IBPS RRB Exam kya hai aur IBPS RRB ki taiyari kaise kare

IBPS RRB परीक्षा भारत के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफ़िसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली एक प्रतियोगिता परीक्षा है। यह परीक्षा लगभग प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है और इस परीक्षा के माध्यम से भारत के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफ़िसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों की हज़ारों रिक्तियों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाती है। IBPS RRB परीक्षा में IBPS की full form “इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन” और RRB की full form “Regional Rural Bank” होती है। इस लेख के माध्यम से आपको IBPS RRB परीक्षा और उसकी तैयारी से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी। अतः आइये जानते हैं कि IBPS RRB परीक्षा क्या है और IBPS RRB एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करें?

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank) क्या है

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में नौकरी पाने और IBPS RRB परीक्षा से सम्बंधित विभिन्न जानकारी पाने से पहले यह जानना आवश्यक है कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या Regional Rural Bank (RRB) क्या होते हैं।

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank) भारत के विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर काम करने वाले बैंक हैं। ये बैंक (RRBs) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन हैं। इन बैंकों में बुनियादी बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रामीण व्यक्तियों के लिए विभिन्न सेवायें प्रदान की जाती हैं। Regional Rural Banks (RRBs) की कुछ शाखाएं शहरी क्षेत्रों में भी स्थापित हैं, परन्तु किसी एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखाएं भारत के एक राज्य के कुछ जिलों तक ही सीमित होती हैं और भारत के विभिन्न राज्यों में भिन्न-भिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित हैं। वर्तमान में भारत में कई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs) स्थापित हैं।

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में किये जाने वाले मुख्य कार्यों में निम्नलिखित कार्य सम्मिलित हैं:-

  • बैंकिंग सुवधाएं प्रदान करना।
  • पेंशन वितरण।
  • मनरेगा श्रमिकों का वितरण।
  • डेबिट / क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सेवायें प्रदान करना।
  • इंटरनेट बैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग प्रदान करना।
  • लॉकर सुविधाएं प्रदान करना; आदि।

IBPS RRB परीक्षा क्या है

IBPS RRB परीक्षा एक प्रतियोगी परीक्षा है जिसके माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफ़िसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति की जाती है। IBPS RRB परीक्षा के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में मुख्यतः निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति की जाती है:-

  • ऑफ़िसर (स्केल-1)
  • ऑफ़िसर (स्केल-2)
  • ऑफ़िसर (स्केल-3)
  • ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज़)

यदि अभ्यर्थी के पास बैंक की नौकरी का कोई अनुभव नहीं है और वह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ऑफ़िसर बनना चाहता है तो सम्बंधित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को प्रथमतया ऑफ़िसर (स्केल-1) के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करना होता है। ऑफ़िसर (स्केल-2) और ऑफ़िसर (स्केल-3) के पदों पर नियुक्ति केवल अनुभवी बैंक अधिकारियों की ही की जाती है। ऑफ़िसर (स्केल-1) की IBPS RRB परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को सम्बंधित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सहायक मैनेजर के पद पर नियुक्त किया जाता है। ऑफ़िसर (स्केल-2) और ऑफ़िसर (स्केल-3) के पदों को क्रमशः बैंक मैनेजर और सीनियर मैनेजर कहा जाता है।

उपरोक्त लिखित पदों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज़) के पद को बैंकों में पूर्व के क्लर्क पद के समकक्ष समझा जा सकता है।

IBPS RRB परीक्षा के लिए आवेदन की योग्यता क्या है

IBPS RRB परीक्षा के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन करने की योग्यता निम्नलिखित है:-

पद आयु सीमा शैक्षिक योग्यता अनुभव
ऑफ़िसर (स्केल-3) 21-40 वर्ष न्यूनतम 50% अंकों सहित ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्रीबैंक में ऑफ़िसर के पद पर न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव
ऑफ़िसर (स्केल-2) 21-32 वर्ष न्यूनतम 50% अंकों सहित ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्रीबैंक में ऑफ़िसर के पद पर न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव
ऑफ़िसर (स्केल-1) 18-30 वर्ष (1). ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री;
(2). क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के स्थापना वाले राज्य की स्थानीय भाषा में प्रवीणता।
नोट: उपरोक्त के अलावा कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान वांछनीय है।
कोई अनिवार्यता नहीं।
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज़) 18-28 वर्ष (1). ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री;
(2). क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के स्थापना वाले राज्य की स्थानीय भाषा में प्रवीणता।
नोट: उपरोक्त के अलावा कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान वांछनीय है।
कोई अनिवार्यता नहीं।

IBPS RRB परीक्षा का प्रारूप (पैटर्न) क्या है

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए IBPS RRB परीक्षा का पैटर्न (प्रारूप) इस प्रकार होता है:-

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज़) के लिए

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज़) के पद पर नियुक्त होने के लिए IBPS RRB परीक्षा निम्नलिखित दो चरणों में आयोजित की जाती है:-

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

उपरोक्त पद पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए कोई इंटरव्यू या साक्षात्कार आयोजित नहीं किया जाता है।

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज़) पद पर नियुक्ति के लिए IBPS RRB परीक्षा के प्रारंभिक चरण का पैटर्न निम्नलिखित है:-

विषय परीक्षा का माध्यम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक कुल समयावधि
रीज़निंग अंग्रेजी/ हिंदी 40 40 45 मिनट
न्यूमेरिकल एबिलिटी (गणित) अंग्रेजी/ हिंदी 4040
कुल 8080 45 मिनट

उपरोक्त लिखित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को सम्बंधित मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज़) पद पर नियुक्ति के लिए IBPS RRB परीक्षा के मुख्य चरण का पैटर्न निम्नलिखित है:-

विषय परीक्षा का माध्यम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक कुल समयावधि
रीज़निंग अंग्रेजी/ हिंदी 4050 2 घंटे
कंप्यूटर ज्ञान अंग्रेजी/ हिंदी 4020
सामान्य जागरूकता अंग्रेजी/ हिंदी 4040
अंग्रेजी या हिंदी भाषा (दोनों में से कोई एक) अंग्रेजी/ हिंदी 4040
न्यूमेरिकल एबिलिटी (गणित) अंग्रेजी/ हिंदी 4050
कुल 200200 2 घंटे

ऑफ़िसर (स्केल-1) के लिए

ऑफ़िसर (स्केल-1) के पद पर नियुक्त होने के लिए IBPS RRB परीक्षा निम्नलिखित चरणों में आयोजित की जाती है:-

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

ऑफ़िसर (स्केल-1) पद पर नियुक्ति के लिए IBPS RRB परीक्षा के प्रारंभिक चरण का पैटर्न निम्नलिखित है:-

विषय परीक्षा का माध्यम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक कुल समयावधि
रीज़निंग (Reasoning) अंग्रेजी/ हिंदी 4040 45 मिनट
गणित (Quantitative Aptitude) अंग्रेजी/ हिंदी 4040
कुल 8080 45 मिनट

उपरोक्त लिखित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को सम्बंधित मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज़) पद पर नियुक्ति के लिए IBPS RRB परीक्षा के मुख्य चरण का पैटर्न निम्नलिखित है:-

विषय परीक्षा का माध्यम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक कुल समयावधि
रीज़निंग (Reasoning) अंग्रेजी/ हिंदी 4050 2 घंटे
कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) अंग्रेजी/ हिंदी 4020
सामान्य जागरूकता (General Awareness) अंग्रेजी/ हिंदी 4040
अंग्रेजी या हिंदी भाषा (English/ Hindi Language) अंग्रेजी/ हिंदी 4040
गणित (Quantitative Aptitude) अंग्रेजी/ हिंदी 4050
कुल 200200 2 घंटे

उपरोक्त लिखित मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को Interview ( इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाता है।

IBPS RRB एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करें

IBPS RRB परीक्षा के माध्यम से ऑफ़िसर (स्केल-1) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज़) पद पर नियुक्त होने के लिए उपरोक्त लिखित सम्बंधित परीक्षा की तैयारी के लिए निम्नलिखित किताबों का अध्ययन किया जा सकता है:-

अंग्रेजी (English)

  • High School English Grammar and Composition (Wren and Martin)
  • English is easy (Chetananand Singh)

गणित (Quantitative Aptitude)

  • संख्यात्मक अभियोग्यता (डॉ. आर. एस. अग्रवाल) – एस. चाँद पब्लिकेशन

रीज़निंग एबिलिटी (Reasoning Ability)

  • Verbal, Logical And Analytical Reasoning Book (हिंदी) (डॉ. आर. एस. अग्रवाल) – एस. चाँद पब्लिकेशन

कंप्यूटर जागरूकता (Computer Awareness)

  • कंप्यूटर जागरूकता (अरिहंत) – हिंदी

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • प्रतियोगिता दर्पण (मासिक पत्रिका)
  • प्रतियोगिता दर्पण (वार्षिक संस्करण)
  • मनोरमा वार्षिक पुस्तक

साक्षात्कार (Interview)

इंटरव्यू की तैयारी से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप हमारा लेख “इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें” पढ़ सकते हैं।

IBPS RRB परीक्षा की तैयारी के लिए अन्य महत्वपूर्ण बातें

IBPS RRB परीक्षा की तैयारी के लिए उपरोक्त लिखित किताबों का अध्ययन करते समय और इसके अलावा आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रख सकते हैं:-

  • समय-समय पर पुराने पेपर solve करें।
  • सामान्य जागरूकता विषय के notes बनायें और दोहराते रहें।
  • समय रहते तैयारी आरम्भ करें।
  • किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए कोई short cut नहीं होता है, अतः पढ़ाई में मेहनत करें।
  • सभी विषयों के पाठ्यक्रम को ध्यान से समझें और उसके अनुसार तैयारी करें।
  • यदि आवश्यकता हो तो ऑनलाइन या क्लासरूम कोचिंग भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:
(1). प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाएं?
(2). SBI PO परीक्षा क्या है और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफ़िसर (PO) कैसे बनें?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख में हमने आपको IBPS RRB परीक्षा और उसकी तैयारी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर IBPS RRB परीक्षा के माध्यम से भारत के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) के विभिन्न पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!