private bank me job kaise paye

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अलावा कई प्राइवेट बैंक भी हैं, जिनमें से HDFC बैंक और ICICI बैंक प्रमुख हैं। इनके अलावा कुछ अन्य अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय प्राइवेट बैंक जैसे कि स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक, सिटीबैंक, रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड, बैंक ऑफ़ अमेरिका, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक आदि भी भारत में मौजूद हैं। इनमें से HDFC बैंक और ICICI बैंक भारत के 2 बड़े प्राइवेट बैंक हैं जिनकी शाखाएं भारत के लगभग सभी शहरों में मौजूद हैं। ऊपर लिखित अंतर्राष्ट्रीय बैंकों की शाखाएं भारत के कुछ बड़े महानगरों तक ही सीमित हैं। अतः भारत में प्रत्येक वर्ष सार्वजनिक बैंकों के सामान ही प्राइवेट/ निजी बैंक भी कई पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती करने के लिए आवेदन निकालते हैं। और संख्या के आधार पर देखा जाए तो भारत में बैंकों में सभी पदों की रिक्तियों की संख्या प्रत्येक वर्ष सार्वजनिक और प्राइवेट बैंकों में लगभग समान ही होती है। अतः यह सोचना सही नहीं है कि बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी के विकल्प या अवसर मात्र सरकारी या सार्वजनिक बैंकों में ही मौजूद हैं, अपितु प्राइवेट बैंकों में भी नौकरी की समान संभावनाएं मौजूद हैं। अतः यदि आप यह जानना चाहते हैं कि भारत में प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे पाएं, तो इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ प्राप्त होगी।

HDFC बैंक में जॉब कैसे पाएं ?

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक में उपलब्ध नौकरियों/ जॉब्स की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उनकी वेबसाइट के “इस लिंक” पर जा कर “View all Jobs” पर क्लिक करके वर्तमान में मौजूद सभी रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और सम्बंधित जॉब के समक्ष मौजूद “Apply” लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। वहाँ पर आप अपने शहर, शैक्षिक योग्यता, स्किल्स, अनुभव, जॉब केटेगरी के आधार पर फ़िल्टर करके अपनी पसंदीदा जॉब ढूंढ कर उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

HDFC बैंक में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऊपर लिखित लिंक पर जा कर एक दूसरे तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपना Resume या बायो-डाटा तैयार कीजिये। फिर उस बायो- डाटा को HDFC बैंक के उपरोक्त लिंक पर मौजूद “Upload Resume” पर जाकर अपलोड कर दीजिये। उसके बाद इंतज़ार कीजिये। यदि आपके बायो-डाटा या Resume के अनुसार HDFC बैंक में कोई vacancy/ जॉब निकलती है और बैंक आपको सम्बंधित पद के लिए इंटरव्यू पर बुलाने के योग्य समझता है तो बैंक स्वयं आपको ई-मेल या फ़ोन द्वारा इसके बारे में सूचित करेगा।

ICICI बैंक में जॉब कैसे पाएं ?

निजी क्षेत्र के बैंकों में ICICI बैंक का स्थान HDFC बैंक के बाद दूसरे नंबर पर आता है। अतः यदि आप ICICI बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप उनकी वेबसाइट के “icicicareers.com” लिंक पर जा कर विभिन्न विज्ञप्तियों को देख सकते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ICICI बैंक की वेबसाइट के उपरोक्त लिंक पर मौजूद “Search and Apply” में आप वर्तमान पदों की विज्ञप्ति देख सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं। यदि आप अनुभवहीन हैं या आपने अभी अपनी पढ़ाई पूरी की है और आपको बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी का कोई अनुभव नहीं है तो भी आप ICICI बैंक के उपरोक्त लिंक पर जा कर “Freshers” लिंक पर क्लिक करके अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी ढूंढ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

किसी भी सार्वजनिक या अन्य प्राइवेट बैंक की तरह ही ICICI बैंक में भी “प्रोबेशनरी ऑफिसर” के पद सर्वाधिक विज्ञापित होते हैं। इस पद पर नियुक्ति पाने के लिए आपको ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, ऑनलाइन साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू देने होते हैं। इस पद के लिए भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों सहित ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है और इस पद के लिए किसी अनुभव की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

अन्य प्राइवेट बैंकों में नौकरी कैसे पाएं ?

HDFC बैंक और ICICI बैंक की तरह ही अन्य भारतीय प्राइवेट बैंकों जैसे कि एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक आदि में भी आप इन बैंकों की वेबसाइट पर जा कर उनमें मौजूद नौकरी की संभावनाओं को जांच सकते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार उनके लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

प्राइवेट बैंकों में उपलब्ध जॉब संभावनाएं

भारत में प्राइवेट बैंकों में नौकरी पाने के लिए निम्नलिखित विकल्प या संभावनाएं मौजूद हैं:

  • असिस्टेंट मैनेजर (प्रोबेशनरी ऑफिसर)
  • इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर
  • ह्यूमन रिसोर्स (HR) मैनेजर
  • रिलेशनशिप मैनेजर
  • सिक्योरिटी मैनेजर
  • बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर
  • लॉ ऑफिसर
  • क्लर्क
  • सिक्योरिटी गार्ड; आदि।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको भारत में प्राइवेट बैंकों में नौकरी पाने से सम्बंधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया है। और उम्मीद करते हैं कि इस जानकारी का लाभ उठा कर आप अपनी योग्यता के आधार पर प्राइवेट बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। इस जानकारी के अलावा यदि आप सरकारी या सार्वजनिक बैंकों में नौकरी पाना चाहते हैं और उनकी तैयारी से सम्बंधित जानकारी भी पाना चाहते हैं तो आप हमारे लेख “बैंक में नौकरी कैसे पाएं” और “बैंक PO की तैयारी कैसे करें” भी पढ़ सकते हैं। साथ ही यदि आप इंटरव्यू की तैयारी से सम्बंधित जानकारी भी पाना चाहते हैं तो आप “इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें” पढ़ कर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

55 thoughts on “प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाएं ?”
  1. Name Sohan Lal graduation BA final village todpura tel Nawalgarh dis Jhunjhunu pin333303. Work ldc working

    1. आप शिक्षाव्यवसाय.कॉम को नियमित रूप से पढ़ते रहिये। यहाँ पर आपको भारत में मौजूद कैरियर, शिक्षा और रोज़गार से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां समय-समय पर मिलती रहेंगी। धन्यवाद।

    1. आप शिक्षाव्यवसाय.कॉम को नियमित रूप से पढ़ते रहिये। यहाँ पर आपको भारत में मौजूद कैरियर, शिक्षा और रोज़गार से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां समय-समय पर मिलती रहेंगी। धन्यवाद।

  2. Hello mam/sir🙏🙏.
    I am from Varanasi.I am graduation final from BA faculty and I have done ADCA and ADFA courses in computer. Can i get job in any private bank.

  3. My name is lalita kumari
    I am from patna
    I am Graduation Final from B. Com. Faculty and I have done ADCA courses in Computer. Can I Get Job in Any Private bank.

  4. My name is lalita kumari
    I am from patna. I am Graduation Final from B. Com. Faculty and I have done ADCA courses in Computer. Can I Get Job in Any Private bank.

    1. Mujhe job chahiye sir /madam
      Please graduate ho gya hai plzz sir /madam 9137309240 it is my contact number
      Thank u 🙏🙏

  5. सरकारी या प्राइवेट में बैंक में चपरासी में सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवश्यकता है सर आसींद भीलवाड़ा फोन नंबर 9799421156

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!