DSSSB Delhi Teacher Vacancy Last Date 24 June 2021

जिन योग्य उम्मीदवारों को टीचर भर्ती के लिए बंपर रिक्तियों का इंतज़ार था, उन अभ्यर्थियों का इंतज़ार अब समाप्त हो गया है। जी हाँ, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विज्ञापन संख्या 02/2021 के माध्यम से दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय और नई दिल्ली नगर निगम के अधीन विद्यालयों में 6258 TGT, 554 प्राइमरी टीचर और 74 नर्सरी टीचर के पदों पर रिक्तियां (Vacancy) विज्ञापित की हैं। इसके साथ ही DSSSB ने उक्त विज्ञापन में ही कुछ vacancy क्लर्क, पटवारी, काउंसलर और LDC की भी विज्ञापित की हैं। उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मई, 2021 से लेकर 24 जून, 2021 तक किया जा सकता है।

DSSSB टीचर रिक्तियों का विवरण

उपरोक्त विज्ञापन संख्या 02/2021 के माध्यम से DSSSB ने टीचर्स की निम्नलिखित रिक्तियां विज्ञापित की हैं:

पद का नामग्रेड पे (रु०)कुल रिक्तियां (पुरुष)कुल रिक्तियां (महिला)
TGT (हिंदी)4600/-556551
TGT (नेचुरल साइंस)4600/-1040824
TGT (गणित)4600/-9881167
TGT (सामाजिक विज्ञान)4600/-469662
असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)4200/-कुल 554 (महिला/पुरुष)
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)4200/-कुल 74 (महिला/पुरुष)
नोट: ऊपर दी गयी रिक्तियों में अनारक्षित और सभी आरक्षित वर्गों की रिक्तियां शामिल हैं।

उपरोक्त टीचर्स की रिक्तियों के अलावा DSSSB ने कुछ पद काउंसलर, क्लर्क, पटवारी और LDC के भी विज्ञापित किये हैं। DSSSB द्वारा विज्ञापित सम्बंधित विज्ञापन संख्या 02/2021 आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं:-

DSSSB टीचर की शैक्षिक योग्यता

पद का नामशैक्षिक योग्यता
TGT1. सम्बंधित विषयों में न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन।
2. एजुकेशन में डिग्री/डिप्लोमा (B.Ed आदि)।
3. CTET परीक्षा उत्तीर्ण।
4. 8वीं या उस से ऊपर की किसी कक्षा में हिंदी विषय में उत्तीर्ण।
असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)1. न्यूनतम 50% अंकों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, और
2. एलीमेंट्री एजुकेशन में 4 वर्षीय डिग्री या 2 वर्षीय डिप्लोमा;
या
1. कितने भी अंकों के साथ ग्रेजुएशन, और
2. एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा
और
3. सम्बंधित CTET परीक्षा में उत्तीर्ण
4. 10 वीं कक्षा में हिंदी या उर्दू या अंग्रेजी या पंजाबी विषय में उत्तीर्ण
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)1. न्यूनतम 45% अंकों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण,
और
2. नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट
या
2. B.Ed (नर्सरी)
और
3. 10वीं कक्षा हिंदी विषय से उत्तीर्ण
नोट: TGT के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष और असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी/नर्सरी) के लिए 30 वर्ष है। आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट दी गयी है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके 25 मई 2021 से लेकर 24 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:-

https://dsssbonline.nic.in/

आवेदन करते समय अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग (PWD), भूतपूर्व सैनिक (Ex Serviceman) और महिला (Female) अभ्यर्थियों को छोड़ कर सभी अभ्यर्थियों को SBI e-pay के माध्यम से 100/- रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। उक्त आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा कराने से छूट दी गयी है।

नियुक्ति प्रक्रिया

  • DSSSB द्वारा विज्ञापित सभी पदों के लिए नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।
  • लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र केवल दिल्ली/ NCR होगा।
  • लिखित परीक्षा में मुख्यतः सामान्य जागरूकता (General Awareness), जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एबिलिटी, अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता (Arithmetical & Numerical Ability), हिंदी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन, अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन आदि विषयों पर बहुवैकल्पिक (Multiple Choice) प्रश्न पूछे जाएंगे।

निष्कर्ष

दिल्ली में Trained Graduate Teacher (TGT), प्राइमरी टीचर, नर्सरी टीचर या अन्य विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ऊपर दिए गए DSSSB द्वारा विज्ञापित विज्ञापन संख्या 02/2017 के विरुद्ध 25 मई, 2021 से 24 जून, 2021 तक ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!