फाइन आर्ट्स एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कराये जाने वाले किसी भी कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों/ अभ्यर्थियों को एक आर्टिस्ट बनाने का होता है। वह आर्टिस्ट ड्राइंग और पेंटिंग के क्षेत्र का हो सकता है, थिएटर और एक्टिंग के क्षेत्र का भी हो सकता है, म्यूज़िक और डान्स के क्षेत्र का भी हो सकता है, और एनीमेशन या क्रिएटिव राइटिंग के क्षेत्र का भी हो सकता है। यहाँ पर आपको Fine Arts में कराये जाने वाले स्नातक (ग्रेजुएशन) कोर्स से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी। अतः आइये जानते हैं कि B.A. (फाइन आर्ट्स) या बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स (BFA) कोर्स क्या है और कैसे करें?
Table of Contents
B.A. (Fine Arts) / बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स (BFA) क्या है
बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स (BFA) एक 4-वर्षीय स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री कोर्स है, जो 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स में मुख्यतः थिएटर, फिल्म मेकिंग, एनिमेशन, म्यूजिक, डांस, पेंटिंग, ड्रॉइंग, पॉटरी, क्रिएटिव राइटिंग आदि क्षेत्रों से सम्बंधित विभिन्न विषय पढ़ाये और सिखाये जाते हैं। BFA कोर्स में प्रवेश पाने के लिए किसी भी विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं, परन्तु कुछ विश्वविद्यालय/ शिक्षण संस्थान आर्ट्स या फाइन आर्ट्स के विषयों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को BFA कोर्स में प्रवेश देने के लिए वरीयता दे सकते हैं।
B.A. (फाइन आर्ट्स) एक 3-वर्षीय ग्रेजुएशन (स्नातक) कोर्स है, जो 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है। बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स (BFA) और B.A. (फाइन आर्ट्स) कोर्स में मुख्यतः अवधि का ही अंतर होता है, अन्यथा दोनों कोर्सों के विषय और पाठ्यक्रम लगभग समान होते हैं। हालाँकि, BFA कोर्स की अवधि 4 वर्ष की होने के कारण यह कोर्स फाइन आर्ट्स के किसी क्षेत्र/ विषय में B.A. (फाइन आर्ट्स) कोर्स से अधिक विशेषज्ञता प्रदान करता है।
B.A. (Fine Arts) / BFA में एडमिशन की योग्यता (Eligibility) क्या है
B.A. (Fine Arts) और BFA (बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स) दोनों ही कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए किसी भी विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। परन्तु कुछ विश्वविद्यालय आर्ट्स विषयों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को इन स्नातक कोर्सों में एडमिशन देने के लिए वरीयता दे सकते हैं।
भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय/ शिक्षण संस्थान B.A. (Fine Arts) / BFA कोर्स में आवेदन करने हेतू 12वीं कक्षा के प्राप्तांकों की कुछ न्यूनतम सीमा तय करते हैं। अतः 12वीं कक्षा में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त छात्र ही सम्बंधित विश्वविद्यालय/ शिक्षण संस्थान के B.A. (Fine Arts) या BFA (बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स) कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
B.A. (फाइन आर्ट्स) / BFA कोर्स में एडमिशन (admission) कैसे होता है
भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय B.A. (फाइन आर्ट्स) / BFA कोर्स में एडमिशन देने के लिए निम्नलिखित विकल्पों में से कोई एक विकल्प अपना सकते हैं:-
- 12वीं कक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट
- प्रवेश परीक्षा
B.A. (फाइन आर्ट्स) / BFA कोर्स के विषय (Subject) क्या होते हैं
B.A. (फाइन आर्ट्स) / BFA कोर्स में मुख्यतः निम्नलिखित क्षेत्रों और उनसे सम्बंधित विषयों की पढाई कराई जाती है:-
- थिएटर
- फिल्म मेकिंग
- एनीमेशन
- म्यूज़िक (संगीत)
- डांस (नृत्य)
- पेंटिंग
- ड्राइंग
- पॉटरी (मिट्टी के बर्तन बनाने की कला)
- क्रिएटिव राइटिंग (रचनात्मक लेखन); आदि।
B.A. (Fine Arts) / BFA कोर्स कहाँ से करें
भारत के अनेक विश्वविद्यालयों/ शिक्षण संस्थानों में B.A. (Fine Arts) या बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स (BFA) कोर्स करने का विकल्प उपलब्ध है। B.A. (Fine Arts) या बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स (BFA) कोर्स कराने वाले मुख्य विश्वविद्यालय/ शिक्षण संस्थान निम्नलिखित हैं:-
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
- जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
- कॉलेज ऑफ़ आर्ट, दिल्ली
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), फगवाड़ा
- फाइन आर्ट्स कॉलेज, थिरुवनंतपुरम
- जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
- गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स, चेन्नई
- एमिटी स्कूल ऑफ़ फाइन आर्ट्स, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
B.A. (Fine Arts) / BFA कोर्स की fees कितनी है
भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों/ शिक्षण संस्थानों में B.A. (Fine Arts) / BFA कोर्स की fees 5 हजार रूपये प्रति वर्ष से लेकर 1 लाख रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है। यह फ़ीस सम्बंधित शिक्षण संस्थान और छात्रों के आरक्षित/ अनारक्षित वर्ग के आधार पर भी भिन्न-भिन्न हो सकती है।
B.A. (Fine Arts) / BFA (बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स) के बाद क्या करें
B.A. (Fine Arts) या BFA (बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स) कोर्स करने के उपरान्त आप निम्नलिखित विकल्पों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं:-
- M.F.A (मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट्स)
- B.Ed
- B.Ed करने के बाद आर्ट्स/ ड्राइंग टीचर
- एक्टर
- लेखक
- पेंटर
- एनिमेटर
- संगीतकार
- फोटोग्राफर
- अन्य कोई सम्बंधित आर्टिस्ट; आदि
निष्कर्ष
यहाँ पर हमने आपको B.A. (Fine Arts) और BFA (बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स) कोर्स से सम्बंधित विभिन्न जानकारियाँ दी हैं। यदि आप भी किसी क्षेत्र में एक आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो आप फाइन आर्ट्स कोर्स के माध्यम से अपनी यह इच्छा पूरी कर सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में कैरियर, शिक्षा और रोज़गार से सम्बंधित विभिन्न विकल्पों के बारे में जान सकते हैं। अतः पढ़ते रहिये “shikshavyavsay.com“.