PCS Exam kya hai SDM DSP kaise bane

यदि आप भी एक PCS Officer बनना चाहते हैं और ये जानना चाहते हैं कि PCS Exam क्या है और PCS Exam उत्तीर्ण कर के SDM या DSP कैसे बनें तो आप सही जगह पर हैं। PCS Exam की full form Provincial Civil Service Exam होती है और यह परीक्षा विभिन्न राज्यों के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। भारत के किसी भी राज्य द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से सम्बंधित राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप- A या ग्रुप- B (Gazetted) अधिकारी के पद पर नियुक्ति की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से मात्र Sub- Divisional Magistrate (SDM) या Deputy Superintendent of Police (DSP) के पद पर ही नहीं बल्कि अनेकों अन्य राज्य सरकार के विभाग जैसे कि Excise & Taxation Department, Education Department, Forest Department, Labour Department आदि में भी ग्रुप- A या ग्रुप- B (Gazetted) पद पर नियुक्ति की जाती है।

यहाँ पर हम PCS Exam क्या है, इस Exam का pattern (स्वरुप), नियुक्त किये जाने वाले मुख्य पद/ विभाग, salary (वेतन) आदि के बारे में जानेंगे। उदाहरण के तौर पर हम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली UP PCS परीक्षा को विस्तार से जानेंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली उक्त परीक्षा को “Combined State/ Upper Subordinate Services (PCS) Exam” कहा जाता है।

UP PCS Exam क्या है

UP PCS Exam, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UP PSC) द्वारा आयोजित किये जाने वाले “Combined State/ Upper Subordinate Services (PCS) Exam” को कहते हैं और इस exam के माध्यम से SDM और DSP के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप- A या ग्रुप- B (Gazetted) अधिकारी के पद पर नियुक्ति की जाती है।

UP PCS Exam द्वारा नियुक्त किये जाने वाले मुख्य पद

उक्त परीक्षा के माध्यम से मुख्यतः निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति की जाती है :-

  • Sub- Divisional Magistrate (SDM)
  • Deputy Superintendent of Police (DSP)
  • Tehsildar/ Naib Tehsildar
  • Block Development Officer (BDO)
  • Assistant Regional Transport Officer
  • Assistant Commissioner (Commercial Tax)
  • District Commandant (Homeguards)
  • Treasury Officer
  • Cane Inspector
  • District Basic Education Officer/ Associate DIOS
  • Assistant Labor Commissioner
  • Jail Superintendent
  • Food Marketing Officer
  • District Audit Officer (Revenue Audit)
  • Senior Lecturer, DIET
  • Assistant Controller (Grade-I/II), Legal Measurement
  • Executive Officer (Panchayati Raj), आदि।

PCS Officer की Salary

उप्र PCS Exam के माध्यम से नायब तहसीलदार के पद के अलावा नियुक्त होने वाले उपरोक्त विभिन्न पदों का Pay Scale 7th Pay Commission के लेवल 7 (रु० 44,900/- से 1,42,400/-) या लेवल 8 (रु० 47,600/- से 1,51,100/-) या लेवल 9 (रु० 53,100/- से 1,51,100/-) के अनुसार होता है।

नायब तहसीलदार का Pay Scale 7th Pay Commission के लेवल 6 (रु० 35,400/- से 1,12,400/- ) के अनुसार होता है।

PCS Exam के लिए आवेदन करने की योग्यता

आयु सीमा :-

  • भारत के विभिन्न राज्यों में PCS Exam के लिए आवेदन करने हेतू उस राज्य में सरकारी नौकरी पाने के लिए तय आयु सीमा के आधार पर तय होती है।
  • UP PCS Exam के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक तय की जाती है।
  • आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।
  • कुछ राज्यों में कुछ पद जैसे DSP, Jail Superintendent, Forest Range Officer आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा कुछ कम तय की जा सकती है और Physical Test भी हो सकता है।

शैक्षिक योग्यता :-

  • UP PCS Exam के लिए आवेदन करने हेतू कुछ पदों को छोड़ कर सभी पदों के लिए आवेदक Graduate (स्नातक) डिग्री धारक होने चाहिए।
  • जिन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन से भिन्न होती है वो निम्नलिखित हैं :-
District Basic Shiksha Adhikari/ Associate DIOSPost Graduate Degree
District Audit Officer (Revenue Audit)Commerce Graduate
Assistant Controller (Grade-I/II), Legal MeasurementB.Sc. (Physics)/ B.E./ B.Tech (Mechanical Engineering)
Assistant Labor CommissionerB.A. (Sociology/ Economics) or B.Com or LLB Degree
Senior Lecturer, DIETPost Graduation Degree with B.Ed.
Sub- Registrar, Assistant Prosecuting Officer (Transport)LLB Degree
Child Development Project OfficerB.A. (Sociology/ Social Work/ Home Science)
Food Safety OfficerM.Sc. (Chemistry) or Graduation Degree (Food Technology/ Dairy Technology/ Biotechnology etc.)
Statistical OfficerM.Sc. (Maths/ Statistics/ Agricultural Statistics/ Mathematical Statistics)
District Program OfficerB.A. (Sociology/ Social Work/ Home Science)

PCS Exam का पैटर्न/ scheme

UP PCS Exam निम्नलिखित तीन चरणों में आयोजित की जाती है :-

  • Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा) : यह परीक्षा Objective Type Multiple Choice प्रश्नों की परीक्षा होती है।
  • Mains Exam (मुख्य परीक्षा) : यह परीक्षा Descriptive (वर्णनात्मक) लिखित परीक्षा होती है।
  • Interview (साक्षात्कार) : यह अभ्यर्थियों की personality जाँचने के लिए आयोजित की जाती है।

आगे हम उपरोक्त तीनों चरणों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

  • Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा) में कुल 2 पेपर होते हैं।
  • उपरोक्त दोनों ही पेपर में बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रारंभिक परीक्षा के दोनों पेपर General Studies के होते हैं और प्रत्येक पेपर 2 घंटे की अवधि का होता है।
  • प्रारंभिक परीक्षा का द्वितीय पेपर मात्र एक qualifying पेपर होता है और इसमें 33% अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाता है।
  • अतः प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम पेपर में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट बनाई जाती है और प्रथम पेपर की मेरिट के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

Mains Exam (मुख्य परीक्षा)

  • Mains Exam (मुख्य परीक्षा) में कुल 8 पेपर होते हैं।
  • इस exam में प्रथम 6 पेपर सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होते हैं और बाकी 2 पेपर किसी एक वैकल्पिक विषय के होते हैं।
  • Mains Exam में होने वाले 8 पेपर निम्नलिखित हैं :-
S.No.SubjectMarks
1General Hindi150
2Essay150
3General Studies (Paper-I)200
4General Studies (Paper-II)200
5General Studies (Paper-III)200
6General Studies (Paper-IV)200
7Optional Subject (Paper-I)200
8Optional Subject (Paper-II)200
  • उपरोक्त सभी पेपर Descriptive (वर्णनात्मक) लिखित पेपर होते हैं और 3 घंटे की अवधि के होते हैं।
  • पेपर 7 और 8 के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन के निम्नलिखित लगभग 30 विभिन्न विषयों में से कोई 1 विषय लेने का विकल्प होता है :-

Agriculture, Zoology, Botany, Physics, Maths, Geography, Economics, Sociology, Philosophy, Geology, Psychology, Botany, Law, Animal Husbandry & Veterinary Science, Statistics, Management, Political Science & International Relations, History, Anthropology, Civil Engineering, Mechanical Engineering, Electrical Engineering, English Literature, Urdu Literature, Hindi Literature, Sanskrit Literature, Commerce & Accountancy, Public Administration, Medical Science.

यह भी पढ़ें: IAS कैसे बनें ? (सिविल सेवा परीक्षा)

Interview (साक्षात्कार)

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

उपरोक्त लिखित तीनों चरणों की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को उनके प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गयी मेरिट सूची और पदों की पसंद के आधार पर किसी एक विभाग में अभ्यर्थी की नियुक्ति कर दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!