singer kaise bane

एक Singer (गायक) वह कलाकार होता है जो प्रशिक्षण और विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करके किसी मंच पर गायन को निभाता है या गाना गाता है। जिस मंच पर कोई गायक गाना गाता है, वह मंच किसी स्टेज शो का हो सकता है या रियलिटी शो का या पार्श्व गायन के लिए रिकॉर्डिंग स्टूडियो का भी हो सकता है। भारत में Singer (गायक) बनने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सपना बॉलीवुड फिल्मों के लिए पार्श्व गायन (playback singing) का होता है। यदि आप एक गायक या Singer बनना चाहते हैं और आपका सपना संगीत की दुनिया में अपना करियर बनाने का है तो आपको इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि Singer (गायक) कैसे बनें या बॉलीवुड फिल्मों में पार्श्व गायक कैसे बनें (How to become a playback singer in bollywood films) ?

Singer क्या होता है

अमूमन ऐसा कहा जाता है कि मधुर संगीत आपका मिलन आपकी रूह से कराने की क्षमता रखता है और यदि किसी मधुर संगीत को मधुर गायकी का साथ मिल जाए तो सम्मिश्रण लाजवाब हो जाता है। ऐसा ही कुछ कार्य एक Singer या गायक करता है।

अतः Singer या गायक वह व्यक्ति होता है जो किसी संगीत पर किसी गाने को किसी मंच पर निभाता या गाता है। एक अच्छे, प्रशिक्षित और निपुण गायक का सर्वश्रेष्ठ गुण यह होता है कि वह किसी गाने को बिना संगीत के भी उतना ही बेहतर निभा सकता है जितना वह उस गाने को संगीत के साथ निभा सकता हो। और वह दोनों ही परिस्थितियों में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दे।

Singing या गायन स्वयं में ही एक सम्पूर्ण करियर विकल्प है, अतः एक गायक अपनी आय भी गायन के माध्यम से ही करता है।

Singing कितने प्रकार की होती है

Singing या गाने की भी विभिन्न शैलियाँ होती हैं, जो निम्नलिखित हैं:-

  • पार्श्व गायन (playback Singing);
  • शास्त्रीय गायन (Classical Singing);
  • ग़ज़ल गायकी (Ghazal Singing);
  • पॉप गायकी (Pop Singing);
  • रैप गायन (Rap Singing);
  • क़व्वाली गायन (Qawwali Singing); आदि

Singer (गायक) बनने की योग्यता क्या है

यदि आप एक Singer या गायक बनना चाहते हैं तो इसके लिए किसी शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन, गायक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को अपनी आवाज़ के मॉड्यूलेशन में सुधार के लिए और साथ ही संगीत के सुरों और पिच आदि की गहरी समझ के लिए उचित प्रशिक्षण और कोचिंग की आवश्यकता होती है।

परन्तु उपरोक्त का अर्थ यह नहीं है कि आप अपनी पढ़ाई ही छोड़ दें। आपको गायकी के अपने प्रशिक्षण के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखनी चाहिए।

Singer बनने की training कहाँ से लें

Singer के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थी निम्नलिखित संगीत और गायन संस्थानों से गायकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं:-

  • शंकर महादेवन अकादमी, बेंगलुरु
  • इंडियन आइडल अकादमी, कई स्थानों पर
  • मद्रास म्यूज़िक अकादमी, चेन्नई
  • कलकत्ता स्कूल ऑफ़ म्यूज़िक, कोलकात्ता
  • स्वर्णभूमि अकादमी ऑफ़ म्यूज़िक, कांचीपुरम
  • ट्रू स्कूल ऑफ़ म्यूज़िक, मुंबई; आदि।

Singing कोर्स कितने साल का होता है

भारत में मौजूद अन्य कोर्सों की तरह ही singing कोर्स के भी छोटे सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर स्नातक डिग्री तक के विकल्प उपलब्ध होते हैं। अतः singer बनने के इच्छुक अभ्यर्थी Vocal Music (स्वर संगीत) में 6 महीने की अवधि का सर्टिफिकेट कोर्स या 1-2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स या 3 साल का B.A. डिग्री कोर्स कर सकते हैं।

परन्तु संगीत और गायकी ऐसे विषय या ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें कोई भी व्यक्ति उम्र भर कुछ नया सीख सकता है।

Singing कोर्स की fees कितनी होती है

भारत में किसी भी singing कोर्स की फीस 10 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।

Singer (गायक) कैसे बनें

एक सफल गायक बनने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया अपना सकते हैं:-

  • गायन का उचित प्रशिक्षण लें;
  • प्रतिदिन रियाज़ या अभ्यास करें;
  • विभिन्न रियलिटी शो और गायन प्रतियोगिताएं में भाग लीजिये;
  • विभिन्न स्टेज शो आदि कीजिये;
  • पार्श्व गायकी के लिए ऑडिशन दीजिये; आदि।

Singer की salary (वेतन)

Singing का कार्य कोई नौकरी या बंधे वेतन का कार्य नहीं होता है और यह किसी भी गायक की गायकी और प्रसिद्धि के अनुसार गायक द्वारा तय गायकी फीस पर निर्भर करती है।

अतः किसी गायक की आय निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करती है:-

  • गायक के पास उपलब्ध नए गानों की संख्या;
  • गायक की फीस;
  • गायक द्वारा किये गए विभिन्न स्टेज शो आदि की संख्या एवं उसके लिए तय फीस; आदि।

यह भी पढ़ें:

  1. एक्टर कैसे बनें ?
  2. मॉडल कैसे बनें ?
  3. RJ कैसे बनें ?
  4. आर्टिस्ट कैसे बनें ?
  5. एयर होस्टेस कैसे बनें ?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको singer बनने से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जैसे कि Singer क्या होता है, Singing कितने प्रकार की होती है, Singer (गायक) बनने की योग्यता क्या है, Singer बनने की training कहाँ से लें, Singing कोर्स की fees कितनी होती है, Singer (गायक) कैसे बनें, Singer की salary (वेतन), आदि। अतः यदि आप भी एक singer बनने का सपना संजोये हैं तो आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपना सपना पूरा करने की ओर अपना पहला कदम उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!