12th ke baad IIM me admission kaise le

यदि आप मैनेजमेंट या बिज़नेस मैनेजमेंट या बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और आपका लक्ष्य MBA करना है तो आप अपना यह सपना पूरा करने के लिए पहला कदम सीधा 12th के बाद ही उठा सकते हैं। और यदि आपको अपना यह लक्ष्य पूरा करने के लिए “भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM)” जैसे भारत के सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट संस्थानों में 12वीं कक्षा के बाद ही प्रवेश मिल जाए तो इस से बेहतर अन्य कोई विकल्प आपके लिए नहीं हो सकता है। यहाँ पर आपको 12th के बाद “इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM)” में एडमिशन लेने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि 12th के बाद आईआईएम (IIM) में एडमिशन कैसे लें?

12th के बाद IIM के किस कोर्स में एडमिशन होता है

भारत के कुछ आईआईएम (IIM) संस्थान 12th के बाद “इंटीग्रेटिड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM)” में एडमिशन देते हैं। यह एक “एकीकृत दोहरी डिग्री पाठ्यक्रम” कोर्स है जिसमें 5-वर्षों की पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन दोनों डिग्रियां दी जाती हैं। जिन आईआईएम (IIM) संस्थानों में 12th के बाद “इंटीग्रेटिड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM)” कराया जाता है उनमें छात्रों को 5 वर्ष की पढ़ाई के बाद BBA और MBA दोनों डिग्रियां एक साथ दी जाती हैं। कुछ IIM संस्थानों के 5-वर्षीय IPM कोर्स में BBA के अलावा कोई अन्य ग्रेजुएशन डिग्री देने का प्रावधान भी हो सकता है परन्तु पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री MBA की ही मिलती है।

अतः IIM (आईआईएम) से MBA करने की इच्छा रखने वाले छात्र 12वीं के बाद भी सीधा आईआईएम (IIM) के 5-वर्षीय “इंटीग्रेटिड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM)” में एडमिशन लेकर BBA और MBA दोनों डिग्रियां एक साथ प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त लिखित “इंटीग्रेटिड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM)” को “एकीकृत BBA-MBA कोर्स” या “इंटीग्रेटिड MBA कोर्स” भी कहा जा सकता है।

IIM के “इंटीग्रेटिड BBA-MBA” कोर्स में एडमिशन की योग्यता

IIM संस्थानों के IPM प्रोग्राम (एकीकृत BBA-MBA कोर्स) में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी भारत के किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित किसी भी विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।

उपरोक्त आवेदन करने हेतू 10वीं और 12वीं कक्षा के न्यूनतम निर्धारित प्राप्तांकों की अनिवार्यता विभिन्न IIM संस्थानों की भिन्न-भिन्न हो सकती है और यह आरक्षित/ अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी अलग-अलग हो सकती है। वर्तमान में 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त छात्र लगभग सभी IIM संस्थानों के IPM प्रोग्राम (एकीकृत BBA-MBA कोर्स) में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकता है।

IIM के IPM प्रोग्राम (एकीकृत BBA-MBA कोर्स) में एडमिशन कैसे लें

भारत के सभी IIM संस्थानों में IPM प्रोग्राम (एकीकृत BBA-MBA कोर्स) उपलब्ध नहीं है और 12वीं के बाद कराया जाने वाला यह 5-वर्षीय एकीकृत दोहरी डिग्री पाठ्यक्रम कोर्स कुछ ही आईआईएम (IIM) संस्थानों में कराया जाता है।

उपरोक्त कोर्स में प्रवेश देने के लिए कुछ IIM संस्थान NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित की जाने वाली JIPMAT (जॉइंट इंटीग्रेटिड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट) नामक प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन देते हैं। और कुछ IIM (आईआईएम) संस्थान IPMAT (इंटीग्रेटिड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) नामक अपनी अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।

उपरोक्त लिखित IPMAT या JIPMAT प्रवेश परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है, जो परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर पर आयोजित की जाती है। उक्त परीक्षाओं में मुख्यतः Quantitative Ability (मात्रात्मक क्षमता), Data Interpretation and Logical Reasoning (डेटा इंटरप्रिटेशन एवं तार्किक विचार) और Verbal Ability & Reading Comprehension (अंग्रेजी भाषा की मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ) आदि विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं।

भारत के किन आईआईएम (IIM) संस्थानों में 12th के बाद एडमिशन होता है

वर्तमान में भारत के निम्नलिखित IIM संस्थान 12th के बाद 5-वर्षीय IPM कोर्स में एडमिशन देते हैं:-

  • IIM, रोहतक
  • IIM, इंदौर
  • IIM, जम्मू
  • IIM, बोध गया
  • IIM, राँची

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको 12th के बाद IIM में एडमिशन लेने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं। यदि आप आईआईएम (IIM) जैसे उच्च कोटि के संस्थानों से MBA करना चाहते हैं तो इसके लिए एक द्वार सीधा 12th के बाद भी खुलता है। अतः आप इस जानकारी का लाभ उठा कर 12th के बाद ही IIM संस्थानों के 5-वर्षीय IPM कोर्स ((एकीकृत BBA-MBA) में एडमिशन ले सकते हैं।

आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद कैरियर, शिक्षा और रोज़गार के विभिन्न विकल्पों की सरल जानकारी पा सकते हैं। अतः पढ़ते रहिये “shikshavyavsay.com“.

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: क्या आर्ट्स से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र IIM के IPM प्रोग्राम (एकीकृत BBA-MBA कोर्स) में एडमिशन ले सकते हैं?
उत्तर: हाँ, आर्ट्स से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र IPMAT / JIPMAT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से IIM संस्थानों के IPM प्रोग्राम (एकीकृत BBA-MBA कोर्स) में एडमिशन ले सकते हैं।

प्रश्न 2: क्या IPM प्रोग्राम (एकीकृत BBA-MBA कोर्स) सभी IIM संस्थानों से किया जा सकता है।
उत्तर: नहीं, यह कोर्स कुछ IIM संस्थानों में ही उपलब्ध है। वर्तमान में यह कोर्स रोहतक, इंदौर, जम्मू, बोध गया और राँची में स्थित IIM संस्थानों में ही उपलब्ध है।

प्रश्न 3: क्या कॉमर्स से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र IIM के IPM प्रोग्राम (एकीकृत BBA-MBA कोर्स) में एडमिशन ले सकते हैं?
उत्तर: हाँ, कॉमर्स से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र IPMAT / JIPMAT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से IIM संस्थानों के IPM प्रोग्राम (एकीकृत BBA-MBA कोर्स) में एडमिशन ले सकते हैं।

प्रश्न 4: क्या साइंस विषयों से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र IIM के IPM प्रोग्राम (एकीकृत BBA-MBA कोर्स) में एडमिशन ले सकते हैं?
उत्तर: हाँ, साइंस विषयों से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र IPMAT / JIPMAT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से IIM संस्थानों के IPM प्रोग्राम (एकीकृत BBA-MBA कोर्स) में एडमिशन ले सकते हैं।

प्रश्न 5: क्या 12th के बाद IIM में एडमिशन लेने के लिए 12th में Maths (गणित) होना चाहिए?
उत्तर: नहीं, किसी भी विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र 12th के बाद IPMAT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से IIM संस्थानों के IPM प्रोग्राम (एकीकृत BBA-MBA कोर्स) में एडमिशन ले सकते हैं।

2 thoughts on “12th के बाद आईआईएम (IIM) में एडमिशन कैसे लें”
  1. iim के लिये 60% अनिवार्य है इंदौर में iim college kanha he

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!