electrician kaise bane

इलेक्ट्रीशियन (Electrician) या बिजली मिस्त्री वह पेशेवर व्यक्ति होते हैं जो वाणिज्यिक, औद्योगिक या आवासीय परिसर में बिजली के तारों, केबलों और उपकरणों की नई फिटिंग और मरम्मत करता है। आज के युग में बिजली उपकरणों पर अत्यधिक निर्भरता के कारण यदि लम्बे समय तक बिजली चली जाए तो जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। और यदि बिजली जाने का कारण बिजली के तारों या किसी उपकरण में खराबी है तो आवश्यकता होती है एक इलेक्ट्रीशियन की। बिजली के तारों और उपकरणों का काम ऐसा होता है कि इस काम को कोई पेशेवर बिजली मिस्त्री ही कर सकता है, अन्यथा किसी दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है। अतः भारत जैसे विकासशील देश में भवनों और इमारतों के अत्यधिक नए निर्माण के कारण बिजली मिस्त्रियों या Electricians की मांग सदैव बनी रहती है। यदि आप भी बिजली मिस्त्री (इलेक्ट्रीशियन) बनने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस से सम्बंधित पूरी जानकारी यहाँ पर मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि इलेक्ट्रीशियन (Electrician) कैसे बनें।

इलेक्ट्रीशियन (Electrician) क्या होता है

इलेक्ट्रीशियन (Electrician) एक पेशेवर व्यक्ति होता है जो अपनी आजीविका के लिए विभिन्न आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक परिसरों में बिजली के तारों और उपकरणों की फिटिंग से लेकर मरम्मत तक का कार्य करता है। इलेक्ट्रीशियन को हिंदी में बिजली मिस्त्री कहा जाता है। इलेक्ट्रीशियन का काम एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम है, जिसमें जलने, चोट लगने और जान जाने तक का जोखिम मौजूद होता है। अतः इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए एक उचित प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।

Electrician (बिजली मिस्त्री) क्या काम करता है

इलेक्ट्रीशियन या बिजली मिस्त्री विभिन्न आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक परिसरों में मुख्यतः निम्नलिखित कार्य करते हैं:-

  • नवनिर्मित भवनों / इमारतों में बिजली के नए उपकरणों और तारों की फिटिंग करना;
  • किसी भवन या इमारत में पहले से मौजूद फिटिंग की देखरेख करना;
  • किसी बिजली फिटिंग के खराब हो जाने पर उनको ठीक करना या बदलना; आदि।

इलेक्ट्रीशियन बनने की योग्यता क्या है

इलेक्ट्रीशियन का कार्य एक कौशल-प्रधान कार्य होता है, अतः इसके लिए अधिक पढ़ाई-लिखाई की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि उचित प्रशिक्षण के माध्यम से समबन्धित कौशल और हुनर प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। यह कौशल और हुनर अभ्यर्थी किसी स्थापित इलेक्ट्रीशियन के साथ काम करके प्राप्त कर सकता है। परन्तु इसका तात्पर्य यह नहीं है कि भारत में इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए कोई कोर्स या पढ़ाई मौजूद ही नहीं है। भारत में इलेक्ट्रीशियन बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी 10वीं कक्षा के बाद किसी भी आई.टी.आई. शिक्षण संस्थान से 2 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स भारत के लगभग सभी राज्यों में मौजूद विभिन्न सरकारी / प्राइवेट I.T.I. संस्थानों में उपलब्ध है। I.T.I. संस्थानों से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “I.T.I. क्या है और आई.टी.आई. कोर्स कैसे करें” पढ़ सकते हैं।

इलेक्ट्रीशियन (Electrician) कैसे बनें

भारत में इलेक्ट्रीशियन बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी निम्नलिखित दो माध्यमों में से किसी एक या दोनों माध्यमों से इलेक्ट्रीशियन बन सकते हैं:-

  • 10वीं कक्षा के बाद किसी आई.टी.आई. शिक्षण संस्थान से 2 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन का सर्टिफिकेट कोर्स करके; और/या
  • किसी स्थापित इलेक्ट्रीशियन के साथ कुछ महीनों के लिए इलेक्ट्रीशियन का काम सीख कर और करके।

परन्तु यदि आप एक इलेक्ट्रीशियन या लाइनमैन या वायरमैन के पद पर कोई सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको भारत की किसी मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. से इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन का सर्टिफिकेट कोर्स करना आवश्यक है।

इलेक्ट्रीशियन के करियर विकल्प क्या हैं

भारत में एक प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन निम्नलिखित करियर विकल्पों में से कोई विकल्प चुन सकता है:-

  • इलेक्ट्रीशियन के तौर पर अपनी दुकान खोलना;
  • राज्य सरकारों के अधीन बिजली विभाग में लाइनमैन पद पर नौकरी करना;
  • भारतीय रेलवे विभाग या रक्षा सेनाओं में इलेक्ट्रीशियन के पद पर नौकरी करना;
  • सरकारी या निजी आई.टी.आई. संस्थानों में इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रक्टर के रूप में नौकरी करना;
  • किसी आवासीय / औद्योगिक / वाणिज्यिक भवन निर्माण कंपनी में नौकरी करना; आदि।

भारत में उपलब्ध उपरोक्त लिखित करियर विकल्पों के अतिरिक्त कुछ अन्य देशों में विभिन्न स्किल्ड वर्कर (कौशल प्राप्त कर्मचारियों) की अत्यधिक कमी होने के कारण इलेक्ट्रीशियन या बिजली मिस्त्रियों के लिए विदेशों में भी बहुत मांग है। इन देशों में कनाड़ा, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब आदि प्रमुख हैं। अतः विदेश में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए भी इलेक्ट्रीशियन का काम एक उचित विकल्प है।

इलेक्ट्रीशियन की सैलरी कितनी होती है

यदि आप किसी प्राइवेट कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी सम्बंधित कंपनी के वेतनमान और आपके अनुभव पर निर्भर करती है, जो विभिन्न कंपनियों के लिए भिन्न-भिन्न हो सकती है। परन्तु आम तौर पर बात की जाए तो किसी प्राइवेट कंपनी में नवनियुक्त इलेक्ट्रीशियन की सैलरी 10000/- रूपये प्रति माह के लगभग हो सकती है।

यदि आपकी नियुक्ति इलेक्ट्रीशियन या लाइनमैन के रूप में किसी सरकारी विभाग में हो जाती है तो 7वें वेतन आयोग के मानकों के आधार पर एक नवनियुक्त लाइनमैन / इलेक्ट्रीशियन को शुरुआती मूल वेतन 25500/- रूपये प्रति माह मिल सकता है। सरकारी विभागों में उक्त मूल वेतन के साथ अभ्यर्थियों को नियमानुसार अन्य सभी देय भत्ते भी दिए जाते हैं।

यदि आप इलेक्ट्रीशियन के तौर पर अपनी दुकान खोलते हैं तो उसमें आपकी कमाई आपके ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करती है।

यह भी पढ़ें:

  1. कार मैकेनिक कैसे बनें ?
  2. कार्पेंटर (बढ़ई) कैसे बनें ?
  3. प्लम्बर (Plumber) कैसे बनें ?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको इलेक्ट्रीशियन (Electrician) बनने से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं; जैसे कि इलेक्ट्रीशियन (Electrician) क्या होता है, Electrician (बिजली मिस्त्री) क्या काम करता है, इलेक्ट्रीशियन बनने की योग्यता क्या है, इलेक्ट्रीशियन (Electrician) कैसे बनें, इलेक्ट्रीशियन के करियर विकल्प क्या हैं, इलेक्ट्रीशियन की सैलरी कितनी होती है, आदि। अतः यदि आप एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

19 thoughts on “इलेक्ट्रीशियन (Electrician) कैसे बनें ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!