यदि आप आर्ट्स विषयों सहित 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं या 12th कक्षा उत्तीर्ण कर ली है और आप 12th आर्ट्स के बाद टॉप 8 कोर्स विकल्प जानना चाहते हैं तो आपको यहाँ पर इस से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी। इस लेख के माध्यम से हम 12th आर्ट्स के बाद भारत में मौजूद 8 बेहतरीन कोर्स विकल्पों के बारे में जानेंगे। अतः आइये 12th आर्ट्स के बाद टॉप 8 कोर्स विकल्पों के बारे में जानते हैं।
Table of Contents
12th आर्ट्स के बाद टॉप 8 कोर्स
भारत में 12th आर्ट्स के बाद ग्रेजुएशन (स्नातक) कोर्सों के निम्नलिखित बेहतरीन कोर्स विकल्प मौजूद हैं:
- B.A. (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स)
- BCA (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स)
- BBA (बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन)
- BA-LLB
- बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन
- बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des.)
- BFA (बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स)
- BHM (बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट)
अब हम आपको उपरोक्त सभी 8 कोर्सों के बारे में विस्तार से बताएँगे, जो इस प्रकार है:-
B.A. (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स)
आर्ट्स से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों के समक्ष उत्तीण स्नातक (ग्रेजुएशन) कोर्स विकल्पों में से 3-वर्षीय BA कोर्स सर्वाधिक लोकप्रिय और सबसे अधिक किये जाने वाले कोर्सों में से एक है। BA कोर्स में भी मुख्यतः 12वीं कक्षा वाले विषयों की ही उच्च स्तर पर पढ़ाई होती है। BA के मुख्य विषयों में इतिहास (History), भूगोल (Geography), राजनीति शास्त्र (Political Science), अर्थव्यवस्था (Economics), भाषा विषय (Languages) आदि होते हैं। BA करने के बाद छात्र स्नातक अभ्यर्थियों के लिए मौजूद सभी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं या MA या B.Ed कोर्स में प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। BA कोर्स से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “BA क्या है और BA कोर्स कैसे करें” पढ़ सकते हैं।
BCA (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स)
12th आर्ट्स के बाद स्नातक (ग्रेजुएशन) कोर्सों के विभिन्न विकल्पों में छात्रों के समक्ष 3-वर्षीय BCA कोर्स भी एक अच्छा विकल्प है। BCA कोर्स के बाद छात्रों के समक्ष कंप्यूटर के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने या नौकरी करने का विकल्प उपलब्ध होता है। परन्तु भारत के कुछ विश्वविद्यालयों में BCA कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं कक्षा में गणित विषय आवश्यक होता है। अतः उन विश्वविद्यालयों या कॉलेजों के BCA कोर्स में प्रवेश पाने के लिए गणित विषय सहित 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। अतः यदि आपके पास 12वीं कक्षा में गणित विषय नहीं था तो आप उन विश्वविद्यालयों के लिए ही आवेदन कीजिये जिनके BCA कोर्स में प्रवेश के लिए गणित विषय की अनिवार्यता नहीं है। BCA कोर्स से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “BCA क्या है” पढ़ सकते हैं।
BBA (बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन)
यदि आप बिज़नेस या मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं तो आपको 12वीं कक्षा के बाद 3-वर्षीय BBA कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहिए। जैसा कि BBA की फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन” के नाम से स्पष्ट है, BBA कोर्स में मुख्यतः बिज़नेस और बिज़नेस प्रशासन से सम्बंधित विषयों की पढ़ाई होती है। BBA कोर्स करने के बाद अभ्यर्थी किसी कंपनी या सरकारी विभाग में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं या MBA कोर्स में प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। BBA कोर्स से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “BBA क्या है और BBA कोर्स कैसे करें” पढ़ सकते हैं।
BA-LLB
आर्ट्स से 12th करने वाले छात्रों के समक्ष 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड BA-LLB कोर्स करके वकील बनने का विकल्प भी मौजूद है। अतः यदि आप वकील बनने की इच्छा रखते हैं तो आपको 12th के बाद BA-LLB कोर्स करना चाहिए। LLB कोर्स और वकील बनने से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए आप “LLB क्या है और वकील कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले आर्ट्स के छात्रों के लिए “बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन” या BA (Journalism एंड Mass Communication) का कोर्स सर्वश्रेष्ठ है। यह कोर्स भी एक 3-वर्षीय स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री कोर्स है, जो 12वीं के बाद किया जाता है। पत्रकारिता कोर्स और पत्रकार बनने से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “पत्रकार कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des.)
12th आर्ट्स के बाद स्नातक कोर्स विकल्पों में से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करना भी एक बेहतरीन विकल्प है। फैशन डिजाइनिंग के ग्रेजुएशन (स्नातक) कोर्स को B.Des (बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन) कहा जाता है और यह एक 4-वर्षीय कोर्स होता है। 4-वर्षीय B.Des कोर्स करने के बाद आप एक फैशन डिज़ाइनर बन सकते हैं या फैशन के क्षेत्र में अन्य करियर विकल्पों को चुन सकते हैं। फैशन डिज़ाइनर कोर्स और फैशन डिज़ाइनर बनने से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “NIFT क्या है और फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
BFA (बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स)
आर्ट्स के छात्रों के लिए उपलब्ध स्नातक कोर्स विकल्पों में से “BFA (बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स)” कोर्स का विकल्प भी छात्रों के समक्ष उपलब्ध है। BFA कोर्स एक 4-वर्षीय स्नातक कोर्स है और इसमें मुख्यतः थिएटर, फिल्म मेकिंग, म्यूजिक, डांस, पेंटिंग, पॉटरी, क्रिएटिव राइटिंग, ड्रॉइंग, एनिमेशन आदि विषय पढ़ाये और सिखाये जाते हैं। अतः BFA कोर्स लीक से हट कर एक स्नातक कोर्स है। फाइन आर्ट्स की पढ़ाई के लिए भारत के मुख्य शिक्षण संसथान “कॉलेज ऑफ़ आर्ट, दिल्ली” ; “बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी” ; “जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली” ; “फाइन आर्ट्स कॉलेज, थिरुवनंतपुरम” आदि हैं। कुछ विश्वविद्यालयों/ संस्थानों में फाइन आर्ट्स के ग्रेजुएशन (स्नातक) कोर्स को बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स (BFA) के स्थान पर B.A. (फाइन आर्ट्स) भी कहा जाता है और B.A. (फाइन आर्ट्स) कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है। बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स (BFA) / B.A. (फाइन आर्ट्स) कोर्स से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “BFA / BA (फाइन आर्ट्स) कोर्स क्या है और कैसे करें” पढ़ सकते हैं।
BHM (बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट)
आर्ट्स विषयों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के लिए मौजूद टॉप स्नातक कोर्स विकल्पों में हमारी सूची की अंतिम प्रविष्टि होटल मैनेजमेंट कोर्स की है। होटल या टूरिज़्म इंडस्ट्री में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए होटल मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री कोर्स करना सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। होटल मैनेजमेंट के स्नातक कोर्स को BHM (बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट” या B.Sc (HHA) (B.Sc (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन)) कहा जाता है। यह कोर्स भी 3 वर्ष की अवधि का होता है। होटल मैनेजमेंट कोर्स से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है” पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 12th आर्ट्स के बाद टॉप 5 जॉब / कैरियर के विकल्प
निष्कर्ष
यहाँ पर इस लेख के माध्यम से हमने आपको 12th आर्ट्स के बाद भारत में मौजूद 8 best करियर विकल्पों के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता के अनुसार उपरोक्त 8 स्नातक कोर्सों में से कोई कोर्स या अन्य कोई कोर्स विकल्प चुन कर उसमें प्रवेश ले सकते हैं। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।