assistant commandant kaise bane

यदि आप केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल या अर्धसैनिक बल जैसे कि Border Security Force (BSF)/ सीमा सुरक्षा बल, Central Industrial Security Force (CISF)/ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, Central Reserve Police Force (CRPF)/ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, Indo-Tibet Border Police (ITBP)/ भारत- तिब्बत बॉर्डर पुलिस, Sashastra Seema Bal (SSB)/ सशस्त्र सीमा बल आदि में सीधा ग्रुप- A अधिकारी बनना चाहते हैं तो Assistant Commandant (असिस्टेंट कमांडेंट) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

आप यदि यह जानना चाहते है कि उपरोक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Force) या अर्धसैनिक बल (Paramilitary Force) में सीधे असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बनें तो आपको Union Public Service Commission द्वारा आयोजित सम्बंधित असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा। हम इस लेख में इस परीक्षा से सम्बंधित सारी जानकारी देने वाले हैं जैसे कि योग्यता, परीक्षा का स्वरुप एवं अन्य मुख्य बातों के बारे में जानेंगे। तो आइये जानते हैं कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बनें।

असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में आवेदन के लिए योग्यता

राष्ट्रीयता :- UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए परीक्षा में आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।  नेपाल और भूटान के नागरिक भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लिंग :- पुरुष अभ्यर्थी और महिला अभ्यर्थी दोनों ही इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए योग्य हैं।

आयु सीमा :- परीक्षा वर्ष के 1 अगस्त को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :- असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम ग्रेजुएट (स्नातक) होना चाहिए।

शारीरिक मानक :- असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा के लिए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी दोनों के लिए ही कुछ न्यूनतम और अधिकतम शारीरिक मानक तय किये गए है जो निम्नलिखित है :-

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक :-

कद – 165 cm. 

छाती – 81 cm (बिना फुलाये) और साथ ही 5 cm का फुलाव।

वजन – कद के अनुरूप। 

आँखें – सम्बंधित नोटिफिकेशन के अनुसार।

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक :-

कद – 157 cm. 

वजन – कद के अनुरूप परन्तु 46 Kg से कम नहीं होना चाहिए। 

आँखें – सम्बंधित नोटिफिकेशन के अनुसार।

अन्य शर्तें :- असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा के आधार पर यदि किसी अभ्यर्थी का उपरोक्त लिखित किसी भी पुलिस बल के लिए चयन हो जाता है तो वह अभ्यर्थी उसके बाद कभी भी इस परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन नहीं कर सकता है।

परीक्षा का प्रारूप

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces- CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant- AC) बनने हेतू अभ्यर्थियों को केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित CAPF (AC) Exam से गुज़रना होता है जिसके सभी चरण इस प्रकार है :-

परीक्षा के लिए UPSC की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कीजिये।

300 अंकों की लिखित परीक्षा जो 2 भागों में होती है :

भाग 1 – Intelligence Test & General Knowledge (GK, Intelligence & Reasoning & Numerical Ability) (200 अंक)

भाग 2 – Essay writing, precise writing and Comprehension of a given passage (100 अंक).

भाग 2 में Essay (प्रस्ताव) अंग्रेजी या हिंदी में लिख सकते हैं परन्तु precise writing और comprehension अंग्रेज़ी भाषा में ही लिख सकते हैं।

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को Physical Efficiency Test (शारीरिक दक्षता परीक्षण) के लिए बुलाया जाता है।

Physical Efficiency Test (शारीरिक दक्षता परीक्षण)

अगले चरण साक्षात्कार में जाने हेतू अभ्यर्थियों को Physical Test उत्तीर्ण करना होता है जो इस प्रकार आयोजित होता है :-

प्रतिस्पर्धाअधिकतम समयावधि/ न्यूनतम दूरी रेंज (पुरुष)अधिकतम समयावधि/ न्यूनतम दूरी रेंज (महिला)
100 metre race16 second18 second
800 metre race3 minute4 minute
Long Jump3.50 metre3 metre
High Jump1.05 metre0.9 metre
Shot Put4.50 metre—-

Physical Efficiency Test में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

यह भी पढ़ें: (1). दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर कैसे बनें ; (2). कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बनें?

इंटरव्यू (साक्षात्कार)

Interview या साक्षात्कार 200 अंकों का होता है। NCC ‘B’ और NCC ‘C’ सर्टिफिकेट धारकों को साक्षात्कार के समय वरीयता दी जाती है।

उपरोक्त लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्तांकों और सभी विभागों (बलों) में कुल रिक्तियों के आधार पर अभ्यर्थी का अंतिम चयन होता है और साथ ही मेरिट और अभ्यर्थी की पसंद के आधार पर अभ्यर्थी को कोई एक विभाग मिल जाता है।

ये भी पढ़े: (1). रेलवे में नौकरी कैसे पाएं ; (2). SSC CGL के सभी विभागों, पदों और उनके कार्यों की विस्तार से जानकारी।

पदोन्नति

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के किसी एक विभाग (CISF, CRPF, BSF, SSB आदि) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त होने के बाद अभ्यर्थी को समय अनुसार पदोन्नति मिलती है जो इस प्रकार है :-

6 वर्ष की नौकरी के बाद डिप्टी कमांडेंट के पद पर पदोन्नति।

11 वर्ष की नौकरी के बाद सेकंड-इन-कमांड।

15 वर्ष की नौकरी के बाद कमांडेंट के पद पर पदोन्नति।

असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों के पास DIG या IG के पद तक पदोन्नत होने का मौका रहता है।

केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा यह परीक्षा लगभग प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है, अतः सम्बंधित नोटिफ़िकेशन या परीक्षा कैलेंडर के लिए UPSC की वेबसाइट नियमित रूप से जाँचते रहें।

अतः उपरोक्त परीक्षा के आधार पर आप भी भारतीय केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सीधे ग्रुप-A पद (असिस्टेंट कमांडेंट) पर नियुक्त होकर देश सेवा कर सकते हैं।

असिस्टेंट कमांडेंट की सैलरी (Salary)

BSF, CRPF, CISF, SSB या किसी अन्य अर्धसैनिक बल में असिस्टेंट कमांडेंट की नियुक्ति पर अधिकारीयों को सातवें वेतन आयोग के वेतन लेवल-10 (56100/- से 177500/-) के वेतनमान के अनुसार सैलरी मिलती है। अर्थात एक नवनियुक्त असिस्टेंट कमांडेंट को 56100/- रूपये का मूल वेतन (Basic Pay) और उस मूल वेतन के ऊपर महंगाई भत्ता और कुछ अन्य भत्ते दिए।

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से हमने आपको अर्धसैनिक बल (BSF, CRPF, CISF, SSB आदि) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया और उनकी सैलरी से सम्बंधित पूरी जानकारी दी है। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता के अनुसार CAPF (AC) Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं और असिस्टेंट कमांडेंट बन कर देश की सेवा कर सकते हैं।

2 thoughts on “असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बनें (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!