Army me Sipahi (Soldier) kaise bane

यदि सैन्य कर्मचारियों की संख्या के आधार पर बात की जाए तो इंडियन आर्मी (भारतीय थल सेना) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है और भारतीय थल सेना में नौकरी करना स्वयं में ही एक अत्यंत गौरव की बात है। भारतीय थल सेना में मुख्यतः 2 पदों पर शुरुआती नियुक्ति की जाती है- (1). कमीशन अधिकारी के रूप में लेफ़्टिनेंट के पद पर; और (2). गैर-कमीशन कर्मचारी के रूप में सिपाही के पद पर। यहाँ पर इस लेख में हम आपको भारतीय थल सेना (Indian Army) में सिपाही (Sepoy) या Soldier बनने की योग्यता और प्रक्रिया आदि से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे। अतः आइये जानते हैं कि Army में सिपाही (Soldier) कैसे बनें।

यदि आप इंडियन आर्मी (भारतीय थल सेना) में शुरुआत में ही कमीशन अधिकारी के रूप में नियुक्त होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी योग्यता के अनुसार UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली NDA परीक्षा या CDS परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और उसके बाद SSB इंटरव्यू भी उत्तीर्ण करना होगा। NDA और CDS परीक्षाओं से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “NDA परीक्षा क्या है” और “CDS परीक्षा क्या है” पढ़ सकते हैं। परन्तु इस लेख में हम आपको Army में सिपाही बनने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

Army में सिपाही (Sepoy) बनने की योग्यता क्या है

भारतीय थल सेना (Indian Army) में सिपाही (जनरल ड्यूटी) बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:-

शैक्षिक योग्यता

  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 45% अंकों सहित 10वीं कक्षा उत्तीर्ण।
  • गोरखा अभ्यर्थियों के लिए 10वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंकों की अनिवार्यता नहीं होती है।

आयु सीमा

  • अभ्यर्थियों की आयु साढ़े सत्रह वर्ष (17 वर्ष और 6 महीने) से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कद

  • भारतीय थल सेना में सिपाही (जनरल ड्यूटी) बनने के लिए न्यूनतम कद की अनिवार्यता अभ्यर्थी के निवास स्थान पर निर्भर करती है।
  • भारत के पश्चिमी मैदान क्षेत्र के अभ्यर्थियों का न्यूनतम कद 170 सेंटीमीटर होना चाहिए और पूर्वी हिमालयी क्षेत्र के अभ्यर्थियों का न्यूनतम कद 160 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • इस प्रकार से ही भारत को कई क्षेत्रों में बाँटा गया है और सम्बंधित क्षेत्र के अभ्यर्थियों के न्यूनतम कद की अनिवार्यता भिन्न-भिन्न होती है।
  • परन्तु न्यूनतम कद की यह भिन्नता 157 सेंटीमीटर से लेकर 170 सेंटीमीटर तक के दायरे में ही होती है। अतः आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी अपने क्षेत्र के न्यूनतम कद सीमा को अवश्य जाँच लें।

Army में सिपाही बनने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया क्या है

इंडियन आर्मी में सिपाही (सामान्य ड्यूटी) या Sepoy (General Duty) या Soldier (सोल्जर) बनने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होती है:-

  • शारीरिक फ़िटनेस परीक्षण (Physical Fitness Test)
  • सामान्य प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Exam)

शारीरिक फ़िटनेस परीक्षण (Physical Fitness Test)

इंडियन आर्मी में सिपाही (सामान्य ड्यूटी) बनने के लिए आयोजित किये जाने वाले शारीरिक फ़िटनेस परीक्षण (Physical Fitness Test) में निम्नलिखित फ़िटनेस परीक्षाएं होती हैं:-

फ़िटनेस परीक्षा अधिकतम अवधि/ न्यूनतम अनिवार्यता अधिकतम अंक
1600 मीटर (1 किलोमीटर और 600 मीटर) की दौड़ अधिकतम 5 मिनट 45 सेकंड का समय 60 अंक
बीम पर पुल अप (पकड़ के तहत) न्यूनतम 6 पुल अप 40 अंक
कुल अंक 100 अंक

1600 मीटर दौड़ में अंक मिलने की प्रक्रिया:-

दौड़ पूर्ण करने की समयावधि प्राप्तांक
5 मिनट 30 सेकंड तक 60 अंक
5 मिनट 30 सेकंड से लेकर 5 मिनट 45 सेकंड तक 48 अंक
5 मिनट 45 सेकंड से अधिक अनुत्तीर्ण (Fail)

बीम पर पुल अप (पकड़ के तहत) में अंक मिलने की प्रक्रिया:-

पुल अप की संख्या प्राप्तांक
5 या 5 से कम अनुत्तीर्ण (Fail)
616
721
827
933
1040

उपरोक्त दोनों फ़िटनेस परीक्षणों को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित सामान्य प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Exam) के लिए बुलाया जाता है।

सामान्य प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Exam)

भारतीय थल सेना (Indian Army) में सिपाही / सैनिक (सामान्य ड्यूटी) के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा (Common Entrance Exam) का पैटर्न इस प्रकार होता है:-

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
सामान्य ज्ञान (G.K.) 1530
गणित (Maths) 1020
सामान्य विज्ञान (General Science) 2040
तार्किक विचार / तर्क शक्ति (Logical Reasoning) 510
कुल 50100

उपरोक्त लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर आधा (1/2) अंक काट लिया जाता है।

Army में सिपाही (सामान्य ड्यूटी) के पद पर अंतिम चयन कैसे होता है

Army में सिपाही (सामान्य ड्यूटी) के पद पर अंतिम नियुक्ति उपरोक्त लिखित दोनों परीक्षाओं (शारीरिक फ़िटनेस परीक्षण+ सामान्य प्रवेश परीक्षा) को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के दोनों परीक्षाओं में कुल प्राप्तांकों के आधार पर बनाई जाने वाली मेरिट सूची के आधार पर होती है। परन्तु चुने गए अभ्यर्थियों को सम्बंधित चिकित्सा परिक्षण में भी उत्तीर्ण होना होता है।

Army में सिपाही के पद पर आवेदन कैसे करें

आर्मी में सिपाही के पद पर आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी https://joinindianarmy.nic.in/BRAVOApplicantEligibility.htm लिंक पर जा कर पूछी गयी सामान्य जानकारी भरके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारत में आर्मी के सिपाही की भर्ती विभिन्न क्षेत्रों में लगभग पूरा साल चलती ही रहती है। अतः आप सम्बंधित राज्य का चुनाव करके और उपरोक्त लिंक पर मांगी गयी अन्य जानकारी भरके “Check Eligibility” लिंक पर क्लिक करके यह जाँच सकते हैं कि इस समय पर आपकी योग्यता के अनुसार सिपाही के पद पर कोई भर्ती होने वाली है या नहीं। यदि हाँ, तो आप सम्बंधित “Apply” लिंक पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यहाँ पर यह बताना आवश्यक है कि 10वीं कक्षा मात्र सिपाही (सामान्य ड्यूटी) पद के लिए न्यूनतम आवश्यक योग्यता है। सिपाही (सामान्य ड्यूटी) पद के अलावा भारतीय थल सेना में सिपाही के अन्य कई पद जैसे कि सिपाही (तकनीकी), सिपाही (क्लर्क), सिपाही (नर्सिंग सहायक) आदि होते हैं जिनके लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं कक्षा होती है। अतः यदि आप सम्बंधित विषयों और न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तो आप उपरोक्त पदों के लिए भी ऊपर लिखित प्रक्रिया के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आर्मी के सिपाही की पदोन्नति कैसे और किस पद पर होती है

भारतीय थल सेना (Indian Army) में सिपाही (Sepoy) के पद पर नियुक्त होने के बाद अभ्यर्थी पदोन्नति के माध्यम से सूबेदार मेजर के पद तक पहुँच सकते हैं। आर्मी में सूबेदार मेजर का पद एक जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी का पद होता है। इंडियन आर्मी में सिपाही से लेकर सूबेदार मेजर तक वरिष्ठता के आधार पर सभी पद निम्नलिखित हैं:-

  • सूबेदार मेजर
  • सूबेदार
  • नायब सूबेदार
  • हवलदार
  • नायक
  • लांस नायक
  • सिपाही

अतः एक सिपाही लगभग 5 वर्ष के सेवाकाल के उपरांत लांस नायक के पद पर पदोन्नत होता है। और उसके बाद लगभग प्रत्येक 5 वर्ष के सेवाकाल के बाद नायक, हवलदार, नायब सूबेदार, सूबेदार और सूबेदार मेजर के पद पर क्रम-वार पदोन्नति प्राप्त कर सकता है। उपरोक्त लिखित सभी पदों में से नायब सूबेदार, सूबेदार और सूबेदार मेजर के पद जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारियों के पद होते हैं।

यह भी पढ़ें: (1). एयर-फ़ोर्स में एयरमैन कैसे बनें ? ; (2). कोस्टगार्ड में नाविक कैसे बनें? ; (3). Indian Navy में Sailor कैसे बनें?

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको भारतीय थल सेना (Indian Army) में सिपाही (Sepoy) या सैनिक (Soldier) के पद पर नियुक्ति से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी है, जैसे कि Army में सिपाही कैसे बनें, सम्बंधित नियुक्ति की योग्यता/ प्रक्रिया, आवेदन की प्रक्रिया, पदोन्नति प्रक्रिया आदि। यदि आप सम्बंधित योग्यता रखते हैं और Army में सिपाही बनना चाहते हैं तो 10वीं कक्षा के बाद ही आप Indian Army में सिपाही के पद पर नौकरी प्राप्त करके देश की सेवा कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:
(1). सशस्त्र सीमा बलों (BSF, CRPF आदि) में कांस्टेबल कैसे बनें?
(2). NCC क्या है और NCC कैसे join करें?

4 thoughts on “Army में सिपाही (Soldier) कैसे बनें ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!