SSC CHSL ki taiyari kaise kare

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा लगभग प्रत्येक वर्ष केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा है। इस परीक्षा को संक्षिप्त में SSC CHSL परीक्षा कहा जाता है। SSC CHSL परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों की नियुक्ति भारत सरकार के केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों में विभिन्न पदों (LDC, डाक/ सॉर्टिंग सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि) पर की जाती है। SSC CHSL परीक्षा से सम्बंधित जानकारियां जैसे कि SSC CHSL exam का pattern, आवेदन करने की योग्यता, syllabus, नियुक्त किये जाने वाले विभिन्न पद और विभागों आदि के बारे में जानने के लिए आप हमारा लेख “कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा क्या है” पढ़ सकते हैं। इन जानकारियों के अलावा यदि आप यह भी जानना चाहते हैं कि ‘SSC CHSL की तैयारी कैसे करें’, तो इस से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि SSC CHSL की तैयारी कैसे करें।

SSC CHSL exam का पैटर्न

टियर-1

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकपरीक्षा की भाषासमयावधि
अंग्रेज़ी भाषा (English)2550अंग्रेजी
सामान्य बुद्धि (General Intelligence)2550अंग्रेजी/ हिंदी
सामान्य गणित (Quantitative Aptitude)2550अंग्रेजी/ हिंदी
सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता (General Awareness)2550अंग्रेजी/ हिंदी
कुल100 प्रश्न200 अंक1 घंटा

टियर-2

विषयअधिकतम अंकपरीक्षा की भाषासमयावधि
प्रस्ताव (निबन्ध)/ पत्र लेखन100अंग्रेजी/ हिंदी1 घंटा

टियर-3

SSC CHSL Exam की टियर-3 परीक्षा में अभ्यर्थियों की कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड/ स्किल टेस्ट आदि परीक्षा आयोजित की जाती है।

SSC CHSL के लिए best books

यहाँ पर हम आपको SSC CHSL परीक्षा की तैयारी के लिए best books (अच्छी किताबें) बताने की कोशिश करेंगे। SSC CHSL के लिए best books निम्नलिखित हैं:

अंग्रेज़ी भाषा (English)

  • Word Power made Easy (Norman Lewis)
  • English is Easy (चेतनानंद सिंह)
  • Objective General English (S.P.Bakshi) (Arihant Publication)
  • High School English Grammar (Wren & Martin)
  • Quick Learning Objective General English (R.S.Aggarwal)

सामान्य बुद्धि (General Intelligence)

  • Verbal & Non-Verbal Reasoning (R.S.Aggarwal)
  • Analytical Reasoning (M.K.Pandey)

सामान्य गणित (Quantitative Aptitude)

  • Quantitative Aptitude (R.S.Aggarwal)
  • Magical Book on Quicker Maths (M.Tyra)
  • Advance Maths (Rakesh Yadav)
  • NCERT books (6th से 10th तक)

सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता (General Awareness)

  • मासिक प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका
  • मनोरमा ईयर बुक/ प्रतियोगिता दर्पण ईयर बुक
  • सामान्य ज्ञान (Lucent Publication)

SSC CHSL का syllabus

SSC CHSL exam का syllabus जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद लेख “कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा क्या है” पढ़ सकते हैं।

SSC CHSL की तैयारी के लिए अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • किसी भी अन्य परीक्षा की भांति ही एसएससी CHSL परीक्षा के लिए भी तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा के Syllabus को ध्यानपूर्ण तरीके से समझने की आवश्यकता है।
  • SSC CHSL के Syllabus को समझने के बाद परीक्षा के लिए बचे हुए समय के आधार पर एक Time- Table बनाइये।
  • उक्त Time- Table के आधार पर मेहनत से पढ़ाई कीजिये और सम्बंधित विषयों को समय पर पूरा करने की कोशिश करें।
  • सामान्य गणित (Quantitative Aptitude) और सामान्य बुद्धि (General Intelligence)/ रीज़निंग (Reasoning) विषयों की अधिक से अधिक लिख कर प्रैक्टिस करें। इस से आपकी सवालों को solve करने की स्पीड़ बढ़ेगी।
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness) विषय के दैनिक अखबारों और मासिक पत्रिकाओं से नोट्स बनाइये और उनको समय- समय पर दोहराएं।
  • आपकी तैयारी पूरी होने के बाद तय समय सीमा में SSC CHSL exam के पुराने पेपर या mock test solve करके अपनी तैयारी को जाँचे। और जहाँ पर कमी लगे उन विषयों पर अधिक ध्यान दें।
  • उपरोक्त परीक्षा के लिए अन्य कोचिंग संस्थान भी मौजूद हैं। यदि आपको आवश्यकता हो तो आप ऑनलाइन/ क्लासरूम कोचिंग भी ले सकते हैं।
  • चूँकि SSC CHSL परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट भी होता है अतः टाइपिंग सीखें और निरंतर अपनी टाइपिंग स्पीड़ बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें:

  1. IAS की तैयारी कैसे करें?
  2. SSC CGL की तैयारी कैसे करें?
  3. बैंक PO की तैयारी कैसे करें?

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको SSC CHSL Exam का pattern, syllabus , best books और अन्य महत्वपूर्ण बातों आदि के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि “SSC CHSL की तैयारी कैसे करें”। इस जानकारी का लाभ उठा कर आप उक्त परीक्षा की तैयारी करके इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकते हैं और किसी केंद्रीय मंत्रालय या विभाग में LDC या डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदों पर नियुक्त हो सकते हैं।

ये भी पढ़े: SSC CHSL के माध्यम से नियुक्ति देने वाले विभागों और पदों की विस्तृत जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!