12th me top kaise kare

यदि आप 12th कक्षा के छात्र हैं और यह जानना चाहते हैं कि 12th में top कैसे करें और 12th में टॉप करने के लिए कैसे पढ़ें, तो यहाँ पर हम आपको 12th में top करने की 10 टिप्स देने वाले हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको 12th में top करने का तरीका समझाएंगे जिसको आप अपनी दिनचर्या में अपना कर 12th के topper छात्रों में शामिल हो सकते हैं। अतः आइये जानते हैं कि 12th में top कैसे करें।

सभी विषयों के Syllabus को ध्यानपूर्वक समझें

किसी भी कक्षा में टॉप करने के लिए सर्वप्रथम आपको आपके सभी विषयों के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम (Syllabus) और उनकी सर्वश्रेष्ठ किताबें समझनी होंगी। सम्पूर्ण पाठ्यक्रम समझने से यहाँ यह तात्पर्य है कि आपको समझना होगा कि आपके विषयों का कोर्स क्या है और उस कोर्स को समझने के लिए सर्वश्रेष्ठ किताबें कौनसी हैं। यह जानने के बाद उन किताबों को खरीदिये या एकत्रित कीजिये। ऐसा करते ही आप मान सकते हैं कि आपने 12th में टॉप करने के लिए अपना पहला कदम उठा लिया है।

पढ़ाई कब से शुरू करें

यह सवाल अमूमन सभी छात्रों के मन में होता है कि 12th में टॉपर छात्रों में अपना नाम शामिल कराने के लिए पढ़ाई कब से शुरू करें। इसका एकदम सीधा सा जवाब है – आज से। आप जब भी इस लेख को पढ़ रहे हैं या जिस दिन भी आपने 12th में टॉप करने की ठान ली है आपको उसी दिन से गंभीरता के साथ पढ़ाई शुरू कर देनी है, और वह दिन आज का ही है।

एक उचित टाइम-टेबल बनायें

12th में टॉप करने की टिप्स में तीसरी टिप है कि आपको आपकी 12th कक्षा के एक साल में से बचे हुए समय को ध्यान में रखते हुए और आपकी अब तक की हुई तैयारी को ध्यान में रखते हुए एक उचित टाइम-टेबल के हिसाब से पढ़ाई करनी है, जिस से आप समय रहते अपने सभी विषयों की तैयारी पूरी कर सकें। आपको अपना टाइम-टेबल इस हिसाब से बनाना चाहिए कि आपकी तैयारी पूरी होने के बाद आपके पास सभी विषयों के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को कम से कम एक बार पूर्णतया दोहराने और उनके सैंपल पेपर, टेस्ट पेपर आदि solve करने का समय बच जाए।

खुद को हराने का प्रयास करें

यहाँ पर खुद को हराने का तात्पर्य इस बात से है कि आप ऊपर लिखित अपने टाइम-टेबल को समय से पहले पूरा करने की कोशिश करें। अर्थात मान लीजिये कि आपने किसी विषय या किसी टॉपिक को अच्छे से समझ कर पूरा करने की समय सीमा 10 दिन तय की है तो यदि आप उस विषय या सम्बंधित टॉपिक को 8 या 9 दिन में पूरा कर लेते हैं तो आप बचे हुए समय का सदुपयोग किसी अन्य टॉपिक में या आराम करने में कर सकते हैं। परन्तु यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप स्वयं से जीतने के चक्कर में टॉपिक को बीच में ही ना छोड़ दें। यदि आप सच में टॉपर बनने की इच्छा रखते हैं तो आपको अपने सभी विषयों के सभी टॉपिकों पर बराबर ध्यान देना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका कोई भी टॉपिक छूट ना जाए।

अपनी कमियों को पहचानें और उन पर काम करें

12th में टॉप करने की तैयारी के 1 वर्षीय सफ़र में आपको बार- बार वह टॉपिक पहचानने हैं जो आप ठीक से तैयार नहीं कर पाए हैं या जो आपको कठिन लगते हैं। उन टॉपिकों पर आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अतः उनको बार-बार समझिये और उनकी लिखित प्रैक्टिस कीजिये। 12th में टॉप करने का यह विशिष्ट सूत्र है कि आप सभी विषयों के सभी टॉपिकों को अच्छे से एवं समान रूप से तैयार कीजिये।

पुराने पेपर एवं सैंपल पेपर हल करें

जब आप अपने सभी विषयों के सभी टॉपिकों को एक बार पूर्णतया तैयार कर लेंगे और उनको एक बार दोहरा भी लेंगे तो उसके बाद 12th के सभी विषयों के पुराने पेपर और उनके सैंपल पेपर हल करके अपनी तैयारी का आंकलन करने का नंबर आता है। ध्यान रहे कि यह आपको घर पर ही बोर्ड परीक्षाओं के माहौल में ही करना है, अर्थात आप एकांत में बैठकर तय समय सीमा में अपना एक पेपर पूरा करने का प्रयास करें। ऐसा करने से ही आप अपनी तैयारी का उचित आंकलन कर पाएंगे। यहाँ पर भी आपको अपनी कमियां पहचानते हुए उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

सदैव सकारात्मक रहें

प्रत्येक व्यक्ति को सकारात्मकता एक विशेष ऊर्जा प्रदान करती है। किसी भी व्यक्ति को किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए एक सकरात्मक दृष्टिकोण रखना अति आवश्यक होता है। आपको भी अपने क्षेत्र (12th कक्षा की पढ़ाई) में सदैव सकारात्मकता बनाये रखने की आवश्यकता है। अतः सदैव सकारात्मक रहें कि आप अपनी तैयारी एक उचित दिशा में ले जा रहे हैं और एक सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई करते रहें। मात्र ऐसा सोचने से ही आपके अंदर एक सकारत्मक ऊर्जा का विकास होगा और आप शांत मन से अपनी तैयारी आगे बढ़ा सकेंगे।

अपने स्वास्थ्य और खेल-कूद/ मनोरंजन का भी ध्यान रखें

यह कहावत एकदम सही है कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मन और स्वस्थ दिमाग वास करता है। अतः आप 12th में टॉप करने की धुन में दिन-रात केवल पढाई में ही ना लगे रहें अपितु अपनी सेहत का भी उचित ध्यान रखें। अतः आप पढ़ाई के साथ-साथ अपने मनोरंजन, खेल-कूद एवं आराम करने के लिए भी उचित समय निकालें। स्वस्थ रहने के लिए आपको प्रतिदिन अपनी नींद पूरी करनी भी अति आवश्यक है।

बोर्ड परीक्षाएं कैसे दें

पूरा साल मेहनत से पढ़ाई करने के बाद अंत में बारी आती है बोर्ड परीक्षाओं की। आपकी पूरे साल की गयी मेहनत का आंकलन आपकी 5 बोर्ड परीक्षाओं के 15 घंटे में कर लिया जाता है। अतः वह 15 घंटे आपकी पूरे साल की मेहनत के बराबर ही महत्त्वपूर्ण हैं। इसलिए बोर्ड परीक्षाओं को लिखना भी एक कला है और उस कला में निपुणता हासिल करके आप अपनी उतनी ही तैयारी में कुछ अंक बढ़ाने में कामयाब हो सकते हैं। अतः आपको बोर्ड परीक्षाओं में निम्नलिखित बातों का ध्यान भी रखना चाहिए:

  • अपनी सभी परीक्षाओं में सभी प्रश्नों को हल कीजिये।
  • उत्तर पुस्तिका में अधिक काट-पीट ना करें।
  • अपनी लिखावट को साफ़ रखिये।
  • परीक्षा पूर्ण होने पर अपनी उत्तर पुस्तिका दोबारा जांचे।
  • समय से पहले परीक्षा केंद्र को ना छोड़ें।

अन्य टिप्स

यदि आप 12th में top करने के लिए गंभीर हैं तो उपरोक्त बातों के अलावा आपको निम्नलिखित बातों का भी ध्यान रखना होगा:

  • मोबाइल फ़ोन और सोशल मीडिया से दूर रहें।
  • यदि आवश्यक ना हो तो किसी समारोह या पार्टियों आदि में ना जाएं।
  • अच्छा भोजन करें और अपनी नींद में कटौती ना करें; आदि।

यह भी पढ़ें: (1). ग्रेजुएशन के बाद क्या करें ? ; (2). 12th के बाद क्या करें (कौनसा कोर्स/ Job करें)? ; (3). 12th साइंस के बाद टॉप 10 कोर्स विकल्प ; (4). 12th के बाद आर्मी में डॉक्टर कैसे बनें?

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको “12th में top कैसे करें” से सम्बंधित 10 tips दी हैं। यदि आप इन टिप्स का गंभीरता से पालन करेंगे तो अवश्य ही आपका नाम 12th के टॉपर छात्रों में शामिल हो सकता है। यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि 12th में टॉप करने का अर्थ यह नहीं है कि आप अपने पूरे शिक्षा बोर्ड को टॉप करेंगे तो ही आप 12th के topper कहलायेंगे। पूरे शिक्षा बोर्ड का topper तो मात्र एक ही छात्र होता है, परन्तु यदि आपने अपनी अपेक्षाओं और अपने लक्ष्य से अधिक अंक प्राप्त कर लिए तो भी आप एक टॉपर ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!