M.Ch course kya hai

मेड़िकल या चिकित्सा क्षेत्र में M.Ch कोर्स सर्जरी के क्षेत्र का एक सुपर-स्पेशियलिटी स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) कोर्स है। यह कोर्स चिकित्सा क्षेत्र के M.D. या M.S. नामक स्नातकोत्तर कोर्सों के बाद किया जा सकता है और इसकी अवधि तीन वर्ष की होती है। यदि आप M.Ch कोर्स से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो इस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि चिकित्सा क्षेत्र में M.Ch कोर्स क्या है।

M.Ch कोर्स क्या है

M.Ch कोर्स; मेड़िकल सर्जरी के क्षेत्र का एक उच्च स्तरीय सुपर-स्पेशियलिटी स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) कोर्स है। यह कोर्स चिकित्सा क्षेत्र के M.D. या M.S. या D.N.B. नामक कोर्सों के बाद किया जा सकता है। M.Ch कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है।

M.Ch की full form “Master of Chirurgiae” होती है।

M.Ch कोर्स कितने साल का कोर्स है

जैसा कि हमने ऊपर बताया है, M.Ch कोर्स 3 वर्ष की अवधि का एक पोस्टग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) कोर्स है।

M.Ch कोर्स में एडमिशन की योग्यता

चिकित्सा सर्जरी क्षेत्र के M.Ch कोर्स में एडमिशन के लिए M.D. या M.S. या D.N.B. डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। भारत के कुछ मेड़िकल कॉलेजों में M.Ch कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने हेतू MBBS डिग्री धारक अभ्यर्थी भी योग्य होते हैं परन्तु ऐसे छात्रों के लिए M.Ch कोर्स की अवधि 5 या 6 वर्ष की होती है।

M.Ch कोर्स में एडमिशन कैसे होता है

भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों (प्राइवेट मेड़िकल कॉलेजों सहित) में M.CH कोर्स में एडमिशन NEET-SS नामक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। यह परीक्षा “आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड / National Board of Examinations in Medical Sciences” द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है।

परन्तु वर्तमान में निम्नलिखित चिकित्सा संस्थानों में NEET-SS प्रवेश परीक्षा के माध्यम से M.Ch कोर्स में एडमिशन नहीं होता है और यह संस्थान M.Ch कोर्स में एडमिशन के लिए अपनी अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं:-

  • AIIMS, नई दिल्ली एवं अन्य AIIMS;
  • PGIMER, चंडीगढ़;
  • JIPMER, पुडुचेरी;
  • NIMHANS, बेंगलुरु;
  • श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम।

NEET-SS की full form “National Eligibility-cum-Entrance Test SuperSpeciality” होती है।

M.Ch कोर्स के लिए भारत के टॉप कॉलेज

भारत में M.Ch कोर्स करने के लिए कुछ टॉप चिकित्सा संस्थान निम्नलिखित हैं:-

  • AIIMS, नई दिल्ली;
  • PGIMER, चंडीगढ़;
  • आर्म्ड फोर्सेज़ मेड़िकल कॉलेज (AFMC), पुणे;
  • क्रिस्चियन मेड़िकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर;
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेड़िकल साइंस (IMS), BHU, वाराणसी;
  • मौलाना आज़ाद मेड़िकल कॉलेज, दिल्ली;
  • किंग जॉर्ज मेड़िकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ; आदि।

M.Ch कोर्स की Specializations

भारत में M.Ch कोर्स सर्जरी क्षेत्र के मुख्यतः निम्नलिखित विशेषज्ञताओं के साथ किया जा सकता है:-

  • न्यूरोलॉजी एवं न्यूरोसर्जरी;
  • प्लास्टिक सर्जरी;
  • यूरोलॉजी;
  • कार्डियोथोरेसिक सर्जरी;
  • सर्जिकल ऑन्कोलॉजी;
  • बाल चिकित्सा सर्जरी; आदि।

यह भी पढ़ें:

  1. NEET-PG प्रवेश परीक्षा क्या है?
  2. भारत में डॉक्टर कैसे बनें?
  3. NEET-UG प्रवेश परीक्षा क्या है?
  4. NEET-UG की तैयारी कैसे करें?
  5. NEET के लिए टॉप कोचिंग सेंटर।

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको M.Ch कोर्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिली है; जैसे कि M.Ch कोर्स क्या है, M.Ch कोर्स की अवधि, M.Ch कोर्स में एडमिशन की योग्यता/ प्रक्रिया, M.Ch कोर्स के लिए भारत के टॉप कॉलेज, आदि। हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको M.Ch कोर्स की उचित जानकारी मिली होगी और यदि आप एक विशिष्ट सर्जन बनना चाहते हैं तो इस लेख में मौजूद जानकारी का लाभ उठा कर आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद करियर, शिक्षा, रोज़गार, बिज़नेस आदि के विकल्पों से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!