Delhi University se PG kaise kare

दिल्ली युनिवर्सिटी या Delhi University (DU) भारत की टॉप Universities में से एक है और भारत के अनेकों छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय से पढाई करना चाहते हैं। इस लेख में हम दिल्ली विश्वविद्यालय से पोस्ट- ग्रेजुएशन (PG)/ स्नातकोत्तर कोर्स में admission (प्रवेश) के बारे में जानेंगे। अतः यदि आप एक ग्रेजुएट हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से PG कोर्स करना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको इस से सम्बंधित सभी जानकारियां मिलेगी। तो आइये जानते हैं कि Delhi University (DU) से Post Graduation (PG) कैसे करें।

Delhi University (DU) के मुख्य Post Graduation (PG) कोर्स

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा कराये जाने वाले मुख्य पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स निम्नलिखित हैं :-

  • M.A. (History/ Geography/ Philosophy/ Political Science/ Psychology/ Maths/ Statistics आदि)
  • M.A. (English/ Hindi/ Sanskrit/ Punjabi/ Urdu/ French/ German/ Japanese/Russian Studies आदि)
  • M.Com
  • M.Sc. (Physics/ Chemistry/ Zoology/ Botany/ Microbiology/ Biotechnology/ Biochemistry/ Maths आदि)
  • M.Sc. (Computer Science/ Electronics/ Forensic Science/ Informatics आदि)
  • M.Sc. (Anthropology/ Environmental Studies/ Food & Nutrition/ Genetics/ Geology आदि)
  • M.C.A. (Master of Computer Application)
  • M.Ed.
  • Master of Physical Education (M.P.Ed.), आदि

DU के PG कोर्स में admission (प्रवेश) की प्रक्रिया

  • Delhi University (दिल्ली विश्वविद्यालय) में admission (प्रवेश) पाने के 2 तरीके हैं- (1). प्रवेश परीक्षा (Entrance Test); और (2). मेरिट से।
  • मेरिट से प्रवेश (admission) पाने का विकल्प मात्र उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ही ग्रेजुएशन कर रखी हो।
  • Delhi University के अलावा भारत के किसी भी अन्य मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट छात्रों को आवश्यक रूप से प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) के माध्यम से ही DU के PG कोर्स में admission (प्रवेश) मिलता है।
  • Delhi University (DU) के लगभग सभी Post Graduate कोर्सों में 50% सीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से और बाकी 50% सीट ग्रेजुएशन की मेरिट के आधार पर भरी जाती हैं।

प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) के माध्यम से admission (प्रवेश)

  • Delhi University के अलावा भारत के किसी भी अन्य मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट छात्रों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से PG कोर्स में प्रवेश मिलता है।
  • इस प्रवेश परीक्षा को PG DUET (Post Graduation – Delhi University Entrance Test) कहा जाता है और यह परीक्षा National Testing Agency द्वारा आयोजित की जाती है।
  • उक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट या ग्रेजुएट (Hons.) होने चाहिए।
  • अलग- अलग पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश परीक्षा हेतू आवेदन करने के लिए अधिकतर ग्रेजुएशन कोर्स में न्यूनतम 50% या 55% अंकों की शर्त रखी जाती है।
  • प्रवेश परीक्षा का syllabus (पाठ्यक्रम) सम्बंधित विषय के ग्रेजुएशन कोर्स के स्तर का होता है।
  • अधिकतर PG विषयों के लिए NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली PG DUET प्रवेश परीक्षा की Scheme (योजना) इस प्रकार होती है :-
परीक्षा का तरीकाकंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
अवधि 2 घंटे
प्रश्नों का प्रकारबहुवैकल्पिक प्रश्न
प्रश्नों की संख्या50/ 100
प्रत्येक प्रश्न के अंक4
प्रत्येक गलत प्रश्न के अंक-1
परीक्षा का माध्यमअंग्रेजी

ग्रेजुएशन की मेरिट के आधार पर admission (प्रवेश)

  • ग्रेजुएशन की मेरिट के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश पाने का विकल्प केवल दिल्ली विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट छात्रों को ही दिया जाता है।
  • इस माध्यम से प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थी Delhi University (DU) से सम्बंधित विषय सहित न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होने चाहिए।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 1: Delhi University (DU) के Post Graduation (PG) कोर्सों में admission (प्रवेश) के लिए किस परीक्षा का आयोजन किया जाता है ?
उत्तर 1:
Delhi University के Post Graduation कोर्सों में admission (प्रवेश) के लिए National Testing Agency (NTA) द्वारा PG DUET प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

प्रश्न 2: PG DUET प्रवेश परीक्षा किस प्रकार की होती है ?
उत्तर 2: जैसा कि हमने ऊपर बताया कि प्रत्येक विषय के लिए प्रवेश परीक्षा का स्वरुप अलग हो सकता है। परन्तु अधिकतर विषयों के लिए यह प्रवेश परीक्षा एक ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है जिसमें सभी प्रश्न 4 उत्तर विकल्पों सहित बहुवैकल्पिक होते हैं। यह परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होती है और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है। इस परीक्षा में 50/ 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रश्न 3: PG DUET प्रवेश परीक्षा में अंक कैसे दिए जाते हैं ?
उत्तर 3: उक्त प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होता है और सही उत्तर देने पर 4 अंक और गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाता है।

प्रश्न 4: प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किन कोर्सों में और मेरिट के आधार पर किन कोर्सों में प्रवेश मिलता है ?
उत्तर 4: सभी कोर्सों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भी और मेरिट के आधार पर भी प्रवेश मिल सकता है। परन्तु मेरिट के आधार पर प्रवेश पाने का विकल्प मात्र दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट छात्रों को ही दिया गया है। बाकी सभी विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएट छात्रों को प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही प्रवेश मिल सकता है।

प्रश्न 5: दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (स्नातक) कैसे करें ?
उत्तर 5: यदि आप यह भी जानना चाहते हैं कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (B.Sc. / B.Com / B.A.) कैसे करें तो आप हमारी वेबसाइट के इस लिंक पर जा कर इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!