AIMA UGAT Exam kya hai

AIMA UGAT Exam भारत के विभिन्न कॉलेजों / शिक्षण संस्थाओं में 3 वर्षीय BBA, BCA आदि स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री कोर्स और 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड BBA-MBA कोर्स में एडमिशन (दाखिले) के लिए आयोजित की जाने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा है। UGAT की full form “Under Graduate Aptitude Test” होती है और AIMA इस परीक्षा को आयोजित करने वाला एक संघ है। यहाँ पर हम आपको “AIMA UGAT Exam” से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे।

AIMA UGAT Exam के लिए आवेदन करने की योग्यता

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी AIMA UGAT परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

AIMA UGAT के माध्यम से किन संस्थानों में प्रवेश मिलता है

AIMA UGAT परीक्षा के माध्यम से भारत के विभिन्न भाग लेने वाले कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है, जो प्रत्येक वर्ष बदल सकते हैं। वर्तमान में AIMA UGAT के माध्यम से निम्नलिखित टॉप 10 शिक्षण संस्थानों और उनके निम्नलिखित कोर्सों में प्रवेश मिलता है:

शिक्षण संस्थान राज्यकोर्स
ओ० पी० जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपतहरियाणाBBA, 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड BBA- MBA
जगन्नाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस नई दिल्लीBBA, BCA
नई दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट नई दिल्लीBBA
IILM यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम हरियाणाBBA
SRM यूनिवर्सिटी, सोनीपत हरियाणा / दिल्ली-एनसीआरBBA, BCA
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, पुणे महाराष्ट्रBBA
Lovely Professional University (LPU), फगवाड़ापंजाबBBA, BCA, इंटीग्रेटेड MBA
बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भुबनेश्वर ओड़िशाBBA
SRM इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजीतमिल नाडुBBA
प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, बेंगलुरुकर्नाटकBBA

AIMA UGAT Exam का पैटर्न

BBA या BCA कोर्स में प्रवेश के लिए AIMA UGAT Exam का निम्नलिखित पैटर्न होता है:-

विषयप्रश्नों की संख्यासमयावधि
सामान्य ज्ञान302 घंटे
रीज़निंग और सामान्य बुद्धि30
न्यूमरिकल और डेटा विश्लेषण30
अंग्रेजी भाषा40

उक्त परीक्षा में बहुवैकल्पिक प्रश्न होते हैं और नेगेटिव मार्किंग होती है।

यह भी पढ़ें: 12th कॉमर्स के बाद टॉप 10 कोर्स विकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!