JEE Main Exam kya hai

भारत में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) को छोड़ कर अन्य किसी भी इंजीनियरिंग संस्थान से इंजीनियरिंग स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री कोर्स (B.Tech) में एडमिशन देने के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा को JEE Main परीक्षा कहा जाता है। यदि आप भारत के किसी IIT से B.Tech करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको JEE Main परीक्षा को नियमानुसार उत्तीर्ण करके JEE Advanced परीक्षा भी देनी होती है।

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको JEE Main Exam से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि JEE Main परीक्षा क्या है और इस से जुड़ी सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

JEE Main Exam क्या है

JEE Main परीक्षा, नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से IITs को छोड़ कर भारत के अन्य सभी इंजीनियरिंग संस्थानों में B.Tech कोर्स में एडमिशन होता है। JEE Main परीक्षा के माध्यम से भारत में IITs को छोड़ कर अन्य संस्थानों में B.Arch और B.Planning कोर्सों में भी एडमिशन होता है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। JEE Main के परिणाम और मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का चुनाव JEE Advanced परीक्षा के लिए भी किया जाता है, जिसके माध्यम से छात्रों का एडमिशन भारत के विभिन्न IIT संस्थानों में होता है।

JEE Main से कौनसे कोर्सों में एडमिशन होता है

JEE Main परीक्षा के माध्यम से IIT संस्थानों को छोड़ कर भारत के अन्य संस्थानों में निम्नलिखित कोर्सों में एडमिशन हो सकता है:-

JEE Main एग्ज़ाम के लिए आवेदन करने की योग्यता

JEE Main के माध्यम से विभिन्न कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:-

  • B.E. / B.Tech – भारत के किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम निर्धारित प्रतिशत अंकों सहित फिजिक्स और मैथ्स विषयों और केमिस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोलॉजी/ तकनीकी वोकेशनल विषय सहित 12वीं कक्षा।
  • B.Arch – भारत के किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम निर्धारित प्रतिशत अंकों सहित फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों सहित 12वीं कक्षा।
  • B.Planning – भारत के किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम निर्धारित प्रतिशत अंकों सहित गणित विषय सहित 12वीं कक्षा।

JEE Main परीक्षा का फॉर्मेट क्या है

B.E./ B.Tech में एडमिशन के लिए पेपर-1:

विषयसेक्शन Aसेक्शन Bअंकसमय  
फिजिक्स2010*100कुल 3 घंटे
केमिस्ट्री2010*100
मैथ्स2010*100
कुल6030*3003 घंटे
नोट: सेक्शन B में प्रत्येक विषय में 10 में से 5 प्रश्न ही करने होते हैं और कुल 30 में से 15 प्रश्न करने होते हैं। सेक्शन A और सेक्शन B के प्रत्येक सही उत्तर के 4 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर का 1 अंक काटा जाता है। अनुत्तरित प्रश्न के शून्य अंक होते हैं।

B.Arch के लिए पेपर-2A:

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय  
मैथ्स20 (सेक्शन A); 10* (सेक्शन B)100कुल 3 घंटे
एप्टीट्यूड50200
ड्राइंग02100
कुल824003 घंटे
नोट: सेक्शन B में Maths विषय में 10 में से 5 प्रश्न ही करने होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के 4 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर का 1 अंक काटा जाता है। अनुत्तरित प्रश्न के शून्य अंक होते हैं।

JEE Main से कौनसे कॉलेजों में एडमिशन होता है

JEE Main एग्ज़ाम के माध्यम से भारत में I.I.T. संस्थानों को छोड़ कर भारत के लगभग अन्य सभी इंजीनियरिंग संस्थानों (NITs और IIITs सहित) में बी.टेक कोर्स में एडमिशन होता है। IIT संस्थानों में JEE एडवांस्ड परीक्षा के माध्यम से बी.टेक कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।

B.Tech में एडमिशन के लिए JEE Main का सिलेबस

JEE Main परीक्षा में B.Tech / B.E. कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किये जाने वाले पेपर-1 में 11वीं और 12वीं कक्षा के स्तर के फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

  1. NEET एग्ज़ाम क्या है?
  2. NET परीक्षा क्या है?
  3. IELTS Exam क्या है?
  4. SSC CGL परीक्षा क्या है?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस माध्यम से आपको JEE Main परीक्षा से सम्बंधित विभिन्न जानकारी मिली है, जैसे कि JEE Main परीक्षा क्या है, JEE Main के माध्यम से कौनसे कोर्सों/ कॉलेजों में एडमिशन होता है, JEE Main का पैटर्न, फॉर्मेट, सिलेबस आदि। यदि आप भी बारहवीं कक्षा के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप इस जानकारी का लाभ उठा कर JEE Main परीक्षा के माध्यम से B.Tech/ B.E. कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

ये भी पढ़े: JEE परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: JEE Main परीक्षा से किस कोर्स में एडमिशन होता है?
उत्तर 1: JEE Main परीक्षा के माध्यम से IIT संस्थानों को छोड़ कर भारत के लगभग अन्य सभी इंजीनियरिंग संस्थानों में B.Tech/ B.E., B.Arch या B.Planning कोर्स में एडमिशन होता है।

प्रश्न 2: JEE Main एग्ज़ाम कौन आयोजित करता है?
उत्तर 2: JEE Main परीक्षा, नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है।

प्रश्न 3: JEE Main Exam में कौनसे सब्जेक्ट के पेपर होते हैं?
उत्तर 3: B.E./ B.Tech कोर्स में एडमिशन के लिए भारत में JEE Main परीक्षा के पेपर-1 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के पेपर होते हैं। B.Arch कोर्स में एडमिशन के लिए JEE Main परीक्षा के पेपर-2A में मैथ्स, एप्टीट्यूड और ड्राइंग विषयों के पेपर होते हैं। B.Planning कोर्स में एडमिशन के लिए JEE Main परीक्षा के पेपर-2B में मैथ्स, एप्टीट्यूड और प्लानिंग विषयों के पेपर होते हैं।

प्रश्न 4: JEE Main परीक्षा के लिए अधिकतम प्रयासों की संख्या कितनी है?
उत्तर 4: JEE Main परीक्षा अधिकतम तीन बार दिया जा सकता है, अर्थात यदि आप इस वर्ष की परीक्षा देना चाहते हैं तो आप इस वर्ष या पिछले दो वर्षों में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।

प्रश्न 5: JEE Main परीक्षा के लिए आवेदन करने की आयु सीमा क्या है?
उत्तर 5: JEE Main परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा तय नहीं है, परन्तु अभ्यर्थियों की आयु सम्बंधित संस्थान में प्रवेश की आयु सीमा में होनी चाहिए।

प्रश्न 6: क्या JEE Main परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?
उत्तर 6: हाँ, JEE Main परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!