cricketer kaise bane

भारत में आज के युग में खेलों को और खिलाडियों को बहुत सम्मान और प्रोत्साहन मिलता है और यदि खेलों में भी क्रिकेट खेल की बात की जाए तो भारत में क्रिकेट खेल और खिलाडियों के लिए लोगों में किसी जूनून या पागलपन से कम नहीं है। भारत में बहुत से नवयुवक और बच्चे एक पेशेवर क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं और क्रिकेट के खेल को करियर के रूप में चुनना चाहते हैं। यदि आप भी एक क्रिकेटर बनना चाहते हैं या आप अपने बच्चे को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं तो इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि क्रिकेटर कैसे बनें ?

क्रिकेटर कैसे बनें

क्रिकेटर बनने की सम्पूर्ण प्रक्रिया जानने से पहले आइये जानते हैं कि क्रिकेटर बनने के लिए सबसे आवश्यक बातें क्या हैं। एक पेशेवर क्रिकेटर बनने के लिए प्रयत्न करने से पहले ही आपके अंदर क्रिकेट खेल से सम्बंधित निम्नलिखित गुण अवश्य होने चाहिए:-

  • क्रिकेट खेल का मूलभूत ज्ञान;
  • अपने हुनर या प्रतिभा की पहचान- अर्थात आप एक बेहतरीन गेंदबाज बन सकते हैं या बल्लेबाज या आल-राउंडर;
  • क्रिकेटर बनने के लिए पहले पायदान पर कदम रखने से पहले क्रिकेट खेल की मूलभूत प्रैक्टिस; आदि।

यदि आपके अंदर उपरोक्त तीनों हुनर मौजूद हैं तो आप एक पेशेवर क्रिकेटर बनने के लिए अपना पहला कदम उठा सकते हैं और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ सकते हैं।

पेशेवर क्रिकेटर बनने का सफर

अब हम आपको एक पेशेवर क्रिकेटर बनने के लिए क्रम-वार विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत कराएँगे; जो निम्नलिखित हैं:-

क्रिकेट अकादमी में प्रवेश लें

यदि आप स्कूल या कॉलेज के छात्र हैं और अपने स्कूल या कॉलेज में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो आपको अपनी क्रिकेट प्रतिभा को बढ़ाने के लिए एक अच्छी क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करनी चाहिए। भारत में कई क्रिकेट अकादमी मौजूद हैं जहाँ पर आप एक पेशेवर क्रिकेट कोच से क्रिकेट खेल की बारीकियों और अपनी कमजोरियों को समझ पाएंगे और उनमें निखार कर पाएंगे। एक पेशेवर क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करने का लाभ यह भी होता है कि वहां पर आप पेशेवर माहौल में दूसरे अच्छे खिलाडियों के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने खेल में सुधार ला सकते हैं।

अब हम आपको भारत की कुछ श्रेष्ठ क्रिकेट अकादमियों के नाम बताएँगे, जहाँ से आप क्रिकेट खेल की कोचिंग ले सकते हैं।

भारत की कुछ टॉप क्रिकेट अकादमी

भारत की कुछ टॉप क्रिकेट अकादमी निम्नलिखित हैं:-

  • सहवाग क्रिकेट अकादमी, झज्जर
  • राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु
  • मदन लाल क्रिकेट अकादमी, दिल्ली
  • जयपुर क्रिकेट अकादमी, जयपुर
  • वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी, मुंबई
  • एल. बी. शास्त्री क्रिकेट अकादमी, दिल्ली
  • वी. बी. क्रिकेट अकादमी, चेन्नई; आदि।

एक उचित कोच से क्रिकेट की कोचिंग लें

भारत की विभिन्न क्रिकेट अकादमियों में कई कोच होते हैं और सभी अच्छे और पेशेवर कोच होते हैं। क्रिकेट अकादमियों में मुख्यतः राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले हुए रिटायर क्रिकेटर कोचिंग देते हैं, अतः इस बात में कोई दो राय नहीं होती है कि जो भी कोच आप चुनेंगे वो बेहतर कोच ही होगा। परन्तु आपको अपने लिए एक उचित कोच का चुनाव करना है, जो आपके साथ एच्छे तालमेल के साथ क्रिकेट की बारीकियां समझाए और आपके हुनर और दिलचस्पी को पहचानते हुए आपको क्रिकेट कोचिंग दे और प्रैक्टिस कराये।

किसी क्रिकेट टीम में चुने जाने का प्रयास करें

आप क्रिकेट की कोचिंग लेने के साथ-साथ किसी क्रिकेट टीम में चुने जाने का प्रयास अवश्य करते रहें। यदि आप किसी क्रिकेट टीम में चुने जाते हैं तो विभिन्न प्रतियोगिताएं में खेलते हुए आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और साथ ही आपको बड़े स्तर के खिलाडियों के साथ खेलने का अवसर भी प्राप्त होगा। ऐसा करने से आप किसी बड़े स्तर के टीम चयनकर्ताओं की नज़रों में भी आ सकते हैं।

आप अपनी शुरुआत जिला या किसी क्लब स्तर की टीम में चुने जाने से कर सकते हैं। उसके बाद या शुरुआत में ही आप राज्य की टीम में चुने जाने का प्रयास भी कर सकते हैं।

क्रिकेट प्रतियोगिताओं (Tournaments) में भाग लें

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि विभिन्न स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेने के निम्नलिखित लाभ होंगे:-

  • बड़े स्तर के चयनकर्ताओं के समक्ष अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर;
  • बड़े स्तर के विभिन्न खिलाडियों के साथ खेलने का अवसर;
  • आपके खेल में सुधार और अच्छे प्रदर्शन के साथ स्वयं पर अधिक भरोसा; आदि।

अतः विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने का प्रयास करें। भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चुनाव से पहले आप निम्नलिखित क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर तलाशते रहें:-

  • रणजी ट्रॉफी;
  • दिलीप ट्रॉफी;
  • देवधर ट्रॉफी;
  • ईरानी ट्रॉफी;
  • राज्य प्रीमियर लीग;
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL);
  • विभिन्न क्लब स्तर की प्रतियोगिताएं; आदि।

क्रिकेटर बनने के लिए अन्य महत्वपूर्ण टिप्स

एक पेशेवर क्रिकेटर बनने के लिए या क्रिकेट खेल को अपना करियर बनाने के लिए उपरोक्त के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण टिप्स निम्नलिखित हैं:

अपने शरीर को फिट बनायें

क्रिकेट ही नहीं किसी भी खेल के खिलाड़ी को शारीरिक रूप से फिट होना अत्यंत आवश्यक होता है। अतः क्रिकेट कोचिंग के साथ-साथ आपको अपनी शारीरिक फिटनेस पर भी उचित ध्यान देना होगा और निरंतर व्यायाम और खान-पान पर ध्यान देना होगा।

स्वयं पर विश्वास रखें

आप चाहे किसी भी करियर विकल्प को चुनना चाहते हों, आत्मविश्वास के बिना आप अपनी मंज़िल को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। अतः क्रिकेटर बनने के लिए भी स्वयं पर विश्वास बनाये रखना आवश्यक है और कुछ विफलताओं से निराश ना होकर मेहनत और प्रयास करते रहें।

राष्ट्रीय टीम में चुने जाने को अपना ध्येय बनायें

यदि आप एक क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आपका अंतिम ध्येय भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चुना जाना ही होना चाहिए। इस बात से कभी निराश या हताश नहीं होना चाहिए कि भारतीय क्रिकेट टीम में तो एक समय में 14- 16 खिलाड़ियों का ही चुनाव होता है और उनमें से खेलते तो सिर्फ 11 खिलाड़ी ही हैं। यदि आप अपना ध्येय ऊँचा रखेंगे तभी आप एक उच्च स्तर की प्रैक्टिस और मेहनत कर पाएंगे, अन्यथा मैदान को बीच में छोड़ने या पिछड़ जाने की सम्भावना बनी रहती है।

यह भी पढ़ें:

  1. ड्रीम 11 क्या है और कैसे खेलें ?
  2. मॉडल कैसे बनें ?
  3. B.P.Ed कोर्स क्या है और कैसे करें ?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको भारत में क्रिकेटर बनने से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जैसे कि क्रिकेटर कैसे बनें, पेशेवर क्रिकेटर बनने का सफर, क्रिकेटर बनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स, आदि। यदि आप भी एक पेशेवर क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आप उपरोक्त लिखित जानकारी का लाभ उठा कर एक पेशेवर क्रिकेटर बनने के लिए अपना सफर आरम्भ कर सकते हैं।

आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद शिक्षा, कैरियर और रोज़गार के विभिन्न विकल्पों की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!