B.P.Ed course kya hai aur kaise kare

B.P.Ed या ‘बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन’, एक स्नातक (ग्रेजुएशन) कोर्स होता है, जिसमें मुख्यतः खेल और शारीरिक प्रशिक्षण से सम्बंधित विषय पढ़ाये और सिखाये जाते हैं। B.P.Ed कोर्स करने के बाद अभ्यर्थी स्पोर्ट्स टीचर या खेल कोच आदि पदों पर नौकरी कर सकते हैं। अतः B.P.Ed कोर्स आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ खेल या स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक बेहतरीन करियर विकल्प भी प्रदान कर सकता है। यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको B.P.Ed कोर्स से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेंगी। अतः आइये जानते हैं कि B.P.Ed क्या है और B.P.Ed कोर्स कैसे करें?

B.P.Ed क्या है

भारत में B.P.Ed एक ग्रेजुएशन (स्नातक) कोर्स है, जिसकी अवधि 1 वर्ष से लेकर 4 वर्ष तक की होती है। 1-2 वर्ष के B.P.Ed कोर्स में प्रवेश पाने के लिए ग्रेजुएट (स्नातक) अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और 3-4 वर्षीय B.P.Ed कोर्स में प्रवेश पाने के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। B.P.Ed कोर्स में मुख्यतः छात्रों को खेल, व्यायाम, पी.टी. और शारीरिक प्रशिक्षण आदि से सम्बंधित विषयों की पढ़ाई कराई जाती है और सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को मुख्यतः खेल प्रशिक्षक, कोच, स्पोर्ट्स टीचर आदि करियर विकल्पों के लिए तैयार किया जाता है।

B.P.Ed की full form “Bachelor of Physical Education” होती है।

B.P.Ed कोर्स में एडमिशन लेने की योग्यता क्या है

B.P.Ed कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों की भिन्न-भिन्न योग्यताएं होती हैं। परन्तु यदि हम व्यापक संभावनाओं में बात करें तो B.P.Ed कोर्स में प्रवेश पाने के लिए निम्नलिखित में से कोई भी योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं:-

1 से 2 वर्षीय B.P.Ed कोर्स के लिए

  • न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित फिजिकल एजुकेशन विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री (B.Sc (फिजिकल एजुकेशन) आदि); या
  • न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री और सम्बंधित विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित स्तर (अंतर्राष्ट्रीय/ राष्ट्र्रीय/ राज्य/ जिला/ कॉलेज/ स्कूल आदि) पर किसी खेल में निर्धारित प्रदर्शन (मैडल/ भाग लेना); या
  • न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री और स्नातक (ग्रेजुएशन) स्तर पर फिजिकल एजुकेशन विषय उत्तीर्ण किया हो; या
  • न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री और स्पोर्ट्स टीचर/ फिजिकल एजुकेशन टीचर के पद पर कुछ न्यूनतम वांछित वर्षों का अनुभव; आदि।

3 से 4 वर्षीय B.P.Ed कोर्स के लिए

  • न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित किसी भी विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
  • कुछ विश्वविद्यालय 12वीं कक्षा में फिजिकल एजुकेशन विषय की अनिवार्यता रख सकते हैं।

चूँकि भारत के विभिन्न राज्य/ विश्वविद्यालय B.P.Ed कोर्स में प्रवेश देने के लिए भिन्न-भिन्न योग्यताएं रखते हैं, अतः अभ्यर्थी सम्बंधित विश्वविद्यालय में आवेदन करने से पूर्व अपनी योग्यता अवश्य जाँच लें।

B.P.Ed कोर्स में एडमिशन कैसे होता है

B.P.Ed कोर्स में एडमिशन के लिए विभिन्न विश्वविद्यालय निम्नलिखित सभी या इनमें से कुछ प्रक्रियाओं के माध्यम से प्रवेश देते हैं:-

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक फिटनेस परीक्षण
  • खेल प्रवीणता परिक्षण
  • इंटरव्यू (साक्षात्कार)

B.P.Ed कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटी

  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
  • लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), जालंधर
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी, रोहतक
  • छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
  • अलगप्पा यूनिवर्सिटी, कराइकुडी

B.P.Ed कोर्स के बाद क्या करें

B.P.Ed कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी निम्नलिखित विकल्पों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं:-

  • स्कूल/ कॉलेज में स्पोर्ट्स टीचर
  • फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर
  • पी.टी. इंस्ट्रक्टर
  • खेल प्रशिक्षक (कोच)
  • खिलाड़ी
  • जिम ट्रेनर
  • खेल क्लब में मैनेजर
  • M.P.Ed कोर्स; आदि

यह भी पढ़ें: (1). B.Ed क्या है और B.Ed कोर्स कैसे करें? ; (2). D.El.Ed कोर्स क्या है और कैसे करें?

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको B.P.Ed कोर्स से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। अतः यदि आप खेल या फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप अपनी योग्यता के अनुसार B.P.Ed कोर्स करके उपरोक्त क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद करियर, शिक्षा और रोज़गार के विभिन्न विकल्पों के बारे में जान सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!