प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे– भारत में प्रत्येक छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहता है या बिज़नेस का कोई अच्छा विकल्प खोजना चाहता है। कोई भी बिज़नेस करने के लिए तो किसी विशिष्ट पढ़ाई की आवश्यकता नहीं होती है और कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी या अनुभव के आधार पर कोई भी नया बिज़नेस शुरू कर सकता है। परन्तु भारत में नौकरी पाने के लिए अधिकतर किसी विशिष्ट पढ़ाई की आवश्यकता होती है और यह प्रत्येक नौकरी प्रदाताओं पर निर्भर करता है कि वह किस पद के लिए किस योग्यता की मांग करते हैं। भारत में ही नहीं विश्व भर में नियोक्ता के आधार पर विभाजित किया जाए तो दो प्रकार के नियोक्ता समय-समय पर नौकरी देने के लिए विज्ञप्ति निकालते रहते हैं और वह नियोक्ता हैं- सरकार या कोई निजी कंपनी/ फर्म आदि। किसी भी केंद्र या राज्य सरकार द्वारा विज्ञापित की गयी नौकरी को सरकारी नौकरी कहा जाता है और किसी भी प्राइवेट या निजी नियोक्ता द्वारा विज्ञापित की गयी किसी भी नौकरी को प्राइवेट नौकरी कहा जाता है। यहाँ पर इस लेख में हम आपको भारत में प्राइवेट जॉब/ नौकरी ढूंढ़ने के माध्यम और तरीकों के बारे में बताएंगे। यदि आप यह भी जानना चाहते हैं कि भारत में सरकारी नौकरी कैसे पाएं तो आप हमारा लेख “सरकारी नौकरी कैसे पाएं” पढ़ सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे।
Table of Contents
प्राइवेट जॉब कहाँ ढूंढे
आप भारत में मौजूद अनेकों जॉब सर्च वेबसाइटों के माध्यम से प्राइवेट जॉब ढूंढ़ सकते हैं। उन जॉब सर्च वेबसाइटों में से मुख्य वेबसाइट निम्नलिखित हैं:
- naukri.com
- in.indeed.com
- monsterindia.com
- fresherslive.com
- freshersworld.com
- timesjobs.com
- shine.com
- naukrihub.com
उपरोक्त वेबसाइटों के अलावा आप निम्नलिखित माध्यमों से भी भारत में उपलब्ध अनेकों प्राइवेट नौकरियों को ढूंढ सकते हैं:
- भारत के लगभग प्रत्येक बड़े शहर में मौजूद कैरियर कंसल्टेंट्स या प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से।
- अखबार या समाचार-पत्रों के माध्यम से।
- फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों पर बने हुए जॉब ग्रुपों के माध्यम से।
- किसी भी जानी-मानी कंपनी की निजी वेबसाइट के “Career”, “Current Openings” या “Jobs” आदि लिंक पर जा कर।
- किसी भी बड़ी या जानी-मानी कंपनी की निजी वेबसाइट के “Contact Us” लिंक में मौजूद ई-मेल id पर सीधे अपना बायो-डाटा मेल करके भी आप प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- यदि आप किसी ऐसे कॉलेज के छात्र हैं जहां पर कैंपस प्लेसमेंट के लिए कुछ कंपनियां आती हैं तो आप कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से भी प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं।
प्राइवेट जॉब के लिए आवेदन कैसे करें
आप अपनी शैक्षिक और अन्य योग्यताओं के आधार पर उपरोक्त माध्यमों से अपने लिए उचित नौकरी ढूंढ़ने के बाद आप निम्नलिखित तरीके से आवेदन कर सकते हैं:
- अपना एक अच्छा सा Resume / बायो-डाटा बनाइये।
- उसके बाद आवेदन प्रक्रिया में बताये गए ई-मेल या अन्य माध्यम से अपना बायो-डाटा सम्बंधित नियोक्ता को भेजिए।
- यदि सम्बंधित नियोक्ता कंपनी को आपका बायो-डाटा पसंद आता है तो वह आपको ई-मेल या फ़ोन के माध्यम से लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के लिए बुलाएंगे।
- अधिकतर प्राइवेट कंपनियां नौकरी देने के लिए सीधे इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन आदि का ही आयोजन करती हैं। प्राइवेट बैंकों आदि के अलावा कुछ ही प्राइवेट नियोक्ता कंपनियां नौकरी देने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करती हैं, अन्यथा मात्र इंटरव्यू के आधार पर ही आप प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं।
- इन प्रक्रियाओं के अलावा कुछ जॉब सर्च वेबसाइटों पर आप अपना जॉब प्रोफाइल या बायो-डाटा / रिज्यूमे भी बना सकते हैं जिसके माध्यम से नियोक्ता कंपनियां आपका प्रोफाइल पसंद आने पर आपको स्वयं इंटरव्यू या नौकरी के लिए संपर्क कर सकती हैं।
प्राइवेट जॉब पाने का क्रम-वार तरीका
- किसी जॉब सर्च वेबसाइट या ऊपर लिखित अन्य किसी माध्यम से अपने लिए उचित नौकरी ढूंढिए।
- उसमे लिखित माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन कीजिये या किसी जॉब सर्च वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल/ बायो-डाटा बनाइये।
- आवेदन करने के बाद इंटरव्यू कॉल की प्रतीक्षा कीजिये।
- आवेदन करने के साथ-साथ ही अपने बायो-डाटा और नौकरी के क्षेत्र के आधार पर इंटरव्यू की तैयारी कीजिये।
- इंटरव्यू की तैयारी करने से सम्बंधित सभी जानकारियों के लिए आप हमारा लेख “इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे” पढ़ सकते हैं।
- अपनी नौकरी पाने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए आप एक साथ कई नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्राइवेट जॉब के विभिन्न क्षेत्र एवं विकल्प
भारत में आप निम्नलिखित क्षेत्रों में प्राइवेट नौकरी प्राप्त कर सकते हैं:
- प्राइवेट बैंक (मैनेजर, क्लर्क, MTS आदि)
- उत्पादन कंपनियां / फैक्ट्री (वर्कर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मैनेजर आदि)
- वित्तीय कंपनियां
- सॉफ्टवेयर कंपनियां (मैनेजर, इंजीनियर आदि)
- सेवा प्रदाता कंपनियां
- न्यूज़ चैनल/ मैगज़ीन/ समाचार-पत्र (पत्रकार, लेखक, संपादक आदि)
- बी.पी.ओ. / कॉल सेंटर / कस्टमर केयर सेंटर
- प्राइवेट शिक्षण संस्थान (यूनिवर्सिटी / कॉलेज / स्कूल)
- निजी कोचिंग संस्थान
- ई- कॉमर्स कंपनियां (मैनेजर, डिलीवरी बॉय आदि)
- प्राइवेट हस्पताल (डॉक्टर, नर्स आदि)
- शेयर मार्केट (शेयर ब्रोकर आदि)
- विमानन कम्पनियां (पायलट, एयर-होस्टेस, मैनेजर आदि)
- एयरपोर्ट (ग्राउंड स्टाफ, मैनेजर आदि)
- मर्चेंट नेवी (इंजीनियर, डेक ऑफिसर, शेफ, जी.पी.रेटिंग आदि)
- कानूनी एवं विधि संस्थाएं (वकील); आदि
यह भी पढ़ें: (1). ग्रेजुएशन के बाद क्या करें ? ; (2). Google में Job कैसे पाएं ?
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने आपको भारत में प्राइवेट जॉब ढूंढने और पाने के माध्यम, विकल्प और तरीकों के बारे में बताया। अतः इस लेख को पढ़ने के बाद आपको जानकारी हो गयी होगी कि भारत में प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता के अनुसार भारत में मौजूद अनेकों प्राइवेट नौकरियों के लिए आवेदन करके एक अच्छी प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट shikshavyavsay.com पर भारत में मौजूद शिक्षा, व्यवसाय और रोज़गार के विभिन्न विकल्पों के बारे में जान सकते हैं।
deeptikushwah2580369@gmail.com address Makan number 154 bhopathpu thana anupshahar tehsil device Bulandshahar
Sahr Pan cad danlowad Karnahi
deeptikushwah2580369@gmail.com address Makan number is bhopathpu thana anupshahar tehsil device Bulandshahar
Deepti kushwah deeptikushwah2580369@gmail.com address Makan number 154 bhopathpu thana anupshahar tehsil device Bulandshahar
Muje manavder city me bank me job chaye
Muj bhi karne hai ye job