IIT se MSc kaise kare

भारत के विभिन्न IIT (Indian Institute of Technology) उच्च स्तर के तकनीकी कोर्स (B.E./ B.Tech) कराने के लिए देश और दुनिया में उच्च स्थान रखते हैं। परन्तु इन उच्च स्तरीय संस्थानों से मात्र तकनीकी कोर्स ही नहीं अपितु M.Sc. (Master of Science) सहित कुछ अन्य Post Graduation (स्नातकोत्तर) कोर्स भी कराये जाते हैं। यदि आपने साइंस विषयों में Graduation (स्नातक) की हुई है और आप भी यह जानना चाहते हैं कि IIT से M.Sc. कैसे करें तो यह लेख आपको सभी सम्बंधित जानकारियां देने वाला है। यहाँ पर IIT MSc में admission से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है। आइये जानते हैं कि IIT से M.Sc. कैसे करें

IIT M.Sc. में admission के लिए प्रवेश परीक्षा (IIT JAM)

  • IIT में MSc कोर्स में admission पाने के लिए अभ्यर्थियों को IIT JAM परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है।
  • JAM को विस्तार से “Joint Admission Test for M.Sc” कहा जाता है।
  • JAM परीक्षा के माध्यम से भारत के विभिन्न IIT में दो वर्षीय M.Sc या Integrated M.Sc.- Ph.D कोर्स या M.A. (Economics) कोर्स में प्रवेश मिलता है।
  • इस परीक्षा के माध्यम से भारत के लगभग सभी IITs और IISc (Indian Institute of Science) में कोर्स और विषयों की उपलब्धता के अनुसार M.Sc या Integrated M.Sc.- Ph.D कोर्स में प्रवेश मिलता है।

IIT JAM Exam के माध्यम से किन विषयों में MSc कोर्स में admission होता है

  • उक्त परीक्षा के माध्यम से निम्नलिखित विषयों में MSc कोर्स में admission पाया जा सकता है :-
    (1). Biotechnology (बायोटेक्नोलॉजी)
    (2). Chemistry (केमिस्ट्री)
    (3). Physics (फिजिक्स)
    (4). Mathematics (गणित)
    (5). Mathematical Statistics (मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स)
    (6). Geology (जियोलॉजी)
    (7). Economics (इकोनॉमिक्स)

आवेदन करने की योग्यता

  • IIT JAM एग्जाम के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी सम्बंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों सहित Graduate (स्नातक) होने चाहिए।
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग (PWD) अभ्यर्थियों के लिए Graduation (ग्रेजुएशन) में न्यूनतम 50% अंकों की योग्यता निर्धारित की जाती है।

IIT JAM Exam का पैटर्न (प्रतिरूप)

  • यह exam परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर पर आयोजित किये जाने वाला एक ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है।
  • यह परीक्षा कुल 3 घंटे की होती है।
  • इस परीक्षा के माध्यम मात्र अंग्रेज़ी होता है और हिंदी अथवा अन्य किसी भाषा में प्रश्न नहीं लिखे होते हैं।
  • इस परीक्षा में कुल 3 भाग होते हैं- भाग- A, भाग- B और भाग- C. भाग- A और भाग- B में पूछे गए सभी प्रश्न 4 विकल्पों सहित बहुवैकल्पिक होते हैं। भाग- A में पूछे गए सभी प्रश्नों में मात्र एक ही विकल्प सही होता है परन्तु भाग- B में पूछे गए प्रश्नों के एक या एक से अधिक विकल्प सही हो सकते हैं। भाग- C में पूछे गए प्रश्नों के कोई विकल्प नहीं दिए होते हैं और इस भाग के प्रश्नों के उत्तर अधिकतर एक न्यूमेरिकल शब्द में कंप्यूटर में दर्ज कराना होता है।
  • भाग- A में पूछे गए प्रश्नों के गलत उत्तर दिए जाने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। भाग- B और भाग- C के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है परन्तु भाग- B में सही उत्तर सिर्फ उसी परिस्थिति में माना जाता है यदि आपने दिए गए विकल्पों में से सभी सही विकल्प चुने हैं। भाग- B में यदि आपने सभी सही विकल्पों से एक अधिक या एक कम विकल्प भी चुना तो आपको कोई अंक नहीं दिया जाता।
  • IIT JAM Exam के प्रत्येक भाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या और अधिकतम अंक आदि इस प्रकार हैं :-
भाग (Section)प्रश्नों का तरीकाप्रश्नों की संख्याअंक
भाग- Aमात्र एक सही विकल्प सहित बहुवैकल्पिक प्रश्न3010 प्रश्न 1 अंक के और 20 प्रश्न 2 अंकों के होते हैं
भाग- Bएक या एक से अधिक सही विकल्प सहित बहुवैकल्पिक प्रश्न10प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होता है
भाग- Cबिना विकल्प के पूछे गए एक शब्द के उत्तर वाले Numerical प्रश्न2010 प्रश्न 1 अंक के और 10 प्रश्न 2 अंकों के होते हैं
कुल60 प्रश्न100 अंक

आवेदन शुल्क (Application Fees) एवं अन्य शर्तें

  • ग्रेजुएशन कोर्स में पढ़े गए विषयों के आधार पर IIT JAM exam के माध्यम से IIT में जिन विषयों में M.Sc. कोर्स में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थी योग्य हैं उनमें से अधिकतम दो विषयों के लिए ही आवेदन कर सकते हैं।
  • अतः अभ्यर्थियों के पास किसी एक विषय या अधिकतम दो विषयों में IIT JAM exam के लिए आवेदन करने का विकल्प होता है।
  • परन्तु किन्हीं दो विषयों के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को जाँच लेना चाहिए कि उन दोनों विषयों की प्रवेश परीक्षाएं एक ही समय पर आयोजित ना की जा रही हों।
  • किसी एक विषय के लिए आवेदन करने हेतू आवेदन शुल्क 1500 रु० और किन्हीं दो विषयों के लिए आवेदन करने हेतू आवेदन शुल्क 2100 रु० निर्धारित किया गया है। महिला, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग (PWD) अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क क्रमशः 750 रु० और 1050 रु० रखा गया है।

यह भी पढ़ें: (1). साइंटिस्ट (Scientist) कैसे बनें ? ; (2). AIIMS से M.Sc कैसे करें ?

मेरिट सूची (Merit List) और प्रवेश (Admission)

  • IIT JAM परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रत्येक विषय की अलग मेरिट सूची बनायी जाती है।
  • उक्त मेरिट सूची और अभ्यर्थियों के कोर्स और IIT कॉलेज की पसंद के आधार पर अभ्यर्थियों का सम्बंधित IIT और सम्बंधित विषय के M.Sc. कोर्स में admission हो जाता है।

ये भी पढ़े: MBA क्या है? MBA कोर्स कैसे करें

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions)

प्रश्न 1: भारत के विभिन्न IIT कॉलेजों में M.Sc. (Master of Science) कोर्स में admission कैसे होता है ?
उत्तर 1. भारत के सभी 23 IITs के सभी M.Sc. कोर्सों में प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली IIT JAM परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिलता है।

प्रश्न 2: IIT से M.Sc. करने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?
उत्तर 2. आप जिस विषय से IIT से M.Sc. करना चाहते हैं उस विषय सहित भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों सहित ग्रेजुएट (B.Sc) होने चाहिए। General और OBC वर्गों को छोड़ कर बाकी सभी आरक्षित वर्गों के लिए अंकों की योग्यता 50% रखी जाती है।

प्रश्न 3: IIT से M.Sc. किन विषयों में की जा सकती है ?
उत्तर 3. वर्तमान में IIT JAM के माध्यम से Biotechnology (बायोटेक्नोलॉजी), Chemistry (केमिस्ट्री), Physics (फिजिक्स), Mathematics (गणित), Mathematical Statistics (मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स), Geology (जियोलॉजी) और Economics (इकोनॉमिक्स) विषयों में IIT से M.Sc. की जा सकती है।

प्रश्न 4: IIT JAM परीक्षा किस प्रकार की होती है ?
उत्तर 4. जैसा कि हमने ऊपर बताया IIT JAM परीक्षा में भाग- A, भाग- B और भाग- C कुल तीन भाग होते हैं। भाग- A में पूछे गए सभी प्रश्नों में मात्र एक ही विकल्प सही होता है परन्तु भाग- B में पूछे गए प्रश्नों के एक या एक से अधिक विकल्प सही हो सकते हैं। भाग- C में पूछे गए प्रश्नों के कोई विकल्प नहीं दिए होते हैं और इस भाग के प्रश्नों के उत्तर अधिकतर एक न्यूमेरिकल शब्द में कंप्यूटर में दर्ज कराना होता है। भाग- A में पूछे गए प्रश्नों के गलत उत्तर दिए जाने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। भाग- B और भाग- C के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है परन्तु भाग- B में सही उत्तर सिर्फ उसी परिस्थिति में माना जाता है यदि आपने दिए गए विकल्पों में से सभी सही विकल्प चुने हैं। भाग- B में यदि आपने सभी सही विकल्पों से एक अधिक या एक कम विकल्प भी चुना तो आपको कोई अंक नहीं दिया जाता। यह परीक्षा कुल 3 घंटे की अवधि की होती है और इसमें कुल 100 अंकों के कुल 60 प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रश्न 5: IIT JAM परीक्षा का क्या Syllabus (पाठ्यक्रम) होता है ?
उत्तर 5. IIT JAM परीक्षा का प्रत्येक विषय की परीक्षा का पाठ्यक्रम इस प्रकार होता है :-
(i). Biotechnology (बायोटेक्नोलॉजी) : बायोटेक्नोलॉजी विषय की परीक्षा में Biology (ग्रेजुएशन स्तर), Chemistry (ग्रेजुएशन स्तर), Maths (10+2 स्तर) और Physics (10+2 स्तर) विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
(ii). Mathematical Statistics : मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स की परीक्षा में 40% Maths विषय के और 60% Statistics विषय के ग्रेजुएशन स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं।
(iii). बाकी सभी विषयों की परीक्षा में मात्र उसी विषय के ग्रेजुएशन स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं।

11 thoughts on “IIT से M.Sc. कैसे करें ?”
  1. Sir,
    Kiya sabhi IIT college me MSc computer science course avilable hote hain kiya.
    IIT jam clear karne ke baad me.

    1. वर्तमान में किसी भी IIT में M.Sc (कंप्यूटर साइंस) कोर्स नहीं कराया जाता है। ऊपर लिखित विषयों में ही IIT से M.Sc की जा सकती है।

  2. Sir kiya IIT Roorkee me bhi MSc CS course avilable nahi hai.
    Mujhe MSc computer science se hi karna to main kiya karu aur kahan se karu.
    I study in Bsc part 2 mathematics.
    Sir NIT me bhi MSc CS ke liye ek bhi college mahi hai.
    Sir,,, please help me.

    1. यदि आप IIT या NIT से ही M.Sc (कंप्यूटर साइंस) करना चाहते हैं तो आप तमिल नाडु राज्य में स्थित NIT, तिरुचिरापल्ली से IIT JAM प्रवेश परीक्षा के माध्यम से M.Sc (कंप्यूटर साइंस) कोर्स कर सकते हैं।

  3. Sir kya physics se under graduate karne k baad IIT jam k qualify karne k baad Biotechnology msc kar sakta hai kya

  4. Sir maine physics se under graduate ki hai subsidiary me math chemistry
    kya IIT jam qualify karne k baad biotechnology se msc kar sakta hoon??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!