नर्सिंग एक ऐसा कैरियर विकल्प है जिसके माध्यम से आप मानवता और उसकी भलाई के लिए कार्य कर सकते हैं। एक नर्स सदैव ही किसी बीमार और ज़रूरतमंद व्यक्ति की चिकित्सा देख-रेख के लिए तत्पर रहती है और अपने सम्पूर्ण कैरियर में इसी कार्य में व्यस्त रहती है। नर्सिंग कैरियर और अधिकतर नर्सिंग कोर्स महिला और पुरुष दोनों के लिए होते हैं। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि नर्स का कोर्स कैसे करें और नर्स कैसे बनें तो इस से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि नर्स कैसे बनें।
Table of Contents
नर्स बनने के लिए विभिन्न कोर्स
यदि आप Physics, Chemistry और Biology विषयों में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तो आप नर्स बनने के लिए भारत में मौजूद नर्सिंग के विभिन्न कोर्स विकल्पों में से किसी भी कोर्स को चुन सकते हैं। भारत में मौजूद विभिन्न नर्सिंग कोर्स, उनकी अवधि और उनमें प्रवेश पाने के लिए योग्यता आदि इस प्रकार हैं:
कोर्स | न्यूनतम शैक्षिक योग्यता | कोर्स की अवधि |
ANM (स्नातक डिप्लोमा कोर्स) | भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय (आर्ट्स या साइंस) से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण (कई संस्थानों/ राज्यों में केवल साइंस (मेड़िकल) विषयों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र ही आवेदन कर सकते हैं) | 2 वर्ष |
GNM (स्नातक डिप्लोमा कोर्स) | Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Biology (जीव विज्ञान) विषयों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण; या ANM कोर्स में उत्तीर्ण | 3/ 3.5 वर्ष |
B.Sc. (नर्सिंग) (ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स) | Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Biology (जीव विज्ञान) विषयों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण | 4 वर्ष |
M.Sc. (नर्सिंग) (पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स) | B.Sc. (नर्सिंग) | 2 वर्ष |
- उपरोक्त लिखित न्यूनतम शैक्षिक योग्यताओं में विभिन्न राज्य/ संस्थान कुछ न्यूनतम प्राप्तांकों की शर्त भी रख सकते हैं जो अधिकतर राज्यों/ संस्थानों में 50% और कुछ राज्यों में 45% है।
- उपरोक्त लिखित कोर्सों की फीस सम्बंधित राज्य या कॉलेज के अनुसार 25 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक हो सकती है।
- जहाँ तक फीस का प्रश्न है तो सभी कोर्सों की तरह सरकारी कॉलेजों में फीस कम होती है और प्राइवेट कॉलेजों में अधिक होती है।
- अतः किसी भी कॉलेज में उपरोक्त में से किसी भी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेने से पहले फीस सहित सम्बंधित कॉलेज के अन्य सभी नियम और शर्तों को जांच लेना चाहिए।
नर्सिंग कोर्स में प्रवेश कैसे पाएं
- उपरोक्त लिखित कोर्सों में प्रवेश देने के लिए सम्बंधित राज्य/ मेड़िकल यूनिवर्सिटी/ कॉलेजों आदि द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
- इन प्रवेश परीक्षाओं में अधिकतर 11वीं और 12वीं कक्षा के स्तर के Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Biology (जीव विज्ञान) विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- अधिकतर राज्यों में B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स में प्रवेश देने हेतू आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में 4 विकल्पों वाले बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।
- 2 वर्षीय ANM कोर्स में प्रवेश मेरिट या प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जा सकता है।
- यदि आप नर्स बनना चाहते हैं तो उपरोक्त तीनों स्नातक डिग्री/ डिप्लोमा कोर्सों में से B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स सर्वश्रेष्ठ है। क्योंकि अधिकतर नियोक्ता नर्स के पद पर नियुक्ति देने के लिए ANM और GNM कोर्स से अधिक B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स को प्राथमिकता देते हैं।
- B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स करने का लाभ यह भी है कि आप एक स्नातक हो जाते हैं जिसके बाद आप नर्सिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं या आपके समक्ष किसी भी स्नातक डिग्री की योग्यता वाली अन्य नौकरियों का विकल्प भी खुल जाता है।
- AIIMS, CMC, AFMC, JIPMER आदि जाने- माने मेड़िकल संस्थानों में B.Sc. (नर्सिंग) कोर्स में प्रवेश हेतू राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
- अतः आप B.Sc. (नर्सिंग) सहित अन्य नर्सिंग कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए किसी भी राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नर्सिंग कोर्स के लिए मुख्य संस्थान
B.Sc. (नर्सिंग)/ M.Sc. (नर्सिंग)/ पोस्ट बेसिक नर्सिंग/ अन्य नर्सिंग कोर्सों के लिए भारत के कुछ प्रमुख संस्थान निम्नलिखित हैं:
- AIIMS, नई दिल्ली
- CMC, वेल्लोर
- JIPMER, पुडुचेरी
- AFMC, पुणे
- किंग जॉर्ज मेड़िकल कॉलेज, लखनऊ
- PGIMS, चंडीगढ़; आदि।
उपरोक्त संस्थानों के अलावा विभिन्न नर्सिंग कोर्स भारत के लगभग सभी प्रमुख मेड़िकल संस्थानों में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े: (1). NEET क्या है ? ; (2). डॉक्टर कैसे बनें (Doctor kaise bane)
नर्सिंग कोर्स के बाद नौकरी के विकल्प
उपरोक्त लिखित कोई भी कोर्स करने के बाद और किसी भी राज्य में नर्सिंग कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया (NCI) में रजिस्टर्ड नर्स के रूप में पंजीकृत होने के बाद आप भारत में नर्सों के लिए मौजूद निम्नलिखित नौकरियों के विकल्प चुन सकते हैं:
- सरकारी/ प्राइवेट हस्पतालों में नर्स/ स्टाफ नर्स
- नर्सिंग होम में नर्स
- फैक्टरियों/ स्कूल/ कॉलेज/ कार्यालयों आदि में नर्स
- विभिन्न आरोग्य संस्थानों में नर्स
- किसी क्लिनिक में नर्स
- वृद्धाश्रमों/ अनाथाश्रमों में नर्स; आदि।
विश्व भर में नर्सों की भारी मांग को देखते हुए उपरोक्त लिखित विकल्पों के अलावा नर्सिंग को अपना कैरियर चुनने वाले अभ्यर्थियों के पास अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाड़ा, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड आदि जैसे देशों में जा कर नौकरी करने का विकल्प भी हर समय उपलब्ध रहता है। यदि आप नर्सिंग में भारत के किसी अच्छे संस्थान से ग्रेजुएट हैं और आप अंग्रेजी भाषा की भी जानकारी रखते हैं तो विदेश जा कर नौकरी करने का विकल्प आपके लिए सदैव खुला रहेगा।
उपरोक्त कैरियर/ नौकरी विकल्पों के अलावा यदि आपकी रुचि पढ़ाने में या टीचर (शिक्षक) बनने में है तो आप M.Sc. (नर्सिंग) डिग्री प्राप्त करके किसी नर्सिंग संस्थान में शिक्षण कार्य भी कर सकते हैं।
नर्स की सैलरी (salary)
यदि आप भारत में केंद्रीय या किसी राज्य सरकार के अधीन हस्पताल में नर्स के तौर पर नियुक्त होते हैं तो आपको सातवें वेतन आयोग के मानकों के अनुसार शुरुआती बेसिक वेतन 44900/- रूपये + सभी देय भत्तों के रूप में सैलरी मिलेगी। परन्तु यदि आप किसी प्राइवेट या निजी नौकरी के लिए नियुक्त होते हैं तो आपकी सैलरी आपकी शैक्षिक योग्यता, अनुभव और नियोक्ता के नियम और शर्तों पर निर्भर करती है।
ये भी पढ़ें: फार्मेसिस्ट (Pharmacist) कैसे बनें ?
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने आपको नर्स का कोर्स कैसे करें, नर्स कैसे बनें, विभिन्न नर्सिंग कोर्स और उनमें प्रवेश के माध्यम, नर्सों के लिए विभिन्न नौकरी के विकल्प और नर्स की सैलरी आदि के बारे में अधिकतर जानकारी देने का प्रयास किया है। यदि आप भी नर्स बनने की इच्छा रखते हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि आप उपरोक्त जानकारी के आधार पर नर्सिंग का कोर्स करके नर्स बनने की अपनी इच्छा पूरी कर सकेंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1 : ANM की full form क्या होती है?
उत्तर: ANM की full form होती है- Auxiliary Nurse Midwife.
प्रश्न 2 : GNM की full form क्या होती है?
उत्तर: GNM की full form क्या होती है- General Nursing and Midwifery.
प्रश्न 3 : भारत में नर्स का कोर्स कैसे करें?
उत्तर: भारत में 12वीं कक्षा के बाद ANM और GNM डिप्लोमा कोर्स या B.Sc. (नर्सिंग) डिग्री कोर्स करने का विकल्प मौजूद हैं। B.Sc. (नर्सिंग) और GNM कोर्स करने के लिए छात्र Physics, Chemistry और Biology विषय सहित न्यूनतम 50/ 45% अंकों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उसके बाद सम्बंधित राष्ट्रीय/ राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। इन कोर्सों के बाद नर्सिंग में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र M.Sc. (नर्सिंग) या पोस्ट-बेसिक नर्सिंग कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।