कार मैकेनिक (Car Mechanic) वह व्यक्ति होते हैं जो मुख्यतः कार या अन्य किसी चौपहिया वाहन के इंजन की देखरेख करते हैं या इंजन की किसी भी प्रकार की खराबी को ठीक करते हैं। कार मैकेनिक के अन्य मुख्य कार्यों में ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिकल सिस्टम की देखरेख, मरम्मत और रखरखाव भी शामिल है। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि कार मैकेनिक कैसे बने (Car Mechanic kaise bane), तो यहाँ आपको आपकी जिज्ञासा से सम्बंधित सभी जानकारियां मिलेंगी। अतः आइये जानते हैं कि कार मैकेनिक कैसे बने।
Table of Contents
कार मैकेनिक बनने के लिए कौनसा कोर्स करे
कार मैकेनिक बनने के लिए दसवीं कक्षा (10th class) उत्तीर्ण अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) से मोटर वाहन मैकेनिक (Motor Vehicle Mechanic) का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स भारत के लगभग सभी आईटीआई (ITI) संस्थानों में उपलब्ध है और इसकी अवधि अधिकतर राज्यों में 2 वर्ष की होती है। कुछ राज्यों में उपरोक्त कोर्स की अवधि 1 वर्ष की भी हो सकती है। अधिकतर राज्यों में इस कोर्स में प्रवेश दसवीं कक्षा (10th class) में प्राप्तांकों के आधार पर बनायी जाने वाली मेरिट सूची के अनुसार होता है। परन्तु कुछ राज्यों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी आईटीआई (ITI) कोर्सों में प्रवेश दिया जा सकता है। इस कोर्स को विभिन्न राज्यों में अलग नामों से भी जाना जा सकता है, जैसे कि ऑटो मैकेनिक कोर्स या मोटर मैकेनिक कोर्स आदि।
इन कोर्सों में आपको पढ़ाई के साथ- साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है जिसके माध्यम से आपको कारों और अन्य चौपहिया वाहनों के इंजन और अन्य कलपुर्जों की सभी जानकारियां प्राप्त होती हैं। अतः 10th के बाद ITI (आईटीआई) से मोटर मैकेनिक का सर्टिफिकेट कोर्स करके छात्रों के पास मोटर मैकेनिक बनने का बेहतरीन विकल्प उपलब्ध है।
कार मैकेनिक के रूप में नौकरी के विकल्प
दसवीं कक्षा के बाद किसी भी आईटीआई से मोटर मैकेनिक का कोर्स करने के उपरांत अभ्यर्थियों के पास नौकरियों के निम्नलिखित विकल्प मौजूद होते हैं :
- कार कंपनी के सर्विस सेंटर में नौकरी करना।
- कार मरम्मत दुकान में कार्य करना।
- कार गैरेज में कार्य करना।
- किसी कार के स्पेयर पार्ट्स निर्माण कंपनी में कार्य करना।
- अपना सर्विस सेंटर/ गैरेज/ स्पेयर पार्ट्स की दुकान खोलना।

आईटीआई के मोटर मैकेनिक कोर्स का पाठ्यक्रम
किसी भी आईटीआई से किये जाने वाले मोटर मैकेनिक कोर्स में मुख्यतः निम्नलिखित पाठ्यक्रम पढ़ाया और सिखाया जाता है :
- इंजन ट्यूनिंग
- इंजन निरीक्षण
- इंजन संयोजन
- इंजन खोलना और जोड़ना
- पैसों की लागत का हिसाब लगाना
- कार्यशाला और प्रयोगशाला का काम
- ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिकल सिस्टम की देखरेख और मरम्मत; आदि
यह भी पढ़ें: (1). SSC MTS परीक्षा क्या है ? Multi Tasking Staff (MTS) कैसे बनें ? ; (2). Carpenter (कार्पेंटर) कैसे बनें
कार मैकेनिक की सैलरी
एक कार मैकेनिक (Car Mechanic) की सैलरी (salary) उसकी नौकरी और कंपनी पर भी निर्भर करती है। परन्तु यदि आप किसी अच्छी कार कंपनी में मैकेनिक के तौर पर कार्यरत हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी 10000/- रूपये से लेकर 20000/- रूपये तक हो सकती है। और यदि आप अपना सर्विस सेंटर या गैरेज आदि खोलना चाहते हैं तो उसकी कमाई आपके हुनर, अनुभव आदि पर निर्भर करती है।
निष्कर्ष
उपरोक्त लेख के माध्यम से आपको कार मैकेनिक बनने से सम्बंधित सभी जानकारियां प्राप्त हुई होंगी। अतः आप किसी आईटीआई में सम्बंधित कोर्स में प्रवेश पाकर कार मैकेनिक बन सकते हैं।

ये भी पढ़े: प्लम्बर क्या होता है और प्लम्बर कैसे बनें
मेरे को मैकेनिक बनना है क्या-क्या करना पड़ेगा मैं दसवीं पास कर चुका हूं और 11वीं में पढ़ता हूं
Bhai muje bhi mechanic bna hai
My age 17old ninth calass paas hu
में १२पास कर चूक हु और कॉलेज करता हु और मुझे मैकेनिक का काम करना छ्तहु
Mai college kRta hu mujhe car mechanic na karna
मुझे कार मैकेनिक बनना है
मुझे कार मैकेनिक बनना है
Car mechanic course karna ha koi center ha
Muje shikhan h mekenik
मैं 16 वर्ष का हूं
Car ka kam Sekna
Bhai mujhe bhi karna hai kam bhai me Bahut pareshan hu 😔😔😔
Hame to kam raring jante ha sir kam mile ga only fore wheeler mechanical
Md parwez diwan my concat no 7861093622
Car mechanic
Car ka kam sikhna h
में १२पास कर चूक हु और कॉलेज करता हु और मुझे मैकेनिक का काम करना छ्तहु
Hi