IBPS RRB Exam, 2021 Bank Officer Clerk Jobs Hindi

बैंकों में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी ! भारत के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में ऑफिसर (स्केल-I/II/III) / ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) आदि पदों पर नियुक्ति के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने विज्ञप्ति (CRP RRBs X) जारी की है।

उपरोक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जारी विज्ञप्ति के अनुसार IBPS द्वारा सम्बंधित चयन प्रक्रिया (ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा) संभवतः अगस्त, 2021 में आरम्भ की जायेगी और ऑफिसर (स्केल- I, II, III) पदों के लिए इंटरव्यू (साक्षात्कार) सम्बंधित बैंकों द्वारा संभवतः नवंबर, 2021 में आयोजित किया जाएगा।

सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में संयुक्त भर्ती प्रक्रिया में ऑफिसर (स्केल-I) और ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) दोनों पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 चरणों (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) में आयोजित की जायेगी। ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के पद पर अंतिम चयन लिखित परीक्षाओं में प्राप्तांकों के आधार पर बनाई जाने वाली मेरिट के आधार पर होगा और ऑफिसर (स्केल-I) के पद के लिए लिखित परीक्षाओं के नतीजों के आधार पर इंटरव्यू (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाएगा। क्षेत्रियों ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर (स्केल-I) का पद प्रोबेशनरी ऑफिसर या सहायक मैनेजर के पद के समकक्ष होता है।

IBPS RRB परीक्षा, 2021 के लिए आवेदन करने की योग्यता

ऑफिसर (स्केल-I)ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क)
राष्ट्रीयताभारतीय या अन्य जो सम्बंधित विज्ञप्ति के अनुसार योग्य हैं।भारतीय या अन्य जो सम्बंधित विज्ञप्ति के अनुसार योग्य हैं।
आयु सीमा (01 जून, 2021 को)न्यूनतम-18 वर्ष ; अधिकतम-30 वर्षन्यूनतम-18 वर्ष ; अधिकतम-28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता1. भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री (अनिवार्य योग्यता)
2. सम्बंधित बैंक के अनुसार स्थानीय भाषा में प्रवीणता (अनिवार्य योग्यता)
3. कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान (वांछनीय योग्यता)
1.भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री (अनिवार्य योग्यता)
2. सम्बंधित बैंक के अनुसार स्थानीय भाषा में प्रवीणता (अनिवार्य योग्यता)
3. कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान (वांछनीय योग्यता)
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गयी है।

आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date to apply)

उपरोक्त पदों पर नियुक्ति पाने के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जून, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IBPS RRB परीक्षा, 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

IBPS RRB परीक्षा, 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सम्बंधित फ़ीस और स्कैन हुए फोटो एवं अन्य दस्तावेजों के साथ निम्नलिखित लिंकों को क्लिक करके अंतिम तिथि तक सम्बंधित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:-

ऑफिसर (स्केल-I) के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक
ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक

सम्पूर्ण नोटिफिकेशन / विज्ञप्ति पढ़ने या डाउनलोड करने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें:-

ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न

IBPS RRB परीक्षा, 2021 में ऑफिसर (स्केल-I) की ऑनलाइन लिखित परीक्षा का पैटर्न:-

ऑफिसर (स्केल-I) की प्रारंभिक परीक्षा

  • प्रारंभिक परीक्षा में रीज़निंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणित) के कुल 80 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • प्रारंभिक परीक्षा की कुल समयावधि 45 मिनट की होगी।
  • अभ्यर्थी परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी या हिंदी में से कोई भी चुन सकते हैं।

ऑफिसर (स्केल-I) की मुख्य परीक्षा

  • मुख्य परीक्षा में रीज़निंग, कंप्यूटर, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी / हिंदी भाषा और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणित) विषयों की परीक्षा होती है।
  • मुख्य परीक्षा में कुल 200 अंकों के 200 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • मुख्य परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होती है।
  • अभ्यर्थी परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी या हिंदी में से कोई भी चुन सकते हैं।

IBPS RRB परीक्षा, 2021 में ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) की ऑनलाइन लिखित परीक्षा का पैटर्न:-

ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) की प्रारंभिक परीक्षा

  • प्रारंभिक परीक्षा में रीज़निंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी (गणित) के कुल 80 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • प्रारंभिक परीक्षा की कुल समयावधि 45 मिनट की होगी।
  • अभ्यर्थी परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी या हिंदी में से कोई भी चुन सकते हैं।

ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) की मुख्य परीक्षा

  • मुख्य परीक्षा में रीज़निंग, कंप्यूटर, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी / हिंदी भाषा और न्यूमेरिकल एबिलिटी (गणित) विषयों की परीक्षा होती है।
  • मुख्य परीक्षा में कुल 200 अंकों के 200 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • मुख्य परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होती है।
  • अभ्यर्थी परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी या हिंदी में से कोई भी चुन सकते हैं।
2 thoughts on “क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में ऑफिसर / क्लर्क के लगभग 10000 पदों पर भर्ती (अंतिम तिथि: 28 जून, 2021)”
  1. You are grate and make this web site… Good job thik make web site.. Please contect me on Instagram @diwakar_soni01
    I am also web designer… For HTML, CSS, and JS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!