fireman kaise bane

फायरमैन या फायर फाइटर या फायर ऑपरेटर वह व्यक्ति होते हैं जो कहीं पर आग लगने की स्थिति में मुख्यतः आग बुझाने और आग में फँसे लोगों को निकलने में सहायता करने का काम करते हैं। भारत में विभिन्न सरकारी और प्राइवेट विभागों / कार्यालयों में फायरमैन या फायर फाइटर के पद होते हैं और इन पदों पर कुछ विशिष्ट शैक्षिक योग्यता वाले शारीरिक रूप से फिट अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाती है। यदि आप भी एक फायरमैन (Fireman) या फायर फाइटर (Fire Fighter) बनना चाहते हैं तो आपको इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि फायरमैन क्या होता है और फायरमैन कैसे बनें?

फायरमैन क्या होता है

फायरमैन किसी सरकारी या प्राइवेट विभाग / कार्यालय के वह पेशेवर कर्मचारी होते हैं जो मुख्यतः आग लगने की स्थिति में आग बुझाने का कार्य करते हैं। यदि आप यह सोचते हैं कि फायरमैन के पद मात्र फायर ब्रिगेड विभाग में ही होते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फायरमैन का पद भारत के अनेक सरकारी और प्राइवेट विभागों और कार्यालयों में होता है।

कुछ राज्यों / विभागों में फायरमैन को फायरफाइटर या फायर ऑपरेटर भी कहा जाता है।

फायरमैन का क्या काम होता है

एक पेशेवर फायरमैन के मुख्यतः निम्नलिखित कार्य होते हैं:-

  • अपने कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में आग बुझाने और आग से बचने का प्रशिक्षण देना;
  • अपने कार्यालय या क्षेत्र में आग लगने की स्थिति और परिस्थितियों को समझाने के लिए Mock Drill (नकली ड्रिल) कराना;
  • आग लगने की स्थिति में आग को बुझाना;
  • आग लगने की स्थिति में आग में फँसे जान-माल को सुरक्षित निकालने का प्रयास करना; आदि।

फायरमैन कैसे बनें

भारत में फायरमैन बनने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:-

शैक्षिक योग्यता

भारत के विभिन्न राज्यों में सरकारी विभागों में फायरमैन के पद पर नियुक्ति के लिए भिन्न-भिन्न शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित हो सकती हैं। परन्तु अधिकाँश राज्यों में 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र फायरमैन बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ राज्यों में 10वीं या 12वीं कक्षा के अलावा फायर सेफ्टी या फायर मैनेजमेंट या फायरमैन के क्षेत्र में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी वांछित या अनिवार्य शैक्षिक योग्यता का हिस्सा हो सकता है।

अतः भारत के किसी भी राज्य में फायरमैन बनने के लिए निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता निर्धारित हो सकती है:-

  • 10वीं या 12वीं कक्षा; और/ या
  • आई.टी.आई. या अन्य मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से फायर सेफ्टी या फायर मैनेजमेंट या फायरमैन आदि के क्षेत्र में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स।

कुछ राज्यों/ विभागों में फायरमैन की नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए फायर ब्रिगेड गाड़ी चालक होना भी आवश्यक हो सकता है, अतः ऐसे राज्यों/ विभागों में 10वीं / 12वीं कक्षा के अलावा अभ्यर्थियों के पास भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य होता है।

शारीरिक योग्यता

फायरमैन के जॉब प्रोफाइल को देखते हुए इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कुछ शारीरिक फिटनेस योग्यताएं भी निर्धारित होती हैं, जो पुरुष अभ्यर्थियों के लिए मुख्यतः निम्नलिखित होती हैं:-

  • न्यूनतम कद : 160 सेंटीमीटर;
  • न्यूनतम वजन: 50 किलोग्राम;
  • छाती का न्यूनतम माप: 81 सेंटीमीटर;
  • छाती में न्यूनतम फुलाव: 5 सेंटीमीटर।

आयु सीमा

विभिन्न राज्यों में फायरमैन के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने हेतू आयु सीमा मुख्यतः 18-25 वर्ष या 20-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।

विभिन्न राज्यों में उपरोक्त शारीरिक फिटनेस योग्यता से भिन्न योग्यता भी निर्धारित हो सकती है, अतः किसी भी राज्य में आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जाँच लें।

नियुक्ति प्रक्रिया

भारत के किसी भी राज्य सरकारी विभाग में फायरमैन के पद पर नियुक्ति मुख्यतः निम्नलिखित परीक्षाओं / परीक्षणों के माध्यम से होती है:-

  • लिखित परीक्षा (अंग्रेजी/ हिंदी, सामान्य गणित, रीज़निंग, सामान्य ज्ञान आदि विषयों पर);
  • शारीरिक फिटनेस टेस्ट / शारीरिक दक्षता परीक्षण (लम्बी कूद / ऊँची कूद, दौड़ आदि)।

फायरमैन कोर्स कहाँ से करें

भारत में फायरमैन या फायर सेफ्टी या फायर मैनेजमेंट या फायर तकनीशियन के विभिन्न डिग्री/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्सों के लिए कुछ संस्थान निम्नलिखित हैं:-

  • विभिन्न आई.टी.आई. संस्थान;
  • विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थान;
  • नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट;
  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग;
  • स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़;
  • दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर इंजीनियरिंग;
  • इंटरनैशनल कॉलेज ऑफ़ फायर एंड सेफ्टी; आदि।

फायरमैन के लिए नौकरी के विकल्प

भारत में एक फायरमैन मुख्यतः निम्नलिखित सरकारी/ प्राइवेट विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकता है:-

  • फायर ब्रिगेड विभाग;
  • पुलिस विभाग;
  • रक्षा विभाग;
  • नगर निगम / नगर पालिका;
  • एयरपोर्ट;
  • केमिकल/ टेक्सटाइल/ रबड़/ चमड़ा फैक्ट्री;
  • थर्मल पावर प्लांट;
  • शिपिंग कारपोरेशन; आदि।

फायरमैन की सैलरी

भारत के विभिन्न विभागों / कार्यालयों में सम्बंधित विभाग/ कार्यालय के वेतनमान के अनुसार एक नवनियुक्त फायरमैन की सैलरी 10 हजार रूपये से लेकर 40 हजार रूपये तक की हो सकती है जो समय और अनुभव के साथ बढ़ती रहती है।

यह भी पढ़ें:

  1. फारेस्ट गार्ड कैसे बनें?
  2. होमगार्ड कैसे बनें?
  3. पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें?
  4. सिक्योरिटी गार्ड कैसे बनें?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको फायरमैन के पद से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त हुई हैं; जैसे कि फायरमैन क्या होता है, फायरमैन का क्या काम होता है, फायरमैन कैसे बनें, फायरमैन के लिए नौकरी के विकल्प, फायरमैन की सैलरी, आदि। यदि आप भी एक फायरमैन बनना चाहते हैं तो आप इस लेख में मौजूद जानकारी का लाभ उठा कर भारत में एक फायरमैन बन सकते हैं।

आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद करियर, शिक्षा और रोज़गार से सम्बंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

7 thoughts on “फायरमैन (Fireman) क्या होता है और कैसे बनें?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!