IAS ki taiyari ke liye best books Geography

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा भारत में सरकारी नौकरी के लिए सर्वोच्च पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। इस परीक्षा के सभी चरणों को उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी आईएएस, आईपीएस आदि पदों पर नियुक्त होते हैं। यह परीक्षा स्वयं में ही एक लम्बा सफर है और इसी प्रकार इसकी तैयारी भी एक लम्बा सफर ही है। सिविल सेवा परीक्षा, उसकी तैयारी और प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा (वैकल्पिक विषयों के अलावा) के लिए best books से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए आप “IAS कैसे बनें” और “IAS की तैयारी कैसे करें” पढ़ सकते हैं।

“IAS की तैयारी कैसे करें” की श्रृंखला में इस लेख के माध्यम से हम आपको सिविल सेवा परीक्षा के मुख्य चरण (Mains Exam) के लिए भूगोल (Geography) विषय की best books के बारे में बताएंगे। IAS की मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं जिनमें से 7 पेपर सभी अभ्यर्थियों के लिए समान होते हैं परन्तु प्रत्येक अभ्यर्थी को लगभग 48 विषयों में से एक वैकल्पिक विषय (Optional Subject) चुनना होता है और उस विषय पर ही दो पेपर आयोजित किये जाते हैं। उन 48 वैकल्पिक विषयों में से यहाँ पर हम आपको भूगोल (Geography) विषय की best books के बारे में बता रहे हैं। अतः आइये जानते हैं कि भूगोल (Geography) वैकल्पिक विषय की IAS की तैयारी के लिए best books कौनसी हैं।

IAS Mains के लिए Geography Optional की best books

  • NCERT- 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा
  • मानव भूगोल- माजिद हुसैन
  • भौतिक भूगोल- सविंदर सिंह
  • भारत का भूगोल- माजिद हुसैन या डी० आर० खुल्लर
  • भौगोलिक मॉडल्स- माजिद हुसैन
  • भौगोलिक चिंतन का इतिहास- माजिद हुसैन
  • राजनीतिक भूगोल- रमेश दत्त दीक्षित
  • जनसंख्या भूगोल- आर० सी० चांदना
  • ऑक्सफ़ोर्ड स्टूडेंट एटलस (हिंदी या अंग्रेजी)

उपरोक्त किताबों के अलावा आप वर्तमान भौगोलिक घटनाओं, तथ्यों और डाटा के लिए निम्नलिखित पढ़ सकते हैं:

  • भारतीय नीति आयोग की विभिन्न रिपोर्ट
  • संयुक्त राष्ट्र संघ की विभिन्न जनसंख्या एवं अन्य रिपोर्ट
  • योजना, प्रतियोगिता दर्पण आदि मैगज़ीन में भौगोलिक रिपोर्ट आदि।

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के “भूगोल (Geography)” वैकल्पिक विषय की तैयारी के लिए महत्त्वपूर्ण किताबों की जानकारी देने का प्रयास किया है। हमारा यह प्रयास तभी सफल होगा जब आप इस जानकारी का लाभ उठा कर एक बेहतरीन तैयारी के साथ सिविल सेवा परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएंगे। आप हमारी वेबसाइट shikshavyavsay.com पर भारत में उपलब्ध कैरियर, शिक्षा और रोज़गार के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

One thought on “IAS की तैयारी के लिए best books (Geography / भूगोल)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!