BBA kya hai aur BBA course kaise kare

बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) एक 3 वर्षीय ग्रेजुएशन (स्नातक) कोर्स है। BBA कोर्स 12th के बाद किया जाता है। भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय (साइंस/ आर्ट्स/ कॉमर्स) से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्र BBA कोर्स में admission के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स के पाठ्यक्रम में छात्रों को मुख्यतः बिज़नेस तकनीकों के बारे में पढ़ाया और समझाया जाता है जिसका उद्देश्य अच्छे और निपुण बिज़नेस मैनेजर तैयार करना होता है। इस लेख में हम BBA क्या है, BBA कोर्स कैसे करें, BBA कोर्स में admission कैसे लें, BBA के बाद क्या करें आदि विषयों पर पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। अतः आइये जानते हैं कि BBA क्या है और BBA कोर्स कैसे करें।

BBA क्या है

जैसा कि हमने ऊपर बताया, BBA एक 3 वर्षीय ग्रेजुएशन (स्नातक) कोर्स है जो 12th के बाद किया जाता है। BBA की फुल फॉर्म Bachelor of Business Administration होती है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बिज़नेस कंपनियों और संगठनों के लिए अच्छे मैनेजर तैयार करना होता है। यह कंपनियां और संगठन सरकारी भी हो सकते हैं और प्राइवेट भी हो सकते हैं।

BBA कौन कर सकता है

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी भी विषय (साइंस या कॉमर्स या आर्ट्स) से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र BBA में प्रवेश पाने के लिए आवेदन कर सकता है। कुछ विश्वविद्यालय या कॉलेज BBA कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने हेतू 12वीं कक्षा में Maths (गणित) या English (अंग्रेजी) विषय की अनिवार्यता भी रखते हैं, परन्तु अधिकतर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में किसी भी विषय से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्र BBA में admission के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अधिकतर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में BBA में प्रवेश हेतू आवेदन के लिए छात्र के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।

BBA कोर्स में admission कैसे होता है

भारत में अलग-अलग यूनिवर्सिटी अपने अधीन कॉलेजों में BBA कोर्स में प्रवेश देने के लिए अलग- अलग प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं। BBA में admission के लिए भारत में कुछ राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं जिनके माध्यम से कई कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है। कुछ यूनिवर्सिटी या कॉलेज 12th class के अंकों के आधार पर भी मेरिट से BBA कोर्स में प्रवेश देते हैं। भारत में BBA में admission के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य प्रवेश परीक्षाएं निम्नलिखित हैं:

प्रवेश परीक्षा का नामकिस यूनिवर्सिटी/ कॉलेज के लिए (आवेदन के लिए कोई विशेष योग्यता)
DU JAT (दिल्ली यूनिवर्सिटी जॉइंट एडमिशन टेस्ट)दिल्ली यूनिवर्सिटी (गणित और अंग्रेजी सहित 12th में 60% अंक)
SET BBA (Symbiosis Entrance Test)विभिन्न Symbiosis संसथान
GGSIPU CET गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
IPMAT (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट)इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM), इंदौर (12th में 60% अंक) (5 वर्षीय इंटीग्रेटेड BBA+MBA कोर्स)
AIMA UGAT (ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन अंडरग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट)भारत में कई यूनिवर्सिटी/ कॉलेज के लिए
NMIMS NPATअनिल सुरेंद्र मोदी स्कूल ऑफ़ कॉमर्स, मुंबई/ बेंगलुरु/ इंदौर
CUET (क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट)क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
नोट: उपरोक्त टेबल में यदि हमने आवेदन के लिए कोई विशेष योग्यता नहीं लिखी है तो उसका अर्थ है कि उस प्रवेश परीक्षा के लिए किसी भी विषय से न्यूनतम 50% अंकों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकता है।
  • उपरोक्त लिखित प्रवेश परीक्षाओं में से अधिकतर परीक्षाओं में अंग्रेजी भाषा, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड (गणित), जनरल अवेयरनेस (सामान्य ज्ञान/ अध्ययन) और रीज़निंग विषयों पर बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • उपरोक्त लिखित लगभग सभी परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होती है।
  • उपरोक्त लिखित लगभग सभी परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड परीक्षाएं होती हैं अर्थात उपरोक्त सभी परीक्षाएं परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर पर आयोजित की जाती हैं।

BBA के बाद क्या करें

BBA कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अभ्यर्थी चाहे तो MBA कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं या नौकरी कर सकते हैं। BBA के बाद बैंकिंग, वित्त, मार्केटिंग, सेल्स आदि क्षेत्रों में नौकरी की असीम संभावनाएं हैं और सरकारी/ अर्द्ध-सरकारी विभागों में भी BBA डिग्री धारकों के लिए समय- समय पर नौकरियां निकलती रहती हैं। अतः यह अभ्यर्थी पर निर्भर करता है कि वह उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहता है या नौकरी करना चाहता है। BBA कोर्स के माध्यम से बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और बिज़नेस मैनेजमेंट की समझ आने के बाद अभ्यर्थी चाहे तो अपना बिज़नेस भी शुरू कर सकता है। यदि आप किसी अच्छे कॉलेज या संस्थान से BBA करते हैं तो कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से ही आपको एक अच्छी नौकरी मिलने की संभावना रहती है। और उस नौकरी की शुरुआती सैलरी 25000/- रूपये प्रति माह से लेकर 50000/- रूपये प्रति माह तक हो सकती है।

BBA कोर्स की फीस

किसी भी कोर्स की तरह ही BBA कोर्स की फीस भी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस कॉलेज से कोर्स कर रहे हैं। भारत के अलग-अलग कॉलेजों में BBA कोर्स की फीस 25 हजार रूपये प्रति वर्ष से लेकर 5 लाख रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको BBA कोर्स क्या है, BBA कैसे करें, BBA में एडमिशन की प्रक्रिया, मुख्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की योग्यता आदि के बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी का लाभ उठा कर आप अपने पसंदीदा कॉलेज में BBA कोर्स में प्रवेश पा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: IGNOU से BA कैसे करें ?

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: BBA की full form क्या होती है?
उत्तर: BBA की full form “Bachelor of Business Administration” होती है।

प्रश्न 2: BBA कौन कर सकता है?
उत्तर: भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी भी विषय (साइंस या आर्ट्स या कॉमर्स) से न्यूनतम 50% अंकों सहित 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र BBA कोर्स में admission के लिए आवेदन कर सकता है। परन्तु कुछ यूनिवर्सिटी या कॉलेज BBA कोर्स में admission के लिए 12th में अंग्रेजी या गणित विषय की अनिवार्यता रखते हैं और कुछ कॉलेज 12th में न्यूनतम 60% अंकों तक की अनिवार्यता भी रखते हैं।

प्रश्न 3: BBA करने के फायदे क्या हैं?
उत्तर: BBA कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि BBA एक नौकरी उन्मुख कोर्स है। अर्थात आप 12th के बाद BBA के रूप में एक 3 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स करके सीधा नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न 4: BBA के बाद क्या करें?
उत्तर: यदि आप चाहे तो BBA के बाद अभ्यर्थी MBA कर सकते हैं या चाहे तो नौकरी भी नौकरी कर सकते हैं। BBA के बाद बैंकिंग, वित्त, मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में नौकरी की असीम संभावनाएं हैं और सरकारी या अर्द्ध-सरकारी विभागों में भी BBA डिग्री धारकों के लिए नौकरियां निकलती रहती हैं।

पृश्न 5: BBA में एडमिशन के लिए क्या qualification चाहिए?
उत्तर: भारत के अधिकतर कॉलेजों में BBA कोर्स में admission के लिए किसी भी विषय से न्यूनतम 50% अंकों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकता है।

प्रश्न 6: क्या आर्ट्स student BBA कर सकते हैं?
उत्तर: जी हाँ, आर्ट्स से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र भी BBA कोर्स में admission के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 7: क्या BBA में एडमिशन लेने के लिए 12th में Maths अनिवार्य होता है?
उत्तर 7: भारत के अधिकतर कॉलेजों में BBA कोर्स में किसी भी विषय से 12th pass छात्र एडमिशन ले सकता है और Maths विषय की कोई अनिवार्यता नहीं होती है। परन्तु कुछ कॉलजों में BBA में admission के लिए Maths या इंग्लिश विषय की अनिवार्यता होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!