SBI PO Exam kya hai aur SBI me PO kaise bane

भारतीय स्टेट बैंक या State Bank of India (SBI) भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है। और यदि आप भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक (अर्द्ध सरकारी) बैंक में अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SBI PO परीक्षा देनी होगी। PO की फुल फॉर्म “प्रोबेशनरी ऑफ़िसर” होती है और SBI PO परीक्षा के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफ़िसर के पद पर नियुक्ति मिलती है और सम्बंधित प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने के बाद नवनियुक्त अभ्यर्थियों को SBI में सहायक मैनेजर (Assistant Manager) के पद पर नियुक्त किया जाता है। यहाँ पर इस लेख में आपको SBI PO एग्ज़ाम और उस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि SBI PO एग्ज़ाम क्या है और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफ़िसर (PO) कैसे बनें?

SBI PO परीक्षा के लिए आवेदन करने की योग्यता

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफ़िसर (PO) बनने के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थियों की योग्यता निम्नलिखित होनी चाहिए:-

शैक्षिक योग्यता

  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री।

आयु सीमा

  • आवेदकों की आयु 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफ़िसर (PO) कैसे बनें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफ़िसर (PO) की नियुक्ति तीन चरणों में आयोजित की जाने वाली SBI PO प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाती है। उक्त परीक्षा के तीनों चरण निम्नलिखित हैं:-

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview) / साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन

SBI PO परीक्षा का पैटर्न (प्रारूप) क्या है

SBI PO परीक्षा के तीनों चरणों का प्रारूप (पैटर्न) निम्नलिखित है:-

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

SBI PO परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है:

विषय का नाम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक अवधि
अंग्रेजी भाषा 303020 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणित) 353520 मिनट
रीज़निंग एबिलिटी 353520 मिनट
कुल 100100 60 मिनट (1 घंटा)
  • यह एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है जो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाती है।
  • इस परीक्षा के सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होते हैं।
  • इस परीक्षा में प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है।

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

SBI PO परीक्षा में दो परीक्षाएं होती हैं। प्रथम परीक्षा 200 अंकों की होती है जिसमें सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक (MCQ) होते हैं और दूसरी परीक्षा 50 अंकों की होती है और वर्णनात्मक होती है। SBI PO परीक्षा की मुख्य परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है:

(1). बहुवैकल्पिक (MCQ) प्रश्नों की परीक्षा:

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समयावधि
रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड (Reasoning and Computer Aptitude) 4560 60 मिनट
डेटा विश्लेषण और व्याख्या (Data Analysis & Interpretation) 3560 45 मिनट
सामान्य जागरूकता/अर्थव्यवस्था जागरूकता/बैंकिंग जागरूकता (General Awareness/ Economy Awareness/ Banking Awareness) 4040 35 मिनट
अंग्रेजी भाषा (English Language) 3540 40 मिनट
कुल 155200 3 घंटे

(2). वर्णनात्मक परीक्षा:

  • वर्णनात्मक परीक्षा कुल 30 मिनट की अवधि की होती है।
  • यह परीक्षा अंग्रेजी भाषा में प्रस्ताव (निबंध) लेखन और पत्र लेखन की परीक्षा होती है।
  • यह परीक्षा कुल 50 अंकों की होती है।

साक्षात्कार (Interview)

साक्षात्कार या इंटरव्यू का कोई पैटर्न नहीं होता है और इसमें आपके व्यक्तित्व, शिक्षा, रुचि, समाज, राजनीति, वित्त और बैंकिंग और अन्य किसी वर्तमान घटना आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इंटरव्यू की तैयारी से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें” पढ़ सकते हैं।

SBI PO परीक्षा की तैयारी के लिए best books (श्रेष्ठ किताबें)

SBI PO परीक्षा की तैयारी के लिए विषय-वार कुछ श्रेष्ठ किताबें निम्नलिखित हैं:-

अंग्रेजी भाषा (English Language):

  • English is Easy (चेतनानंद सिंह)
  • High School English Grammar and Composition (Wren and Martin)

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude):

  • संख्यात्मक अभियोग्यता (डॉ. आर. एस. अग्रवाल) (एस. चाँद पब्लिकेशन)

डेटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation):

  • डेटा इंटरप्रिटेशन (अरुण शर्मा)

रीज़निंग (Reasoning):

  • Verbal, Logical And Analytical Reasoning Book (हिंदी/ अंग्रेजी संस्करण) (डॉ. आर. एस. अग्रवाल) (एस. चाँद पब्लिकेशन)
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning) (एम. के. पांडेय)

कंप्यूटर जागरूकता (Computer Awareness):

  • कंप्यूटर जागरूकता (अरिहंत)

बैंकिंग जागरूकता (Banking Awareness):

  • बैंकिंग जागरूकता (अरिहंत)

सामान्य जागरूकता (General Awareness):

  • प्रतियोगिता दर्पण (मासिक पत्रिका)
  • प्रतियोगिता दर्पण (वार्षिक संस्करण)
  • मनोरमा वार्षिक क़िताब

यह भी पढ़ें: प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाएं?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफ़िसर (PO) बनने के लिए आयोजित की जाने वाली SBI PO परीक्षा से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त हुई हैं। यदि आप SBI में अधिकारी बनने के इच्छुक हैं तो आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफ़िसर (PO) बनने के लिए आवेदन और तैयारी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: IBPS RRB परीक्षा क्या है और IBPS RRB की तैयारी कैसे करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!