MCA (Master of Computer Application) एक तीन वर्षीय Post Graduation (स्नातकोत्तर) कोर्स है। MCA क्या है ? – MCA भारत के लगभग सभी विश्वविद्यालयों (Universities) और उनके अधीन कई कॉलेजों में कराया जाने वाला Computer Applications का एक उच्च स्तरीय स्नातकोत्तर कोर्स है। अधिकतर विश्वविद्यालय (University) MCA कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम 60% अंकों सहित गणित (Maths) विषय के साथ Graduation (स्नातक) डिग्री की शैक्षिक योग्यता तय करते हैं। यहाँ पर हम उदाहरण के रूप में National Institute of Technology (NIT) और दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में MCA कोर्स से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया और बातें जानेंगे।
Table of Contents
National Institutes of Technology (NITs) से MCA कैसे करें
- National Institute of Technology (NIT) भारत में उच्च स्तरीय तकनीकी कोर्स प्रदान करने के मामलों में Indian Institute of Technology (IIT) के बाद दूसरे पायदान पर आते हैं।
- भारत में कुल 31 NIT हैं और उनमें से बहुत से NITs में MCA कोर्स कराया जाता है।
- सभी NITs में MCA कोर्स में प्रवेश पाने के लिए एक ही प्रेवश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसको “NIT MCA Common Entrance Test” या संक्षिप्त में NIMCET कहा जाता है।
NIT में MCA कोर्स की प्रवेश परीक्षा NIMCET के लिए आवेदन करने हेतू योग्यता
- इस परीक्षा के लिए ऐसे भारतीय नागरिक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने न्यूनतम 60% अंकों सहित निम्नलिखित में से कोई भी एक Graduation (स्नातक) डिग्री कोर्स कर रखा है :-
(1). Maths या Statistics विषय सहित न्यूनतम तीन वर्षीय B.Sc./ B.Sc.(Hons.)/ BCA/ BIT डिग्री कोर्स; या
(2). किसी भी इंजीनियरिंग विषय में 4 वर्षीय B.E./ B.Tech कोर्स।
NIMCET प्रवेश परीक्षा का पैटर्न
- NIT में MCA कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली NIMCET परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है।
- यह परीक्षा मात्र अंग्रज़ी भाषा में आयोजित की जाती है और इसमें पूछे जाने वाले सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होते हैं।
- इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है। प्रत्येक सही उत्तर के 4 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक ग़लत उत्तर देने पे 1 अंक काट लिया जाता है।
- इस परीक्षा के विषय, पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या और अधिकतम अंक निम्नलिखित हैं :-
विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक |
Maths (गणित) | 50 | 200 |
Analytical Ability & Logical Reasoning (विश्लेषणात्मक क्षमता और तार्किक तर्क) | 40 | 160 |
Computer Awareness (कंप्यूटर जागरूकता) | 10 | 40 |
General English (सामान्य अंग्रेजी) | 20 | 80 |
NIMCET प्रवेश परीक्षा का Syllabus (पाठ्यक्रम)
(1). Maths (गणित) :
• Set Theory
• Probability and Statistics
• Algebra
• Coordinate Geometry
• Calculus
• Vectors
• Trigonometry
(2). Analytical Ability & Logical Reasoning (विश्लेषणात्मक क्षमता और तार्किक तर्क) :
- इस खंड के प्रश्न तार्किक स्थिति और दिए गए तथ्यों के आधार पर प्रश्नों को कवर करेंगे।
(3). Computer Awareness (कंप्यूटर जागरूकता) :
• Computer Basics
• Data Representation
(4). General English (सामान्य अंग्रेजी) :
- परीक्षा के इस भाग में अभ्यर्थियों का अंग्रेजी भाषा और व्याकरण का ज्ञान जाँचा जाता है।
Delhi University (D.U.) से MCA कैसे करें
- Delhi University (D.U.) में MCA कोर्स में प्रवेश पाने हेतू अभ्यर्थी को National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली Delhi University Entrance Test (DUET) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है।
- आगे हम DUET प्रवेश परीक्षा के आयोजन से सम्बंधित सभी बातें जानेंगे।
D.U. की MCA प्रवेश परीक्षा DUET के लिए आवेदन करने हेतू योग्यता
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (University) से Mathematics या Computer Science या Statistics या Operational Research विषय सहित किसी भी विषय से न्यूनतम 60% अंकों सहित ग्रेजुएशन (स्नातक).
DUET परीक्षा का पैटर्न
- यह परीक्षा कुल 2 घंटे की होती है।
- इस परीक्षा में कुल 50 बहुवैकल्पिक प्रश्न होते हैं।
- इस परीक्षा में English, Maths, Computer Science, और Logical Ability विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
MCA के बाद नौकरी
MCA कोर्स को भारत में लगभग कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स के समकक्ष माना जाता है।
MCA डिग्री धारक अभ्यर्थी नौकरी के लिए अधिकतर उन सभी रिक्तियों (Vacancies) के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके लिए कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग डिग्री धारक अभ्यर्थी कर सकते हैं।
MCA कोर्स के बाद अभ्यर्थी Website Developer, App Developer, Ethical Hacker, Database Engineer, Hardware Engineer आदि के रूप में कार्य कर सकते हैं।
MCA के बाद अभ्यर्थी कई सरकारी विभागों और PSUs में भी इंजीनियर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: MBA क्या है? MBA कोर्स कैसे करें
निष्कर्ष (Conclusion)
भारत में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य बनाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए MCA कोर्स एक महत्वपूर्ण विकल्प है। और यह विकल्प मुख्यतः उन Graduate (स्नातक) अभ्यर्थियों के लिए है जो कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं परन्तु किसी कारणवश इंजीनियरिंग या कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स करने से वंचित रह गए हो।
हमने केवल उदाहरण के तौर पर इस लेख में उपरोक्त दो प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से MCA कोर्स में प्रवेश के विषय में चर्चा की है जबकि भारत में विभिन्न विश्वविद्यालयों से MCA करने हेतू अनेकों विकल्प मौजूद हैं।
NIT और D.U. के अलावा MCA कोर्स कराने वाली मुख्य Universities/ Colleges हैं – जवाहरलाल नेहरू युनिवर्सिटी (JNU); Vellore Institute of Technology University; लॉयला कॉलेज, चेन्नई; बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (BIT), मेसरा, रांची आदि।