amazon pe online business kaise kare

भारतीय बाज़ार में पिछले कुछ समय से ऑनलाइन खरीद-बिक्री की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों का चलन बढ़ा है। आजकल अधिकतर व्यवसायी इस ऑनलाइन बाज़ार का हिस्सा बनने के लिए संभावनाओं की तलाश में हैं। यदि आप भी ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते हैं परन्तु इस से सम्बंधित जानकारी के अभाव में ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो यहाँ पर हम आपको भारत में सबसे बड़ी और सबसे सफल ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के माध्यम से ऑनलाइन बिज़नेस करने का तरीका समझायेंगे। यहाँ पर आपको Amazon पे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे, से सम्बंधित सभी जानकारियां प्राप्त होंगी। अतः आइये जानते हैं कि Amazon पे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे।

Amazon पे ऑनलाइन बिज़नेस करने के विकल्प

आप चाहे छोटी से छोटी किरयाने की दुकान चलाते हों या घर पर ही बेकरी उत्पाद बनाने वाले व्यवसायी हों या बड़े से बड़े शोरूम या फैक्ट्री के मालिक हों; आज के युग में सभी यह चाहते हैं कि उनके उत्पाद किसी एक शहर या किसी विशेष क्षेत्र या आबादी तक सीमित ना रहकर पूरे देश या दुनिया तक पहुँचे। और इस कार्य के लिए कोई भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सर्वोत्तम विकल्पों में से एक है। अतः इस कार्य के लिए आपके समक्ष मुख्यतः 2 विकल्प हैं-

(1). अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाना, उत्पादों को स्टोर करने के लिए अपनी जगह बनाना और ऑनलाइन आर्डर करने वाले ग्राहकों तक स्वयं सामान पहुँचाना आदि; या
(2). Amazon जैसे पहले से स्थापित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का हिस्सा बन कर उनके माध्यम से सामान बेचना, स्टोर करना और ग्राहकों तक पहुँचाना आदि।

अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौनसा विकल्प चुनते हैं। पहला विकल्प आपको लम्बे समय में आत्मनिर्भरता और अपनी अलग पहचान दे सकता है, परन्तु दूसरा विकल्प आपको बिना प्रयास के आसानी से एक जमा-जमाया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दे सकता है। अतः यदि आपके पास समय और संसाधनों की कमी है और आपको अपने उत्पाद की डिलीवरी के एक निश्चित अंतराल में ही पैसों का भुगतान चाहिए तो आपके लिए दूसरा विकल्प श्रेष्ठ है। परन्तु यदि आप समय और संसाधन जुटा सकते हैं तो ऊपर लिखित पहले विकल्प को अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अपना सकते हैं। यहाँ पर हम दूसरे आसान विकल्प अर्थात Amazon के माध्यम से ऑनलाइन बिज़नेस करने से सम्बंधित सभी बातें जानेंगे। परन्तु यदि आप अपना स्वयं का ई-कॉमर्स पोर्टल बना कर ऊपर लिखित पहले विकल्प को अपनाना चाहते हैं तो इस से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “e-commerce क्या है और e-commerce Company कैसे बनाएं?” पढ़ सकते हैं।

Amazon पे ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए कहाँ रजिस्टर करें

Amazon पे ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए या Amazon के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने के लिए सबसे पहले आपको Amazon की वेबसाइट www.sellercentral.amazon.in के इस “लिंक” पर क्लिक करके एक ऑनलाइन विक्रेता अकाउंट (Online Seller Account) बनाना होगा।

Amazon पे ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए आवश्यक दस्तावेज/ documents

Amazon के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने उत्पाद बेचने का बिज़नेस आरम्भ करने के लिए आपको मुख्यतः निम्नलिखित दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होती है :

  • GST रजिस्ट्रेशन नंबर।
  • पैन (PAN) कार्ड।
  • बैंक खाता नंबर।
  • आपके उत्पाद के अनुसार ट्रेड लाइसेंस (यदि आवश्यक हो)।
  • बिज़नेस/ ब्रांड के नाम का पंजीकरण सर्टिफिकेट।
  • अन्य ऑनलाइन ज़रूरी समझौते (MOU, Online Terms Agreement, आदि)।

Amazon प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पादों की लिस्टिंग कैसे करें

यदि आपने अपने उत्पादों को बेचने के लिए Amazon प्लेटफॉर्म का प्रयोग करने का मन बना लिया है तो Amazon की वेबसाइट के ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से अपना Online Seller Account (ऑनलाइन विक्रेता अकाउंट) बनाने के बाद आपका अगला कदम है अपने उत्पादों की Amazon के ऑनलाइन पोर्टल पर लिस्टिंग करके उनकी सूची बनाना। Amazon के अनुसार आप अपने उत्पादों को amazon.in पर निम्नलिखित 4 विभिन्न तरीकों में से कोई भी एक तरीका अपना कर लिस्ट कर सकते हैं:

(1). स्कैनिंग के माध्यम से :- amazon.in पर अपने उत्पादों की लिस्टिंग करने हेतू यदि आप स्कैनिंग का तरीका अपनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप “Google Play Store” या “ios App Store” से Amazon Seller App डाउनलोड कर लीजिये। यदि आपके उत्पादों पर barcode (UPC, EAN या ISBN) है तो Amazon Seller App के होम स्क्रीन के top right corner (ऊपर के दायें कोने) वाले बटन को दबा कर आप उनको स्कैन कर सकते हैं। यदि वह barcode पहले से ही amazon.in पर मौजूद है तो आप उस barcode पर पहले से मौजूद उत्पाद को अपने उत्पाद से मिलान करके सीधा उस barcode वाले उत्पाद में जोड़ सकते हैं।

(2). अपने उत्पादों को उत्पादों की मौजूदा सूची से मिलान करके :- यदि जो उत्पाद आप बेचना चाहते हैं, वह पहले से ही amazon.in पर मौजूद है तो आपको अपने उत्पाद को Amazon पर दोबारा स्कैन करने या जोड़ने की आवश्यकता नहीं है अपितु आप पहले से मौजूद समान उत्पादों में ही अपने उत्पाद का विवरण दे सकते हैं। अधिकतर मौकों पर आप द्वारा बेचे जाने वाला उत्पाद किसी और कंपनी या विक्रेता का Amazon पर पहले से ही मौजूद होता है, अतः आप अपने उत्पाद से Amazon पर पहले से मौजूद उत्पादों का मिलान करके ही अपने उत्पादों की amazon.in पर लिस्टिंग कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको मात्र अपने उत्पादों के ऑफर का विवरण देना होगा।

(3). “Prepare your listings” सुविधा का प्रयोग करके :- यदि आपके सभी उत्पादों की लिस्ट आपके पास MS Excel Sheet में है तो आप “Prepare your Listings” सुविधा का प्रयोग करके अपने उत्पादों की लिस्टिंग कर सकते हैं।

(4). “Custom inventory template” के माध्यम से भी आप अपने उत्पादों को Amazon पर लिस्ट कर सकते हैं।

अपने उत्पादों को Amazon पर लिस्ट कराने हेतू आप अधिक जानकारी के लिए Amazon के इस लिंक पर क्लिक करके सम्बंधित जानकारी अंग्रेजी भाषा में पा सकते हैं।

Amazon पर उत्पादों को स्टोर और डिलीवर करने के विकल्प

यदि आपके पास अपने उत्पादों को स्टोर करने के लिए जगह या उनको ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए स्टाफ या ट्रांसपोर्ट आदि संसाधनों की कमी है तो इसमें भी Amazon आपकी मदद कर सकता है। Amazon से FBA (Fulfilment by Amazon) स्कीम के तहत जुड़ कर आप निश्चिन्त हो कर अपने बिज़नेस पर ध्यान दे सकते हैं। FBA स्कीम के तहत आपके उत्पादों को स्टोर करने से लेकर ग्राहकों तक डिलीवरी का सारा ठेका Amazon कंपनी का होगा। Amazon कंपनी के लगभग प्रत्येक शहर में उनके स्टोर/ गोदाम, विभिन्न लॉजिस्टिक्स/ ट्रांसपोर्ट कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट और कंपनी में कार्यरत अनेकों डिलीवरी बॉय आपके लिए यह काम कर सकते हैं।

Amazon ऑनलाइन बिज़नेस के माध्यम से पैसे कैसे कमाएं

Amazon कंपनी के दावे के अनुसार उपरोक्त लिखित माध्यम से बेचे गए आपके उत्पादों के पैसें (बिक्री कीमत – Amazon बिक्री फीस) आपके खाते में 7 दिन के अंदर आ जाते हैं। अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आपके प्रत्येक उत्पाद को बेचने के लिए Amazon अपनी बिक्री फ़ीस (कमिशन) काट कर आपके पैसे आपके अकाउंट में भेजता है। यह फ़ीस या कमिशन प्रत्येक उत्पाद वर्ग के लिए अलग-अलग हो सकता है। बिक्री फ़ीस के अलावा यदि आपने अपने सामान की डिलीवरी का ठेका FBA (Fulfilment by Amazon) स्कीम के तहत Amazon कंपनी को ही दिया हुआ है तो उसके लिए भी Amazon आपकी उत्पाद बिक्री आय में से कुछ पैसों की कटौती FBA फ़ीस के रूप में भी करता है।

यह भी पढ़ें: (1). Amazon affiliate marketing कैसे करें ? ; (2). Flipkart Seller कैसे बनें ?

Amazon ऑनलाइन बिज़नेस करने की संक्षिप्त में पूरी प्रक्रिया

Amazon कंपनी के पहले से स्थापित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके आप अपने उत्पादों की बिक्री मुख्यतः निम्नलिखित 5 चरणों में कर सकते हैं :

  1. Amazon पर अपना नया Seller Account बनाइये या रजिस्टर कीजिये। इसका लिंक हमने ऊपर के लेख में दिया हुआ है।
  2. अपने उत्पादों को Amazon अकाउंट पर लिस्ट कीजिये।
  3. ग्राहक आपके उत्पादों को देखें, पसंद करें और खरीदें।
  4. अपने उत्पादों को ग्राहकों तक पहुँचाईयें (स्वयं या Amazon की FBA स्कीम के माध्यम से)।
  5. अंत में बिक्री हुए उत्पाद के पैसे सीधा अपने बैंक खाते में पाइये।

निष्कर्ष (Conclusion)

यहाँ पर हमने Amazon पे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे , से सम्बंधित सभी जानकारियां और बातें समझाने का प्रयास किया है। अतः आप इस जानकारी का लाभ उठा कर घर बैठे अपना ऑनलाइन बिज़नेस या अपनी ई-कॉमर्स कंपनी शुरू कर सकते हैं। और यदि आप पहले से ही कोई बिज़नेस या व्यवसाय करते हैं तो उसको ऑनलाइन करके अपने क्षेत्र से बाहर निकल कर देश और दुनिया तक पहुँचा सकते हैं।

2 thoughts on “Amazon पे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे ?”
  1. Sir, bahaut helpful article hai. Aise hi likhte rahiye aur hmara gyan vardhan krte rahiye. You are great Sir.

    1. धन्यवाद श्रीमान। shikshavyavsay.com पर हमारा लक्ष्य सदैव ही अपने पाठकों को शिक्षा, व्यवसाय (बिज़नेस/ कैरियर) और रोज़गार (नौकरी) आदि से सम्बंधित विषयों पर सर्वश्रेष्ठ जानकारी प्रदान करने का रहता है। हम आगे भी ऐसा ही प्रयास जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!