JEE exam ki taiyari kaise kare

JEE exam भारत में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स (B.E. / B.Tech); 4 वर्षीय प्लानिंग डिग्री कोर्स (B.Planning) और 5 वर्षीय आर्किटेक्चर डिग्री कोर्स (B.Arch) में छात्रों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा है। JEE परीक्षा कुल 2 चरणों में आयोजित की जाती है- JEE Main और JEE Advance, परन्तु दोनों ही चरण या परीक्षाएं एक दूसरे से भिन्न होती हैं। अर्थात JEE Main परीक्षा के माध्यम से विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) के अलावा भारत के लगभग सभी इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है। और JEE Advance परीक्षा के माध्यम से भारत के सभी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में प्रवेश दिया जाता है। JEE Advance परीक्षा केवल वह छात्र ही दे सकते हैं जो JEE Main Exam में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची में कुछ ऊपर के स्थान प्राप्त करते हैं। यहाँ पर हम आपको JEE Exam का पैटर्न, JEE Exam का syllabus, JEE Exam के लिए best books और JEE Exam की तैयारी कैसे करे, आदि से सम्बंधित सभी जानकारियां देंगे।

JEE Main का पैटर्न

JEE Main परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है :

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
Maths (गणित)30 (20 बहुवैकल्पिक + 10 न्यूमेरिकल वैल्यू) (सभी 20 बहुवैकल्पिक प्रश्न और 5 न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्न हल करने होते हैं)100
Physics (भौतिक विज्ञान)30 (20 बहुवैकल्पिक + 10 न्यूमेरिकल वैल्यू) (सभी 20 बहुवैकल्पिक प्रश्न और 5 न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्न हल करने होते हैं)100
Chemistry (रसायन विज्ञान)30 (20 बहुवैकल्पिक + 10 न्यूमेरिकल वैल्यू) (सभी 20 बहुवैकल्पिक प्रश्न और 5 न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्न हल करने होते हैं)100
कुल75 प्रश्न हल करने होते हैं (60 बहुवैकल्पिक + 15 न्यूमेरिकल वैल्यू)300
  • JEE Main परीक्षा में सभी बहुवैकल्पिक प्रश्नों (ऑब्जेक्टिव टाइप MCQs) के गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के 4 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर का 1 अंक काटा जाता है।
  • यह परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है, जो परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर पर आयोजित की जाती है।
  • यह परीक्षा कुल 3 घंटे की समयावधि की होती है।
  • JEE Main परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाने वाली मेरिट सूची के आधार पर छात्रों को IIT संस्थानों के अलावा भारत के अन्य सभी इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है।
  • उपरोक्त पैटर्न मात्र इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स (B.E./ B.Tech) में प्रवेश देने के लिए परीक्षा-1 (Paper-1) का पैटर्न है। आर्किटेक्चर या प्लानिंग कोर्सों में प्रवेश के लिए अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसको JEE Main की परीक्षा-2 (Paper-2) कहा जाता है।

JEE Main का syllabus (पाठ्यक्रम)

JEE Main परीक्षा में 11वीं और 12वीं कक्षा के स्तर के Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Maths (गणित) विषयों के पाठ्यक्रम में से प्रश्न पूछे जाते हैं।

JEE Main के लिए best books

JEE Main परीक्षा की तैयारी के लिए सभी विषयों की best books निम्नलिखित हैं :

Physics (भौतिक विज्ञान)

  • Concepts of Physics वॉल्यूम I और वॉल्यूम II (H.C. Verma)
  • NCERT Books (कक्षा 11 और 12)

Chemistry (रसायन विज्ञान)

  • Numerical Chemistry (P. Bahadur)
  • Organic Chemistry (Morrison & Boyd)
  • Inorganic Chemistry (J.D.Lee)
  • Text Books for Inorganic Chemistry for Competitions (O.P.Tandon)

Maths (गणित)

  • Objective Mathematics (R.D.Sharma)
  • Complete Mathematics for JEE Main (TMH)
  • NCERT Books (कक्षा 11 और 12)

यह भी पढ़ें: इंजीनियर कैसे बनें

JEE Advance परीक्षा

JEE Main परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को देश की विभिन्न IITs में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में प्रवेश पाने के लिए JEE Advance परीक्षा देने का मौका प्राप्त होता है। JEE Advance परीक्षा में सभी छात्रों के लिए 2 अनिवार्य पेपर होते है। दोनों पेपर में Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Maths (गणित) विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। JEE Advance परीक्षा का पैटर्न प्रति वर्ष अलग हो सकता है और बदलता रहता है।

JEE Exam की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बातें

  • 10वीं कक्षा के बाद 11वीं और 12वीं कक्षाओं में Physics, Chemistry और Maths विषय चुनें।
  • JEE Exam के लिए तैयारी 11वीं कक्षा में ही शुरू करें।
  • 11वीं और 12वीं कक्षाओं में Physics, Chemistry और Maths विषयों के पाठ्यक्रम को ध्यानपूर्वक समझें।
  • JEE Exam की तैयारी के दौरान तय समय सीमा में पुराने पेपर solve करके अपनी तैयारी को जाँचे।
  • यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा के पैटर्न, पाठ्यक्रम और प्रश्नों के स्तर को आप भली- भांति समझते है तो आप स्वयं तैयारी करने में सक्षम हैं, परन्तु यदि आप चाहें तो कोई भी ऑनलाइन या क्लासरूम कोचिंग भी ले सकते हैं।
  • यदि आपने 11वीं और 12वीं कक्षाओं में ध्यानपूर्वक और मेहनत से पढ़ाई की है और आपके basics और concepts clear हैं तो आपको JEE परीक्षा की तैयारी में इसकी मदद मिलेगी।

निष्कर्ष

हमने यहाँ पर भारत में 4- वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स (B.E./ B.Tech) में प्रवेश पाने हेतू आयोजित की जाने वाली JEE परीक्षा का पैटर्न, JEE परीक्षा की तैयारी के लिए best books आदि के माध्यम से बताने का प्रयास किया है कि JEE Exam की तैयारी कैसे करे। हम आशा करते हैं कि उपरोक्त जानकारी आपको JEE परीक्षा को समझने और JEE परीक्षा की तैयारी करने में लाभदायक होगी। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!