TET pariksha kya hai

भारत में TET (Teachers Eligibility Test) अर्थात शिक्षक पात्रता परीक्षा किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी शिक्षक बनने की पात्रता जाँचने के लिए ली जाने वाली एक परीक्षा है। TET Exam (TET परीक्षा) क्या है– TET परीक्षा (TET Exam) अभ्यर्थियों की कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने की पात्रता जाँचता है। भारत के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक यदि कोई शिक्षक बनना चाहता है तो उसके लिए पहले अभ्यर्थी को TET परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा। TET परीक्षा के माध्यम से कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यालयों और कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में शिक्षक लगने की पात्रता जाँचने के लिए अलग अलग परीक्षाएं होती हैं। केंद्र सरकार अपने अधीन विद्यालयों के लिए शिक्षकों की पात्रता जाँचने के लिए CTET परीक्षा का आयोजन कराती है और भारत की कई राज्य सरकारें अपने अधीन विद्यालयों के लिए शिक्षकों की पात्रता जाँचने के लिए राज्य TET परीक्षा का आयोजन कराती हैं और कुछ राज्य CTET परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही अपने राज्य में शिक्षक बनने के योग्य मानती हैं।

TET परीक्षा Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 (शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009) के तहत ली जाती है। यह परीक्षा भारत सरकार द्वारा 2011 में प्रथम बार शुरू की गयी थी। TET परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक BTC (D.El.Ed.), B.Ed या B.El.Ed जैसे प्रोफेशनल टीचर कोर्सों में उत्तीर्ण होना चाहिए और TET परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थी को TET परीक्षा में  न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।

CTET परीक्षा

CTET परीक्षा केंद्र सरकार के अधीन विद्यालयों जैसे कि केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों और केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली, चंडीगढ़ आदि) के लिए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के शिक्षकों की पात्रता जाँचने के लिए ली जाने वाली परीक्षा है। कुछ राज्य भी अपने अधीन सरकारी विद्यालयों में शिक्षक नियुक्त करने के लिए CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को योग्य मानती हैं। CTET परीक्षा में 2 परीक्षाएं होती हैं –

परीक्षा 1 (Paper 1):- प्राइमरी स्टेज (कक्षा 1 से कक्षा 5 के लिए)

परीक्षा 2 (Paper 2):- एलीमेंट्री स्टेज (कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए)

CTET परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता

प्राइमरी स्टेज (कक्षा 1 से कक्षा 5) के लिए:-

50% अंकों के साथ 12वीं और 2 वर्षीय एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा (D.El.Ed या किसी भी नाम से हो), या;

50% अंकों के साथ 12वीं और 4 वर्षीय B.El.Ed, या;

50% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) और B.Ed.

एलीमेंट्री स्टेज (कक्षा 6 से कक्षा 8) के लिए:-

स्नातक (ग्रेजुएट) और 2 वर्षीय एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा (किसी भी नाम से हो), या;

50% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) और B.Ed., या;

50% अंकों के साथ 12वीं और 4 वर्षीय B.El.Ed

CTET परीक्षा की संरचना एवं पाठ्यक्रम

CTET परीक्षा बहुवैकल्पिक प्रश्नों की एक परीक्षा होती है जिसमें दो परीक्षाएं होती हैं –

1. परीक्षा 1 (Paper 1):- प्राइमरी स्टेज (कक्षा 1 से कक्षा 5 के लिए):- इस परीक्षा की कुल अवधि ढ़ाई घंटे (150 मिनट) की होती है और इसमें 5 विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं जो इस प्रकार है :-

S. No.SubjectNo. of questionsMax. MarksDuration of Exam
1Child Development and Pedagogy3030150 minutes
2Language 13030
3Language 23030
4Maths3030
5Environmental Science3030
TOTAL150150

Language 1 (भाषा 1) विषय वह विषय होता है जिस भाषा में आप पूरी परीक्षा देना चाहते हैं जैसे अंग्रेज़ी माध्यम में परीक्षा देने वालों के लिए भाषा 1 मुख्यतः अंग्रेजी समझी जायेगी और हिंदी माध्यम में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए भाषा 1 हिंदी समझी जायेगी। Language 2 (भाषा 2) चुनने के लिए अभ्यर्थियों को अंग्रेजी सहित 20 भारतीय भाषाओं का विकल्प दिया गया है जिसमें संस्कृत, हिंदी, अंग्रेज़ी, उर्दू, पंजाबी, गुजराती आदि मुख्य भाषाएं हैं।

इस परीक्षा का सिलेबस मूलतः NCERT के कक्षा 1-5 के सलेबस से मेल खाता है परन्तु इसका कठिनाई लेवल 10वीं कक्षा के लेवल का हो सकता है।

2. परीक्षा 2 (Paper 2):- एलीमेंट्री स्टेज (कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए):- इस परीक्षा की कुल अवधि भी ढ़ाई घंटे (150 मिनट) की होती है और इसमें 5 विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं जो इस प्रकार है :-

S. No.SubjectNo. of questionsMax. MarksDuration of Exam
1Child Development and Pedagogy3030
2Language 13030
3Language 23030
4Maths and Science; or3030
5Social Science/ Social Studies3030
TOTAL150150150 minutes

Language 1 (भाषा 1) विषय वह विषय होता है जिस भाषा में आप पूरी परीक्षा देना चाहते हैं जैसे अंग्रेज़ी माध्यम में परीक्षा देने वालों के लिए भाषा 1 मुख्यतः अंग्रेजी समझी जायेगी और हिंदी माध्यम में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए भाषा 1 हिंदी समझी जायेगी। Language 2 (भाषा 2) चुनने के लिए अभ्यर्थियों को अंग्रेजी सहित 20 भारतीय भाषाओं का विकल्प दिया गया है जिसमें संस्कृत, हिंदी, अंग्रेज़ी, उर्दू, पंजाबी, गुजराती आदि मुख्य भाषाएं हैं।

इस परीक्षा का सिलेबस मूलतः NCERT के कक्षा 6-8 के सलेबस से मेल खाता है परन्तु इसका कठिनाई लेवल 10वीं कक्षा के लेवल का हो सकता है।

यदि कोई अभ्यर्थी कक्षा 1-5 और कक्षा 6-8 दोनों के लिए पात्र होना चाहता है तो उसके लिए उसे उपरोक्त दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।

CTET परीक्षा का माध्यम

CTET परीक्षा द्विभाषीय होती है और इसका माध्यम अंग्रेज़ी या हिंदी होता है।

उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक

किसी भी अभ्यर्थी को CTET परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% अंकों की आवश्यकता होती है। SC/ ST/ PWD अभ्यर्थियों के न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में सम्बंधित सरकार या स्कूल मैनेजमेंट या लोकल बॉडी चाहे तो छूट दे सकती है। CTET परीक्षा मात्र एक पात्रता परीक्षा है और इसमें उत्तीर्ण होना किसी अभ्यर्थी को शिक्षक बनने का अधिकार प्रदान नहीं करता। शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को सम्बंधित सरकार या लोकल बॉडी या विद्यालय आदि द्वारा ली जाने वाली नियुक्ति परीक्षा/ साक्षात्कार आदि उत्तीर्ण करने होंगे।

CTET उत्तीर्ण परीक्षा सर्टिफिकेट की वैद्यता

CTET उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की वैद्यता 7 वर्ष की होती है परन्तु अपने अंक बढ़ाने के लिए कोई भी अभ्यर्थी CTET परीक्षा कितनी बार भी दे सकता है।

यह भी पढ़ें: NET (नेट) परीक्षा क्या है

राज्य TET परीक्षाएं

CTET की ही भाँती राज्य सरकारें अपने अधीन विद्यालयों में शिक्षकों (Teachers) की नियुक्ति से पहले उनकी पात्रता जाँचने के लिए राज्य TET परीक्षा आयोजित कराती हैं। राज्य TET परीक्षा का स्वरुप भी लगभग CTET परीक्षा जैसा ही होता है परन्तु राज्य TET परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी केंद्र सरकार के विद्यालयों या दूसरे राज्यों के सरकारी विद्यालयों के लिए आवेदन नहीं कर सकता। वह सिर्फ सम्बंधित राज्य के सरकारी विद्यालयों में ही कक्षा 1-8 के शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकता है।

TET परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी क्या करें

TET परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी सम्बंधित केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विज्ञापित कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में शिक्षक (Teacher) के पद पर आवेदन कर सकते हैं और सरकारी विद्यालयों में टीचर बन सकते हैं। यदि आप यह भी जानना चाहते हैं कि कॉलेजों और सरकारी विद्यालयों में प्रोफ़ेसर या टीचर कैसे बनें तो आप हमारा लेख टीचर कैसे बनें भी पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

TET (Teachers Eligibility Test) या शिक्षक पात्रता परीक्षा, भारत में केंद्र सरकार या विभिन्न राज्य सरकारों के अधीन आने वाले कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में Teacher या शिक्षक नियुक्त करने के लिए पात्रता जाँचने हेतू आयोजित की जाने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा होती है।

इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी सम्बंधित राज्य सरकार के विद्यालयों या भारत सरकार के विद्यालयों में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!