Delhi University me admission in hindi

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में admission (प्रवेश) पाने के लिए प्रत्येक वर्ष देश भर से लाखों छात्र आवेदन करते हैं।  दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के नियम भी समय- समय पर बदलते रहते हैं। अतः छात्रों में कई बार इस विषय को लेकर सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है। यहाँ पर हम दिल्ली यूनिवर्सिटी के विषय- वार विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के माध्यम और तरीके, cut- off आदि पर चर्चा करेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के माध्यम

दिल्ली युनिवेर्सिटी (DU) में Graduation (स्नातक) कोर्सों में 12वीं के बाद प्रवेश पाया जाता है। DU के अलग- अलग स्नातक कोर्सों में प्रवेश पाने के 2 माध्यम हैं – (1). 12वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश; (2). प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश।

उपरोक्त दोनों माध्यमों से होने वाले कोर्स – वार प्रवेश, उनके नियम और शर्तों आदि पर आगे चर्चा करेंगे।

मेरिट के आधार पर प्रवेश (योग्यता एवं मेरिट बनाने का तरीका)

– दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकतम स्नातक कोर्सों में प्रवेश मेरिट के आधार पर ही होता है।

B.A. / B.Com में मेरिट से प्रवेश का तरीका :-

– Arts (आर्ट्स), Commerce (कॉमर्स), Mathematical Sciences, Music (संगीत), Social Sciences (सामाजिक विज्ञान), Applied Social Sciences & Humanities (एप्लाइड सामाजिक विज्ञान और मानविकी) में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थियों के 12वीं कक्षा के एक भाषा सहित टॉप 4 विषयों के अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाती है।

– B.A. / B.Com कोर्सों में आवेदन के समय अपने टॉप 4 विषयों में 12वीं के मुख्य विषयों के अलावा कोई अन्य विषय जैसे फिज़िकल एजुकेशन, ड्राइंग आदि चुनने से बचे अन्यथा मेरिट बनाते समय 2.5% अंक कम कर दिए जाएंगे।

– B.A. (Hons.)/ B.Com (Hons.) कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए।

B.Sc. में मेरिट से प्रवेश का तरीका :-

– Sciences (विज्ञान) और Applied Sciences (एप्लाइड विज्ञान) में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थियों के 12वीं कक्षा के 3 विज्ञान विषयों के अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाती है।

– B.Sc. (Hons.) कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं कक्षा के 3 विज्ञान विषयों में न्यूनतम 55% अंक और भाषा विषय में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।

मेरिट के आधार पर प्रवेश देने वाले मुख्य कोर्स

12वीं कक्षा की मेरिट के आधार पर DU के निम्नलिखित कोर्सों में प्रवेश मिल सकता है :-

आर्ट्स (Arts) :- B.A. (Hons.) English; B.A. (Hons.) हिंदी; B.A. (Hons.) संस्कृत/ उर्दू/ अरबी/ बंगाली/ पंजाबी; B.A. (Hons.) French/ German/ Italian/ Spanish; B.A. (Hons.) History/ Geography/ Political Science/ Philosophy/ Psychology; B.A. (Hons.) Economics; B.A. (Hons.) Journalism (पत्रकारिता) आदि।

कॉमर्स (Commerce) :-  B.Com और B.Com (Hons.).

विज्ञान (Science) :- B.Sc. (Hons.) Maths/ Statistics; B.Sc. (Hons.) Botany/ Zoology/ Biological Science/ Microbiology; B.Sc. (Hons.) Physics/ Chemistry/ Biological Science; B.Sc. (Hons.) कंप्यूटर साइंस आदि। B.Sc. (Hons.) कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थियों के 12वीं कक्षा में 60% अंक होने आवश्यक हैं और 12वीं कक्षा Maths और Computer Science विषय सहित विज्ञान विषयों में उत्तीर्ण होनी चाहिए।

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश (योग्यता, परीक्षा एवं कोर्स)

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं :-

1. BA (Hons) Business Economics;

2. BMS (Bachelor of Management Studies);

3. BBA (Bachelor of Business Administration);

4. B.Tech. (Information Technology & Mathematical Innovations);

5. B.El.Ed. (Bachelor of Elementary Education);

6. B.Sc. (Physical Education);

7. BA (Multimedia & Mass Communication) आदि।

उपरोक्त कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थी को National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है।

यह भी पढ़ें: NET (नेट) परीक्षा क्या है

प्रवेश परीक्षा का pattern (स्वरुप)

– प्रवेश परीक्षा का आयोजन National Testing Agency (NTA) द्वारा किया जाता है।

प्रवेश परीक्षा कुल 2 घंटे की अवधि की होती है।

– परीक्षा में कुल 100 बहुवैकल्पिक प्र्श्न पूछे जाते है जो सम्बंधित विषयों से हो सकते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के 4 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक ग़लत उत्तर का 1 अंक काट लिया जाता है। कोई उत्तर नहीं देने पर शून्य अंक मिलते हैं।

– Physical Education कोर्स के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा भी होती है।

– संगीत विषय के लिए प्रवेश परीक्षा मात्र प्रैक्टिकल तरीके से ली जाती है।

आवेदन कैसे करें

12वीं के बाद स्नातक डिग्री कोर्स (graduation) में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्रवेश पाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन करने के लिए कुछ फ़ीस भी जमा करनी होती है जो सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 250 रूपये है और आरक्षित वर्गों के लिए 100 रूपये है। प्रवेश परीक्षा के आधार पर होने वाले कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए कुछ अतिरिक्त फ़ीस भी देनी होती है जो 750 रूपये तक हो सकती है। 

मेरिट से प्रवेश के लिए cut- off

दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेज B.Sc, B.A. और B.Com कोर्सों के लिए देश के टॉप 10 कॉलेज में आते हैं और उन कॉलेजों में प्रवेश के लिए 12वीं  कक्षा के अंकों की मेरिट 95- 99% तक रह सकती है। सामान्य वर्ग के अलावा अन्य आरक्षित वर्गों और कुछ अन्य कॉलेजों के लिए यह cut- off कुछ कम रह सकती है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के मुख्य कॉलेज

1. मिरांडा हाउस कॉलेज।

2. लेडी श्रीराम महिला कॉलेज।

3. हिन्दू कॉलेज।

4. सेंट स्टेफन्स कॉलेज।

5. हंस राज कॉलेज।

6. श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स; आदि।

अन्य कोर्स

दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) कोर्सों के अलावा स्नात्तकोत्तर (Post Graduate) कोर्स और Ph.D. भी की जा सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!