IGNOU OPENMAT Exam kya hai aur IGNOU se MBA kaise kare

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के MBA (मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा को IGNOU OPENMAT परीक्षा कहा जाता है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा प्रत्येक वर्ष 2 बार आयोजित की जाती है। चूँकि IGNOU से किये जाने वाले सभी कोर्स पत्राचार के माध्यम से किये जाते हैं, अतः 2 वर्षीय MBA कोर्स भी correspondence या डिस्टेंस एजुकेशन या पत्राचार के माध्यम से किये जाने वाला एक स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) कोर्स है। यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको IGNOU OPENMAT Exam और IGNOU से MBA करने से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी।

IGNOU OPENMAT Exam के लिए योग्यता

IGNOU OPENMAT Exam के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों सहित भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री धारक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/ जनजाति और दिव्यांग) के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन के न्यूनतम प्राप्तांकों में नियमानुसार छूट दी जाती है।

IGNOU OPENMAT Exam का पैटर्न (प्रारूप)

विषयप्रश्नों की संख्याअंककुल समयावधि
सामान्य जागरूकता30303 घंटे
अंग्रेजी भाषा5050
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणित)5050
रीज़निंग7070
कुल2002003 घंटे
  • IGNOU OPENMAT Exam, परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर पर लिया जाने वाला एक एग्ज़ाम है।
  • इस परीक्षा में सभी 200 प्रश्न बहुवैकल्पिक (मल्टीपल-चॉइस) होते हैं।
  • इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, अर्थात गलत उत्तर देने पर या किसी प्रश्न का उत्तर ना देने पर कोई अंक नहीं काटा जाता है।
  • इस परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होता है, अर्थात इस परीक्षा के सभी विषयों के सभी प्रश्न अंग्रेजी भाषा में पूछे जाते हैं।

IGNOU से MBA कैसे करें

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों सहित स्नातक (ग्रेजुएशन) अभ्यर्थी यदि IGNOU OPENMAT प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो वे IGNOU (इग्नू) के 2 वर्षीय MBA कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

ईग्नू के सभी कोर्सों में प्रत्येक वर्ष 2 बार (जनवरी और जुलाई) प्रवेश दिया जाता है। आप दोनों में से किसी भी सत्र में MBA कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं, परन्तु आप जिस सत्र में भी प्रवेश लेना चाहते हैं आपको उसी सत्र की IGNOU OPENMAT प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।

IGNOU (इग्नू) के 2 वर्षीय MBA कोर्स को आप अधिकतम 5 वर्षों में कर सकते हैं। इस कोर्स में कुल 21 विषय या परीक्षाएं होती हैं जो आपको न्यूनतम 2 वर्षों में और अधिकतम 5 वर्षों में उत्तीर्ण करनी होती हैं। IGNOU के MBA कोर्स की फीस लगभग 40000/- रूपये है।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: क्या IGNOU का MBA कोर्स मान्यता प्राप्त है ?
उत्तर: जी हाँ, IGNOU का MBA कोर्स UGC, AICTE और डिस्टेंस एजुकेशन कॉउन्सिल (DEC) से मान्यता प्राप्त है।

प्रश्न 2: क्या IGNOU का MBA कोर्स सरकारी नौकरी के लिए मान्यता प्राप्त है ?
उत्तर: चूँकि IGNOU का MBA कोर्स UGC, AICTE और DEC से मान्यता प्राप्त है, अतः IGNOU का MBA कोर्स सरकारी नौकरी के लिए भी मान्यता प्राप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!