best coaching centers for NEET Exam in hindi

यदि आप डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हैं और भारत के किसी मेड़िकल कॉलेज में MBBS, BDS, BAMS आदि कोर्सों में एडमिशन लेना चाहते हैं और इसके लिए आप एक अच्छा कोचिंग संस्थान ढूंढ रहे हैं तो आपको इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी यहाँ पर मिलेगी। यहाँ पर इस लेख में आपको NEET परीक्षा की तैयारी के लिए भारत के कुछ जाने-माने और श्रेष्ठ (best) कोचिंग संस्थानों (Coaching Centers) के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। अतः आइये जानते हैं कि भारत में NEET परीक्षा के लिए श्रेष्ठ कोचिंग संस्थान कौनसे हैं।

NEET के लिए best कोचिंग सेंटर

भारत में NEET परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ श्रेष्ठ कोचिंग संस्थान निम्नलिखित हैं:-

आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)

भारत में डॉक्टर बनने के लिए मेड़िकल कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं (वर्तमान में NEET) की तैयारी के लिए “Aakash इंस्टीट्यूट” एक बहुत पुराना कोचिंग संस्थान है। इस कोचिंग संस्थान से कोचिंग लेने वाले अनेक छात्र वर्तमान में भी भारत के विभिन्न मेड़िकल कॉलेजों में प्रवेश पाने में सफल होने के कारण इस कोचिंग संस्थान की विश्वासीयता आज भी बनी हुई है। आकाश इंस्टीट्यूट के सेंटर दिल्ली सहित भारत के लगभग 100 शहरों में मौजूद हैं।

Aakash Institute की आधिकारिक वेबसाइट aakash.ac.in है।

एलन कोचिंग सेंटर (ALLEN Coaching Center)

Allen Career Institute के नाम से NEET प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर है जो कोटा, मुंबई और अहमदाबाद सहित भारत के कई शहरों में मौजूद है। “एलन करियर इंस्टीट्यूट” नामक कोचिंग संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट allen.ac.in है।

Pace IIT and Medical कोचिंग सेंटर

NEET प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए “Pace IIT and Medical” नाम से भी एक अच्छा कोचिंग संस्थान है। यह कोचिंग संस्थान भी दिल्ली-एनसीआर और मुंबई सहित भारत के कई शहरों में मौजूद है। Pace IIT and Medical कोचिंग सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट iitianspace.com है।

करियर पॉइंट (Career Point)

NEET परीक्षा की तैयारी के लिए अन्य कोचिंग संस्थान “करियर पॉइंट (Career Point)” है। यह कोचिंग संस्थान राजस्थान राज्य में कोटा ज़िले में स्थित है। करियर पॉइंट कोचिंग संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट careerpoint.ac.in है।

Resonance कोचिंग सेंटर

NEET परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा (राजस्थान) में ही Resonance कोचिंग सेंटर भी मौजूद है। Resonance कोचिंग सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट resonance.ac.in है।

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको NEET परीक्षा की तैयारी के लिए 5 अच्छे कोचिंग संस्थानों की जानकारी दी गयी है। यदि आप भी एक डॉक्टर बनना चाहते हैं और MBBS कोर्स में प्रवेश पाना चाहते हैं और इसके लिए कोचिंग भी लेना चाहते हैं तो आप उपरोक्त में से किसी भी कोचिंग संस्थान से कोचिंग ले सकते हैं।

भारत में NEET परीक्षा की तैयारी कराने के लिए उपरोक्त लिखित कोचिंग संस्थानों के अलावा भी अन्य कई अच्छे कोचिंग संस्थान मौजूद हैं और यह लेख मात्र आपको जानकारी देने के लिए है, परन्तु कोचिंग लेने से सम्बंधित निर्णय अपनी योग्यता, इच्छा और संस्थान के सभी मापदंडों की जानकारी प्राप्त करके ही लें। यदि आप कोचिंग के माध्यम से ही तैयारी करना चाहते हैं तो आप दसवीं, ग्यारहवीं या बारहवीं कक्षा से या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करके कोचिंग लेना आरम्भ कर सकते हैं और यह निर्णय भी आपकी इच्छाओं और परिस्थितियों पर निर्भर करता है।

8 thoughts on “भारत में NEET परीक्षा के लिए श्रेष्ठ कोचिंग संस्थान”
    1. Sir me neet ki coaching padhana chahata hu Offline mujhe batao me kaha se neet ki coaching padhu sir me up jila kasganj se belong karata hu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!