छात्र हैं या कोई प्राइवेट नौकरी या बिज़नेस करने वाले व्यक्ति हैं, यदि आप अपनी पढ़ाई / नौकरी / बिज़नेस के साथ- साथ कोई अतिरिक्त आय का साधन ढूंढ रहे हैं तो Paytm Service Agent बन कर आप वह अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। Paytm Service Agent बनने के बाद आप अपनी सुविधानुसार किसी भी समय काम कर सकते हैं और सम्बंधित किये गए काम के बदले Paytm कंपनी से प्राप्त कमीशन के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। Paytm Service Agent से सम्बंधित एक अत्यंत महत्वपूर्ण बात यह भी है कि वह इस से जुड़ा अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकता है। यहाँ पर इस लेख में आपको Paytm Service Agent बनने और उसके लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया समझायी जायेगी। और साथ ही यह भी बताया जाएगा कि पेटीएम सर्विस एजेंट बन कर आप कैसे और कितने पैसे कमा सकते हैं। अतः आइये जानते हैं कि Paytm Service Agent कैसे बनें और पेटीएम सर्विस एजेंट बन कर पैसे कैसे कमाएं।

Paytm Service Agent क्या होता है

Paytm Service Agent को जानने से पहले Paytm के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है। भारत में Paytm की लोकप्रियता को देखते हुए इसकी संभावना कम ही है कि आप Paytm के बारे में ना जानते हों। मोबाइल के माध्यम से पैसों का भुगतान और वाणिज्य आदि के लिए पेटीएम भारत के सबसे बड़े मंचों में से एक है। पेटीएम का उपयोग करके आप शून्य लागत पर किसी को भी तुरंत ऑनलाइन धन हस्तांतरित कर सकते हैं। अर्थात Paytm का प्रयोग करके कैश (नक़दी) का लेन-देन किये बिना मात्र मोबाइल फ़ोन की सहायता से आप किसी को भी ऑनलाइन माध्यम से पैसे या धन हस्तांतरित कर सकते हैं।

ऑनलाइन धन हस्तांतरण के अलावा Paytm अपने ग्राहकों को कई अन्य ऑनलाइन सेवायें जैसे कि ऑनलाइन बिल भुगतान, बीमा क़िस्त भुगतान, फिल्म / रेल / हवाई-जहाज़ टिकट बुकिंग, फास्टैग आदि भी प्रदान करता है। और Paytm Service Agent वह व्यक्ति होता है जो Paytm कंपनी को उनके द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के लिए ग्राहक ढूंढ कर देता है और उन ग्राहकों तक उनकी आवश्यकतानुसार Paytm कंपनी के विभिन्न तकनीकी / गैर-तकनीकी सामान (QR कोड, कार्ड मशीन आदि) भी पहुँचाता है। इसके साथ ही Paytm Service Agent; Paytm के मौजूदा ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बिल भुगतान, ऑनलाइन बीमा क़िस्त भुगतान आदि भी करता है। एक पेटीएम सर्विस एजेंट उपरोक्त में से अधिकतर कार्य घर बैठे अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है।

Paytm Service Agent का क्या काम होता है

Paytm Service Agent के मुख्यतः निम्नलिखित काम होते हैं:-

  • Paytm कंपनी द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन पैसे स्थानांतरण सुविधा लेने के लिए Paytm कंपनी को ग्राहक / दुकानदार आदि ढूंढ कर देना।
  • Paytm के माध्यम से ऑनलाइन पैसे लेने के इच्छुक दुकानदारों की दुकान तक Paytm QR कोड पहुँचाना।
  • साउंडबॉक्स, कार्ड मशीन जैसे Paytm उत्पादों की बिक्री करना।
  • Paytm फास्टैग के लिए ग्राहक ढूँढना और उनको फास्टैग बेचना।
  • Paytm ग्राहकों के लिए मोबाइल फोन रिचार्ज करना, बिजली बिलों का भुगतान करना, ट्रेन, फ्लाइट या होटल टिकट बुक करना; आदि।

Paytm Service Agent बनने के लिए योग्यता क्या है

Paytm Service Agent बनने के लिए किसी शैक्षिक योग्यता की अनिवार्यता नहीं होती है। परन्तु ऑनलाइन आवेदन करते समय Paytm कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा/ डिप्लोमा से कम शैक्षिक योग्यता भरने का विकल्प नहीं दिया गया है। अतः, परोक्ष रूप से ये माना जा सकता है कि Paytm Service Agent बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा या अन्य कोई भी डिप्लोमा है।

Paytm Service Agent बनने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज/ योग्यता होनी चाहिए:-

  • आधार कार्ड।
  • एक एंड्रॉइड फ़ोन।
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष।
  • किसी भी शैक्षिक योग्यता का प्रमाण-पत्र (10वीं/ डिप्लोमा या अन्य अधिकतम शैक्षिक योग्यता, जो भी हो)।
  • पंजीकरण के लिए निर्धारित मामूली फ़ीस।
  • आवेदन करते समय की एक सेल्फी।

Paytm Service Agent बनने के लिए आवेदन कैसे करें

Paytm Service Agent बनने के लिए अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक करके पूछे गए विवरण को भर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों से उनकी मूलभूत जानकारी जैसे कि नाम, लिंग, राज्य, शहर, पिन कोड, ई-मेल id, मोबाइल नंबर, शैक्षिक योग्यता, जन्म तिथि आदि भरनी होती है।

उपरोक्त विवरण भरने के बाद आपको निम्नलिखित प्रश्नों के समक्ष दिए गए विभिन्न विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनना होता है:-

  • क्या आपके पास एंड्रॉइड फ़ोन है
  • वेबिनार के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन करने के लिए दिन और समय
  • आपको Paytm Service Agent बनने के बारे में कहाँ से पता लगा

उपरोक्त सभी प्रविष्टियां भरने के बाद आप “Submit” बटन पर क्लिक करके विवरण जमा कर सकते हैं। आपका विवरण जमा हो जाने के बाद Paytm कंपनी एक से दो सप्ताह के समय के अंदर आपके द्वारा भरे गए विवरण की जाँच करती है और जाँच में सही पाए जाने पर आपसे फ़ोन या ई-मेल के माध्यम से संपर्क कर सकती है।

उसके बाद एक छोटी और आसान सी मूल्यांकन प्रक्रिया या अन्य किसी माध्यम से आपका बुद्धि और बोल-चाल का परिक्षण करने के बाद आपको Paytm Service Agent के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। उसके बाद अपने ज़रूरी दस्तावेज / पंजीकरण फीस आदि जमा करने के बाद और एक छोटी सी ऑनलाइन ट्रेनिंग करने के उपरांत आप Paytm Service Agent की किट प्राप्त करके Paytm Service Agent के रूप में कार्य करना आरम्भ कर सकते हैं।

Paytm Service Agent बन कर पैसे कैसे कमाएं

Paytm Service Agent बन कर आप निम्नलिखित कार्यों / सेवाओं के बदले Paytm कंपनी से दैनिक, साप्ताहिक या मासिक कमीशन प्राप्त कर सकते हैं:-

  • उपभोक्ता सेवाएं (बिल भुगतान, टिकट बुकिंग आदि) दे कर।
  • नए ग्राहक (दुकानदार, खरीदार आदि) ढूंढ कर।
  • फास्टैग से सम्बंधित सेवाएं दे कर; आदि।

उपरोक्त में से नए ग्राहक (दुकानदार, खरीदार आदि) ढूंढने का सर्वाधिक कमीशन होता है और उपभोक्ता सेवाएं (बिल भुगतान, टिकट बुकिंग आदि) देने का न्यूनतम कमीशन होता है।

Paytm Service Agent की सैलरी (Salary) कितनी होती है

Paytm Service Agent की कोई fix salary (बंधा हुआ वेतन) नहीं होती है और वह कमीशन के माध्यम से कमाई करता है। आप एक Paytm Service Agent के रूप में जितनी अधिक सेवाएं प्रदान करते हैं उतना अधिक कमीशन कमा सकते हैं।

Paytm कंपनी की वेबसाइट के इस लिंक के अनुसार एक Paytm Service Agent महीने के 30,000/- रूपये तक आसानी से कमा सकता है।

यह भी पढ़ें:
(1). इंश्योरेंस एजेंट कैसे बनें?
(2). एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बनें?
(3). भारत में प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे?

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको “Paytm Service Agent कैसे बनें और पेटीएम सर्विस एजेंट बन कर पैसे कैसे कमाएं” से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। इस जानकारी का लाभ उठा कर योग्य अभ्यर्थी Paytm Service Agent के रूप में पूर्णकालिक या पार्ट-टाइम काम करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। “Paytm Service Agent कैसे बनें” से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद कैरियर, शिक्षा और रोजगार से सम्बंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

One thought on “Paytm Service Agent कैसे बनें और पेटीएम सर्विस एजेंट बन कर पैसे कैसे कमाएं ?”
  1. Very good team Paytm me aap sabhi ko Ram Ram ji Jai hind jai bharat jai jawan jai kisan 🙏🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!