यदि आप 12th में fail हो गए हैं या किसी कारणवश आपको अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी, जिस कारण से आप 10वीं कक्षा तो उत्तीर्ण हैं परन्तु आप 12th नहीं कर पाये हैं। और अब आप सोच रहे हैं कि ऐसी परिस्थिति में क्या करना चाहिए तो आपके इस प्रश्न का उत्तर आपको इस लेख में मिलेगा। यहाँ पर इस लेख के माध्यम से 12th fail अभ्यर्थियों के लिए भारत में मौजूद विभिन्न शिक्षा और रोज़गार के विकल्पों से अवगत कराया जाएगा। परन्तु 12th fail छात्रों के लिए हमारा पहला सुझाव यह है कि आप दोबारा 12वीं कक्षा में प्रवेश लें और उसमें उत्तीर्ण होने का प्रयास करें। फिर भी यदि आपकी इच्छा 12वीं कक्षा में प्रवेश ना लेकर अन्य विकल्प तलाशने की है तो यहाँ पर आपको सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि 12th fail क्या करें या 12th में fail होने के बाद क्या करें ?
Table of Contents
12th fail क्या करें
12th में fail अभ्यर्थियों के समक्ष भारत में पढ़ाई और नौकरी दोनों के विकल्प मौजूद है। यहाँ पर दोनों उपलब्ध विकल्पों की जानकारी विस्तार से दी जायेगी, जो इस प्रकार है:-
पॉलिटेक्निक संस्थानों से इंजीनियरिंग डिप्लोमा
प्रत्येक ऐसे 12वीं fail अभ्यर्थी जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं, वो सभी पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थानों से किसी भी इंजीनियरिंग ट्रेड / ब्रांच में 3-वर्षीय डिप्लोमा कर सकते हैं। भारत के सभी राज्यों और लगभग सभी केंद्र शासित प्रदेशों में पॉलिटेक्निक संस्थान मौजूद हैं जिनमें प्रवेश के लिए शैक्षिक योग्यता कुछ न्यूनतम अंकों सहित 10वीं कक्षा होती है। और पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के बाद आप सरकारी और निजी कंपनियों दोनों में जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए योग्य हो जाते हैं।
पॉलिटेक्निक संस्थानों में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग के मुख्य डिप्लोमा कोर्स निम्नलिखित होते हैं:-
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग; आदि।
पॉलिटेक्निक संस्थानों और उनमें प्रवेश से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “पॉलिटेक्निक क्या है और पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा कैसे करें” पढ़ सकते हैं।
आईटीआई कोर्स (ITI Course)
पॉलिटेक्निक संस्थानों से इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स करने के अलावा 12th फेल और 10th उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के समक्ष आईटीआई (ITI) शिक्षण संस्थानों से कोई तकनीकी या गैर-तकनीकी कोर्स करने का विकल्प भी उपलब्ध है। आईटीआई में कराये जाने वाले विभिन्न 1 और 2 वर्षीय कोर्सों में प्रवेश की योग्यता भी 10वीं कक्षा ही होती है। और विभिन्न आईटीआई कोर्सों के बाद भी आप कई सरकारी विभागों और प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई संस्थानों और उनके कोर्सों से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “ITI क्या है और आईटीआई कोर्स कैसे करें” पढ़ सकते हैं।
IGNOU से स्नातक (ग्रेजुएशन)
आपको यह जान कर अत्यंत आश्चर्य होगा कि 12th fail छात्र भी एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक मान्यता प्राप्त ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री कोर्स कर सकते हैं। जी हाँ, आपने एकदम सही पढ़ा। यदि आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण नहीं हैं तो आप इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम (BPP) कोर्स के माध्यम से इग्नू से ही BA (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स) या अन्य कुछ ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं। अतः यदि आप 12th में fail होने के बाद 10वीं कक्षा के आधार पर कोई डिप्लोमा कोर्स ना करके कोई स्नातक डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो आप इग्नू के BPP कोर्स के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। इग्नू से BA करने से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “IGNOU से BA कैसे करें” पढ़ सकते हैं।
ऊपर के लेख में आपको 12th fail के बाद भारत में उपलब्ध कुछ स्नातक डिग्री/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्सों से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हुई है। अब आगे आपको 12th fail अभ्यर्थियों के लिए भारत में मौजूद सरकारी नौकरी के विकल्पों की जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि 12th फेल के बाद भारत में सरकारी नौकरियों के विकल्प कौन से हैं।
केंद्रीय विभागों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ़ (MTS)
भारत के विभिन्न केंद्रीय विभागों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ़ (MTS) की नियुक्ति SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली SSC MTS परीक्षा के माध्यम से की जाती है। यह एक ग्रुप-C सरकारी पद है जो पूर्व के समय में चपड़ासी, दफ़्तरी आदि नामों से जाना जाता था। SSC MTS परीक्षा लगभग प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है और इसके लिए आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा है। अतः 12th फेल ऐसे अभ्यर्थी जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और तय आयु सीमा के भीतर आते हैं, वह अभ्यर्थी SSC MTS परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। SSC MTS परीक्षा और MTS की नियुक्ति से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “SSC MTS परीक्षा क्या है और MTS कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
रेलवे विभाग में ग्रुप-D पद
12th कक्षा में फेल अभ्यर्थी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली “RRB ग्रुप-डी परीक्षा” के माध्यम से भारतीय रेलवे विभाग में ग्रुप-डी के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। इसका कारण भी यही है कि RRB ग्रुप-डी परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू भी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र ही योग्य होते हैं और इस परीक्षा के लिए 12वीं कक्षा की कोई उपयोगिता नहीं होती है। RRB ग्रुप-डी परीक्षा और रेलवे में नौकरी पाने से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “रेलवे में नौकरी कैसे पाएं” पढ़ सकते हैं।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में कांस्टेबल
भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसे कि BSF, CRPF, CISF, SSB आदि में कांस्टेबल (सिपाही) के पद पर आवेदन करने हेतू भी अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। BSF, CRPF आदि विभागों में कांस्टेबल की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली “SSC कांस्टेबल (GD) परीक्षा” के लिए आवेदन करना होता है और इस परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। SSC कांस्टेबल (GD) परीक्षा और सम्बंधित नियुक्ति प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए आप “SSC कांस्टेबल (GD) परीक्षा क्या है” पढ़ सकते हैं।
अन्य नौकरियों के विकल्प
12th फेल और 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के समक्ष कुछ अन्य नौकरियां जैसे कि ग्रामीण डाक सेवक, होम गार्ड, डिलीवरी बॉय आदि के लिए आवेदन करने का विकल्प भी उपलब्ध होता है।
यह भी पढ़ें: 12th फेल ग्रेजुएशन कैसे करें ?
निष्कर्ष
यहाँ पर इस लेख के माध्यम से 12th में fail होने के बाद भारत में मौजूद विभिन्न पढ़ाई और नौकरियों के विकल्प बताये गए हैं। अतः यदि आप 12th में fail होने के बाद यदि 12th नहीं करना चाहते हैं तो उपरोक्त विकल्पों के माध्यम से अपना कैरियर बना सकते हैं। परन्तु अभ्यर्थियों को यह अवश्य जान लेना चाहिए कि उपरोक्त लिखित अधिकतर नौकरी और कोर्स विकल्पों के लिए कुछ न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा तय होती है और आप उस तय आयु सीमा में ही सम्बंधित नौकरी या कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Mai 12th vi mai fail hu kya aap muje bata sakte ho ki me kya kar skatahu muje koi idea nahi hai aap muje kuch idea do …
Hi my name is Nikita Ashok bhandare l am form mallewadi and l 12th science fail just because of the l addmission for event management apply for 10th result Kay muze addmission Mel sakta he
Me comars ke do sabject me fail sir kya ap bta sakte kya in dono sabject ke dobara se pepar hao sakte hai
Hji mere name mohd abbas he 12th me fail ho Gaya hu ab mujhe kya karna chahiye me soch reha hu ki ab meri 12th class Ghar baithe aligarh ya bulandshahr se ho jaye …🙋🏻♂️❓
Main 12 fail hun aur main kuchh karna chahti hun mujhe sujhav dijiye Jo aasan Ho main diploma course karna chahte hain
Ofcourse kar sakte ho
Baki ki jankari ke liye mail kijiye
technicalshowrab0786@gmail.com
Shadi kar looo
Mai be 12th mai fail gai hu sir per main BSC krna chahti thi per fail ho gai. Kismat na sath ni Diya kya app meri kush help kr saktay ho mnay apna career bana h plz help mee 😭