toll plaza me job kaise paye

आपने सड़क यात्रा के दौरान कई राजमार्गों (Highways) पर टोल प्लाज़ा (Toll Plaza) या टोल बूथ (Toll Booth) देखे होंगे, जहाँ पर लगभग प्रत्येक वाहन से टोल टैक्स वसूला जाता है। सम्बंधित टोल टैक्स जमा होने के उपरांत टोल बैरियर खुल जाता है और सम्बंधित वाहन टोल बूथ को पार करके मार्ग पर आगे बढ़ जाते हैं। आज के युग में टोल बूथ पर फास्टैग के माध्यम से टोल टैक्स स्वयं वाहन मालिक के खाते से कट जाता है और टोल बैरियर खुल जाता है, परन्तु यदि किसी वाहन पर फास्टैग नहीं लगा होता है तो वाहन चालक को टोल बूथ कर्मचारी को नियमानुसार नकद टोल टैक्स जमा कराके टोल बूथ पार करना होता है।

यदि आपने सम्बंधित टोल बूथ पर ध्यान दिया होगा तो यह अवश्य देखा होगा कि प्रत्येक बूथ पर एक कर्मचारी बैठा होता है जो उस टोल बूथ का संचालन करता है। उस कर्मचारी को टोल टैक्स संग्राहक या टोल बूथ संचालक या Toll Booth Operator कहा जा सकता है। परन्तु किसी भी टोल प्लाज़ा पर टोल बूथ संचालकों के अलावा अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी भी काम करते हैं। अतः यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Toll Booth या Toll Plaza में जॉब कैसे पाएं तो इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि Toll Plaza में जॉब कैसे पाएं।

Toll Plaza में कौनसे कर्मचारी काम करते हैं

भारत में एक टोल प्लाज़ा में सर्वाधिक संख्या टोल बूथ संचालकों (Toll Booth Operator) या टोल टैक्स संग्राहकों की होती है। यदि किसी Toll Plaza में 10 टोल बूथ हैं तो उस टोल प्लाज़ा में न्यूनतम 20 टोल बूथ संचालक नौकरी करते होंगे, क्योंकि टोल प्लाज़ा 24 घंटे कार्य करता है और इसमें कर्मचारियों को दिन और रात की शिफ्टों में काम करना होता है। यदि किसी Toll Plaza पर सम्बंधित कंपनी का कार्यालय भी मौजूद है तो उस टोल प्लाज़ा में टोल मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड और अन्य कार्यालय कर्मचारी भी काम करते हैं।

अतः किसी भी टोल प्लाजा के स्थान और संरचना के आधार पर उसमें निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारी काम करते हैं:-

  • टोल मैनेजर
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर
  • कार्यालय स्टाफ (क्लर्क, अकाउंटेंट आदि)
  • कैशियर
  • टोल बूथ ऑपरेटर / टोल टैक्स संग्राहक
  • सिक्योरिटी गार्ड
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ; आदि।

टोल बूथ ऑपरेटर का क्या काम होता है

किसी भी टोल प्लाज़ा में टोल बूथ ऑपरेटर मुख्यतः निम्नलिखित काम करते हैं:-

  • टोल टैक्स संग्रह
  • सुचारू और कुशल यातायात प्रवाहन
  • टोल बैरियर का कुशल संचालन
  • टोल प्रक्रिया से अनजान वाहन चालक को सम्बंधित सहायता / जानकारी प्रदान करना; आदि।

टोल प्लाज़ा में जॉब पाने की क्या योग्यता है

भारत में मुख्यतः निम्नलिखित 2 प्रकार की टोल कंपनियां मौजूद हैं:-

  • NHAI के रूप में सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU)
  • विभिन्न प्राइवेट कंपनियां

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में मैनेजर आदि पदों के लिए मुख्यतः GATE परीक्षा के माध्यम से सिविल इंजीनियरिंग में B.Tech डिग्री धारक या MBA डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चूँकि NHAI भारत सरकार की उपक्रम कंपनी है, अतः इसमें सरकारी मानकों के आधार पर जॉब दी जाती है। परन्तु प्राइवेट कंपनियों के Toll बूथों/ कार्यालयों में नियुक्ति की योग्यता सम्बंधित कंपनी के मानकों के आधार पर तय की जाती है।

चूँकि किसी भी टोल प्लाज़ा पर सर्वाधिक स्टाफ की नियुक्ति टोल बूथ ऑपरेटर / टोल टैक्स संग्राहक के पद पर की जाती है, अतः आप टोल बूथ ऑपरेटर की योग्यता अवश्य जानना चाहेंगे। भारत की विभिन्न टोल प्लाज़ा कंपनियों में टोल बूथ ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं होती है, परन्तु अभ्यर्थी को पढ़ना-लिखना आना चाहिए और कंप्यूटर का मूलभूत ज्ञान अवश्य होना चाहिए। कुछ टोल प्लाज़ा कंपनियां टोल बूथ ऑपरेटर के पद के लिए कंप्यूटर ज्ञान के साथ-साथ आठवीं या दसवीं कक्षा की अनिवार्यता रख सकती हैं। यहाँ पर यह बताना भी आवश्यक है कि कई कंपनियों में टोल बूथ कर्मचारियों / ऑपरेटरों की नियुक्ति सीधा कंपनी ना करके बाहरी ठेके के माध्यम से कर सकती हैं।

Toll Plaza में जॉब कैसे पाएं

टोल प्लाज़ा में जॉब ढूंढने के लिए आप निम्नलिखित वेबसाइटों की सहायता ले सकते हैं:-

  • naukri.com
  • in.indeed.com
  • quickr.com
  • in.linkedin.com
  • shine.com; आदि।

उपरोक्त वेबसाइटों पर भारत में उपलब्ध विभिन्न प्राइवेट नौकरियां समय-समय पर विज्ञापित होती रहती हैं। अतः आप उपरोक्त वेबसाइटों के माध्यम से भारत में मौजूद विभिन्न टोल बूथ कर्मचारियों की नौकरी के विज्ञापन के विरुद्ध अपनी योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

परन्तु यह ध्यान रहे कि टोल बूथ कर्मचारी के रूप में नौकरी के लिए आवेदन आप तभी करें यदि आप दिन और रात दोनों शिफ्टों में कार्य करने के लिए तैयार हैं।

टोल बूथ ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है

भारत में विभिन्न टोल बूथों पर सम्बंधित कंपनी के आधार पर भिन्न-भिन्न सैलरी दी जाती है। परन्तु यदि औसत वेतन की बात की जाए तो एक टोल बूथ ऑपरेटर का शुरुआती मासिक वेतन लगभग 10 हजार रूपये से लेकर 11 हजार रूपये तक हो सकता है।

यह भी पढ़ें:
(1). कॉल सेंटर क्या होता है और कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाएं?
(2). बीमा एजेंट कैसे बनें?

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको Toll Plaza में जॉब पाने से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां दी हैं, जैसे कि Toll Plaza में कौनसे कर्मचारी काम करते हैं, टोल बूथ ऑपरेटर का क्या काम होता है, टोल प्लाज़ा में जॉब पाने की योग्यता/ प्रक्रिया क्या है, टोल बूथ ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है, आदि। अतः यदि आप दिन और रात की शिफ्टों में कार्य करने के लिए तैयार हैं और Toll Plaza में जॉब करना चाहते हैं तो आप उपरोक्त लिखित जानकारी का लाभ उठा कर Toll Plaza में जॉब पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

167 thoughts on “टोल प्लाज़ा (Toll Plaza) में नौकरी (Job) कैसे पाएं?”
          1. हेलो सर मे टोल प्लजा मे काम करना चाहता हूं सर टोल प्लजा जॉइन सर 3 साल काम किया है टोल प्लजा बूथ ऑपरेट है सर कांटेक्ट नंबर 6261454563
            जिला सागर
            तह : रहली
            थाना: गढ़ाकोटा

        1. हेलो सर जी टोल टैक्स में जॉब करना है माय नेम चिंतामणि लोधी मैक्रो जिओ ट्यून एमपी सागर से तहसील केसली जिला सागर कांटेक्ट नंबर 810 32244 67 थैंक यू कॉल मी सर

          1. Mera naam Sanjay Yadav Azamgarh jile ke Rahane Wale Hain Uttar Pradesh driving ke liye jagah Khali ho to licence 10 sal highway mera mobile number 9616 555 954 kisi jile ke liye taiyar hai

      1. Sir muje toll plaza me job chye milege kya mere name mukesh singh
        10th class pass hu
        My number 8905183277
        plzz call me sir
        Thankyou sir

      1. I want jop toll plaza in golaghat Rangajan
        My contact number
        9360223605
        Email post
        Village no 1ultajan
        Local boy

      1. मध्प्रदेश के रायसेन जिले में टोल प्लाजा चालू हो रहा हैं क्या मुझे बाह पर जॉब मिलसकती है 10th pas hi

      1. हेलो सर मैं टोल प्लाजा पर काम करना चाहता हूं मेरा एजुकेशन है 10th पास मैं ड्राइवरी कर सकता हूं

    1. अजीत कुमार तहसील बिधूना जिला औरैया ड्राइवर की जगह हो तो मुझे सेलेक्ट कर लो लाइसेंस हैवी 6 साल पुरानी मोबाइल नंबर 97 20 39 5365

    1. My name Raghav Dubey
      Qualification.. b.s.c complete
      Computer course.. hardware . software. Networking complete
      Phone no.. 7248220453

  1. Farid khan /hanif khan
    V/p Rakhi T.samdari Dis . Barmer Raj 344043
    Mujhe nokari chahiye please sar ho to batana ya call karna 7665413071
    Farid

  2. हम टोल टैक्स की नौकरी करना चाहते हैं जो कि हमारे गांव के बगल में ही atrilaraja में नया टोल टैक्स शुरू किया गया है जिसमें माननीय मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उद्घाटन किया गया है हम उस में जॉब करना चाहते हैं

    1. Toll टोल प्लाजा में जॉब करने के लिए पढ़ना माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि मुझे जॉब चाहिए मुझे जॉब नहीं मिल रहा है तो मैं क्या कर सकता हूं टोल प्लाजा पर भी जॉब मुझे मिलना चाहिए

    2. Toll टोल प्लाजा में जॉब करने के लिए पढ़ना माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि मुझे जॉब चाहिए मुझे जॉब नहीं मिल रहा है तो मैं क्या कर सकता हूं टोल प्लाजा पर भी जॉब मुझे मिलना चाहिए मेरा गांव के बगल में झंझारपुर में टोल प्लाजा है उसमें मुझे जॉब चाहिए कृपया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यही गुजारिश है कि कोई भी जॉब बिहार के अंदर मुझे चाहिए झंझारपुर मेरा घर है

  3. Toll टोल प्लाजा में जॉब करने के लिए पढ़ना माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि मुझे जॉब चाहिए मुझे जॉब नहीं मिल रहा है तो मैं क्या कर सकता हूं टोल प्लाजा पर भी जॉब मुझे मिलना चाहिए मेरा गांव के बगल में झंझारपुर में टोल प्लाजा है उसमें मुझे जॉब चाहिए कृपया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यही गुजारिश है कि कोई भी जॉब बिहार के अंदर मुझे चाहिए झंझारपुर मेरा घर है

  4. mere ko job nahin mil rahi hai main bahut pareshan Hun to main Shri pradhanmantri ji se nivedan karta Hun ki Mera bhi job toll plaza per lagai jaaye 202137 mo 9027143268

  5. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में टोल प्लाजा चालू होने बाला हे मुझे बहा काम मिल सकता हे

    1. हमे टोल प्लाजा में जॉब चाहिए कृपया हमे नोकरी देने की कृपा करे

  6. Sir Mai abhi to aroli toll plaza par tc ka kam karta hu lekin yha par company khatm ho gya hai isliy mughe toll ki jarurat hai sir kripa mughe koi toll par job Dene ki kripa kare aapka toll vishwasniiya collector Anshu Kumar

  7. सर मैं अभी aroli toll plaza rajasthan पर tc का काम करता हु पर ये company खत्म होने वाला है इसलिए हमको job ki जरूरत है कृपया मुझे जल्द से जल्द कोई नौकरी देने का कृपा करें आपका विश्वसनीय कॉल कलेक्टर मनीष कुमार धन्यवाद 🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!