आज के युग में इंटरनेट आपके जीवन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। आजकल इंटरनेट केवल सूचना का स्रोत ही ना होकर कमाई का एक साधन भी है। इंटरनेट पर मौजूद अनेक कमाई के साधनों और विकल्पों में से आप अपनी योग्यता, अनुभव और पसंद के आधार पर कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। और आप ऑनलाइन पैसे कमाने के इन विकल्पों को अपनी पढ़ाई, बिज़नेस या नौकरी के साथ- साथ तो कर ही सकते हैं परन्तु इनमें से कुछ विकल्पों को पूर्णकालिक कैरियर के रूप में भी चुन सकते हैं। यदि आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं तो यहाँ पर हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीकों के बारे में बताएंगे। अतः आइये जानते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं।
Table of Contents
ब्लॉगिंग
कोई भी व्यक्ति जो अपनी वेबसाइट या वेब-ब्लॉग चलाता है उसको ब्लॉगर कहा जाता है और अपने ब्लॉग के माध्यम से मुख्यतः किसी एक विषय पर विभिन्न लेखों द्वारा हज़ारों- लाखों लोगों तक किसी जानकारी को पहुंचाने की प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहा जाता है। पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग एक महत्त्वपूर्ण कैरियर विकल्प के रूप में उभर कर सामने आया है। ब्लॉगिंग के माध्यम से कुछ ब्लॉगर तो महीने के लाखों रूपये कमा रहे हैं। कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट मुख्यतः किसी एक विषय पर बनायी जाती है जिसको niche कहा जाता है। यदि आप किसी ऐसे विषय/ niche पर ब्लॉग की शुरुआत करते हैं जिसमें आपकी रुचि भी है और वह इंटरनेट पर पढ़ा भी अधिक जाता है तो उसके बाद अपने ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमाने के लिए मात्र निरंतरता और गुणवत्ता की आवश्यकता होती है। अर्थात आप उस विषय पर लिख रहे हैं जिसको इंटरनेट पर अधिक पढ़ा भी जाता है। ऐसे ब्लॉग के माध्यम से अधिकतम पैसे कमाएं जा सकते हैं।
अतः ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में हमने सबसे ऊपर स्थान ब्लॉगिंग को दिया है। परन्तु ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आप तभी सफल हो सकते हैं जब आप इसमें निरंतरता और गुणवत्ता के साथ-साथ सही समय का इंतज़ार करेंगे, क्योंकि यह सोचना एकदम गलत है कि कोई भी नया ब्लॉग शुरू करते ही आप रातों-रात अच्छे-खासे पैसे कमाने लगेंगे। ऐसा बिलकुल भी नहीं है और किसी भी नए बिज़नेस की तरह ही ब्लॉगिंग में भी सफलता के लिए कुछ समय इंतज़ार करना पड़ता है। और यह कुछ समय “कुछ महीने” भी हो सकते हैं और “कुछ वर्ष” भी हो सकते हैं। आवश्यकता है तो बस निरंतरता, गुणवत्ता और धैर्य की। आज के समय में जो ब्लॉगर महीने के लाखों कमा रहे हैं उन्होंने भी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में धैर्य रखते हुए निरंतरता के साथ एक लम्बा रास्ता तय किया है। ब्लॉगिंग से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “ब्लॉगर कैसे बनें और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं” पढ़ सकते हैं।
फ्रीलांसिंग
फ्रीलांसिंग (Freelancing) का हिंदी अर्थ होता है “स्वतंत्र” और फ्रीलांसर (Freelancer) वह व्यक्ति होता है जो कोई भी कार्य स्वतंत्र रूप से करता है; अर्थात वह किसी कार्यालय या समय से बंधा हुआ नहीं होता है और घर पर या किसी भी स्थान पर रह कर कार्य कर सकता है। इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे कि upwork.com, fiverr.com, freelancer.com, guru.com आदि पर उपलब्ध अनेकों ऑनलाइन कार्यों जैसे कि कंटेंट राइटिंग, प्रोग्रामिंग, डाटा एंट्री, टाइपिंग, translating (भाषा अनुवादन), proofreading आदि को करके आप पैसे कमा सकते हैं। इन ऑनलाइन कार्यों या सेवाओं के अलावा ‘ऑनलाइन टीचिंग’ के माध्यम से भी फ्रीलांसर के रूप में आप पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन टीचिंग के लिए आप vedantu.com, byjus.com आदि वेबसाइटों पर रजिस्टर कर सकते हैं या अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।
इन ऑनलाइन कार्यों की ख़ास बात यह है कि इन कार्यों को समाप्त करने की एक निश्चित तय समय सीमा तो होती है परन्तु इस बात की कोई अनिवार्यता नहीं होती है कि आपको कब और कहाँ इन कार्यों को करना है। अर्थात आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी फ्रीलांसिंग कार्य को किसी भी स्थान से और किसी भी समय पर कर सकते हैं; आवश्यकता होती है तो बस एक लैपटॉप और इंटरनेट की। एक फ्रीलांसर के रूप में कार्य करने का लाभ यह भी है कि इसमें आपका कोई बॉस नहीं होता है और आप एक ही समय पर विभिन्न कंपनियों, फर्मों या व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन कार्य कर सकते हैं। इन ऑनलाइन कार्यों या सेवाओं के बदले में मिलने वाले पैसों के लिए आपको इंतज़ार भी नहीं करना पड़ता है और सम्बंधित ऑनलाइन कार्य या project तय समय सीमा में पूरा करने के बाद पैसे सीधा आपके बैंक खाते या paypal खाते में आ जाते हैं। फ्रीलांसिंग से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “फ्रीलांसिंग क्या है और फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं” पढ़ सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग
यदि आप एक ब्लॉगर या ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर या पब्लिशर हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन विकल्प है। एफिलिएट मार्केटिंग उस प्रक्रिया को कहा जाता है जिसमें आप किसी मौजूदा ई-कॉमर्स कंपनी के सहयोगी बन कर उनके उत्पादों को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से बेचते हैं और उसके बदले में कमीशन के रूप में पैसे कमाते हैं। अर्थात आप अपनी वेबसाइट या ऑनलाइन कंटेंट के पाठकों के समक्ष अपने कमीशन के लिए किसी अन्य ई-कॉमर्स कंपनी के उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग करते हैं और उन उत्पादों की बिक्री में मदद करते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट ही चलाएं अपितु आप अपनी किसी सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि या यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप “Amazon affiliate marketing कैसे करें” पढ़ सकते हैं।
यूट्यूब चैनल

यदि आप अच्छे लेखक नहीं हैं या आपको लिखना पसंद नहीं है तो आप ब्लॉगिंग या कंटेंट राइटिंग का क्षेत्र ना चुन कर किसी विषय पर अपना यूट्यूब चैनल भी बना सकते हैं और अपने विचारों को वीडियो के माध्यम से असंख्य लोगों तक पहुंचा सकते हैं। परन्तु किसी ब्लॉग की तरह ही यूट्यूब चैनल बनाने के सामान्य नियम भी वही हैं- ऐसा विषय चुनिए जिस पर आप निरंतरता के साथ अनेकों वीडियो बना सकते हैं और जिनको देखा भी जाता हो। तभी आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अधिक से अधिक पैसे कमा सकेंगे। चाहे आप कोई ब्लॉग चलाएं या कोई यूट्यूब चैनल, आपको विज्ञापन और उन विज्ञापनों से पैसे तभी मिलेंगे जब आपके पास पाठकों या दर्शकों की संख्या अधिक होगी। एक ब्लॉग की तरह ही आप अपने यूट्यूब चैनल से भी विज्ञापनों और एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
गूगल एडसेंस
गूगल एडसेंस कोई अलग से ऐसा प्रोग्राम या तरीका नहीं है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमा सकता हो। गूगल एडसेंस एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट की आवश्यकता होती है। गूगल एडसेंस असल में गूगल द्वारा चलाया जाने वाला ऑनलाइन प्रोग्राम है जिसके माध्यम से गूगल सर्च इंजन पर मौजूद ब्लॉग्स या वेबसाइटों को विज्ञापन मिलते हैं और किसी भी वेबसाइट पर उन विज्ञापनों को कितना पढ़ा या देखा जाता है उसके आधार पर वेबसाइट के मालिक को सीधा बैंक खाते में पैसे मिलते हैं। गूगल एडसेंस से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “Google AdSense क्या है और AdSense से पैसे कैसे कमाएं” पढ़ सकते हैं।
ई-बुक

यदि आपकी रुचि लेखन में है और आप अपनी कोई किताब लिख सकते हैं तो आप Amazon के Kindle Direct Publishing की वेबसाइट kdp.amazon.com पर जा कर अपना ऑनलाइन अकाउंट बना कर अपनी ई-बुक पब्लिश कर सकते हैं और अपने अनुसार उसका दाम रख सकते हैं। यदि Amazon पर आप द्वारा दिए गए आपकी किताब के नाम और वर्णन के आधार पर किसी को आपकी किताब पसंद आती है तो आपकी किताब को पढ़ने के लिए उसको आपके द्वारा निर्धारित की गयी कीमत चुकानी होगी। Amazon पर आपकी किताब जितनी अधिक पढ़ी जायेगी उतनी अधिक आपको उसके पैसे या रॉयल्टी मिलेगी।
ई-कॉमर्स
यदि आप किसी वस्तु का उत्पादन करते हैं या कुछ वस्तुओं की ट्रेडिंग (खरीद-बिक्री) करते हैं तो यह आप ई-कॉमर्स के माध्यम से ऑनलाइन भी कर सकते हैं। ई-कॉमर्स की फुल फॉर्म होती है इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स। ई-कॉमर्स के माध्यम से आप अपनी वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री कर सकते हैं और उसके माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आप अपने उत्पादों या वस्तुओं की बिक्री पहले से मौजूद किसी ई-कॉमर्स कंपनी के माध्यम से या अपनी ई-कॉमर्स कंपनी बनाके कर सकते हैं। ई-कॉमर्स से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप “e-commerce क्या है और e-commerce Company कैसे बनाएं” ; “Amazon पे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे” और “फ्लिपकार्ट (Flipkart) Seller कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
वेब डिज़ाइनिंग
आज के तेज-तर्रार इंटरनेट के युग में लगभग सभी व्यवसायी अपनी वेबसाइट बनाते हैं या बनवाते हैं। आपका बिज़नेस छोटा हो या बड़ा, आजकल इंटरनेट पर आपके व्यवसाय की उपलब्धता अनिवार्य है। परन्तु सबको वेबसाइट बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान नहीं होता है इसलिए इस कार्य के लिए वेब- डिज़ाइनर की आवश्यकता होती है। अतः यदि आपको वेब डिज़ाइनिंग का ज्ञान है तो आप घर बैठे वेबसाइट डिज़ाइन करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
शेयर ट्रेडिंग
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के विकल्पों में शेयर ट्रेडिंग भी एक महत्त्वपूर्ण विकल्प है। अतः आप शेयर बाज़ार में निवेश करके शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। शेयर बाज़ार से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे लेख “शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं” और “इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है और कैसे करें” पढ़ सकते हैं।
फैंटसी स्पोर्ट्स
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों और माध्यमों की हमारी सूची की अंतिम एंट्री है फैंटसी स्पोर्ट्स गेम्स जैसे कि Dream11, mycircle11 आदि की। हालांकि फैंटसी स्पोर्ट्स में पहले आपको किसी खेल में अपनी ऑनलाइन टीम बना कर अपने पैसे निवेश करने होते हैं। उसके बाद आपकी ऑनलाइन कमाई आपके द्वारा बनाई गयी टीम के मैदान में असल प्रदर्शन पर निर्भर करती है। अतः इस खेल में हानि का जोखिम सदैव बना रहता है। परन्तु यदि आपकी ऑनलाइन बनाई गयी टीम के सभी या अधिकतम खिलाड़ी असली खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप इसमें बड़ी इनाम राशि भी जीत सकते हैं या वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकते हैं। फैंटसी स्पोर्ट्स से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “Dream11 क्या है और Dream11 कैसे खेलें” पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीकों के बारे में बताया है। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं जो सीधे आपके बैंक खाते में आएंगे। परन्तु यहाँ पर आपको यह बताना आवश्यक है कि उपरोक्त तरीकों में से अधिकतर में आपको मेहनत करनी होती है और कुछ में वित्तीय जोखिम शामिल है। अतः उपरोक्त में से किसी भी माध्यम से पैसे कमाने के लिए पहले उस माध्यम की और उसमे मौजूद वित्तीय जोखिम की जानकारी होना अति आवश्यक है।
Am sakshi from Rajasthan I am need need job
Sakshisinghrajput2510@gamail.com